अजय कैलास यादव की फ़िल्म “ओये भूतनी के” रिलीज़ के लिए तैयार

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में जानेंगे निर्देशक अजय कैलाश यादव की आनेवाली फ़िल्म ओये भूतनी के बारे में। ये फ़िल्म अपने आप में एक अलग तरह की फ़िल्म हैं। आइये जानते हैं इस फ़िल्म के बारे में।

अजय यादव की फ़िल्म  रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं इसकी जानकारी ख़ुद फ़िल्म के निर्देशक अजय यादव ने दिया हैं। बहुत ही जल्द म्यूजिक रिलीज़ हो सकता हैं ।

निर्देशक और निर्माता

फ़िल्म की कहानी

वही अगर हम फ़िल्म कहानी की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं जसमें नकली भूत भगाने वाली एक तिकड़ी हैं इसमें एक यूट्यूब चैनल के मालिक गुंडो और भूत के बीच में फंस जाता हैं और ख़ुद को बचाने की कोशिश करता हैं जिसमें आपको भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज़ मिलेगा।

इसपर बात करते हुए डायरेक्टर अजय यादव ने कहा कि ये फ़िल्म अपने आप में बिल्कुल अलग तरह की हैं जिसमें आपको हर वो चीज़ देखने को मिलेगा जो एक फ़िल्म को सफ़ल बनाने के लिए ज़रूरत होती हैं।

अजय कैलास यादव से ख़ास बातचीत

उन्होंने आगे कहा कि आजकल ज़्यादातर फिल्में या तो सिक़्क़व्ल होता हैं या फ़िर साउथ या हॉलीवुड फिल्मों को रीमेक किया जाता हैं वही ये फ़िल्म आपको अलग तरह का एहसास कराएगी।

आज स्त्री 2 क्यों इतनी हिट हुई हैं क्योंकि ये एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं जिसमें पब्लिक को कुछ नया देखने को मिला जिसके कारण आज इस फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पे तहलका मचा रखा हैं।

फ़िल्म के मुख्य कास्ट

इस फ़िल्म के कास्ट की बात करें तो इसमें मिमोह चक्रवर्ती, निकिता शर्मा,आदित्य कुमार, जितेंद्र यादव, डायना खान, अमित सिन्हा और बृजेश कर्णवाल , रोहित सूर्यवंशी जैसे कलाकारों ने काम किया हैं।

‘Oye Bhutni Ke’ Team

वही अगर फ़िल्म के टेक्निकल पक्ष की बात करें तो, डीओपी – नरेन गेडिया, क्रिएटिव डायरेक्टर- राहुल राम सिंह , स्टोरी- तनुराज अधिकारी, प्रोडक्शन डिज़ाइनर – महेंद्र राउत , स्क्रीनप्ले – राहुल राम सिंह, अजय कैलास यादव, और तनुराज अधिकारी ने लिखा हैं।

वही कोरियोग्राफर की बात करें तो राजू राय ने किया हैं फ़िल्म का फाइट मास्टर दीपक शर्मा हैं जबकि एडिटर अशफाक मकरानी हैं।

इस फ़िल्म का निर्माण विज़न मोशन फ़िल्म्स के बैनर तले किया गया हैं और इस फ़िल्म के निर्माता हैं – जसपाल सिंह, प्रवीण सूर्यवंशी, राजेश शाक्या और नितिन तिवारी हैं।

फ़िल्म के रिलीज़ डेट की अभी कोई ऑफिशियली घोषणा नही की गई हैं लेक़िन उम्मीद कर सकते हैं कि टाइटल मोशन पोस्टर  रिलीज़ के समय शायद फ़िल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा की जा सकती हैं।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित  वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

Share This Article
2 Comments