बॉलीवुड ग्लैमर का दूसरा नाम, जिसके कारण हर दिन पूरे भारत के कोने कोने से लड़के लड़कियाँ और यू कहे तो हर उम्र के लोग यहाँ अलग अलग सपने लेकर आते हैं यहाँ और कुछ गिने चुने ही यहाँ अपना मुक़ाम हासिल कर पाते हैं उन्हीं में से एक नाम हैं अजय कैलाश यादव
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसने अपने दम पर उत्तरप्रदेश से चलकर बॉलीवुड में डायरेक्टर तक का सफ़र तय किया हैं और क़ामयाबी की ईबारत लिखने में लगे हैं।
फॅमिली बैकग्राउंड
हम बात कर रहे हैं अजय कैलाश यादव के बारे में जो उत्तरप्रदेश के कन्हईपुर , सैदपुर ,जिला गाजीपुर के रहने वाले हैं। बचपन से ही कुछ अलग और हटकर करने को चाहत ने उन्हें 2012 में उनको बॉलीवुड तक खींच के ले आया।
अजय यादव एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लूक रखते हैं उनका प्राथमिक शिक्षा गांव में ही पूरा हुआ हैं । उसके बाद वो अपने सपने को साकार करने के लिए मुम्बई आ गए।
बॉलीवुड का सफ़र
2012 में मुम्बई आने के बाद उन्होंने काफ़ी स्ट्रगल का दौर देखा लेक़िन उन्होंने हार नही मानी और अपने सपने को साकार करने के लिए यहाँ डटे रहे। आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लायी और उन्हें पहला काम एक अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मिला।
गुजराती फ़िल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किया, और अपनी लगन और जुनून के कारण उन्होंने इस सफ़र को ज़ारी रखा।
सिनेमा ज़िंदाबाद उनकी पहली फ़िल्म
कहते हैं न कि “कौन कहता हैं कि आसमा में सुराख नही होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो” इसको सच कर दिखाया अजय यादव ने। अपनी लगन के कारण अन्ततः उनको अपनी पहली फ़िल्म सिनेमा ज़िंदाबाद डायरेक्ट करने को मिला।
सिनेमा ज़िन्दाबाद 2021-2022 की फ़िल्म हैं जिसे अजय कैलास यादव ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में राजपाल यादव, मुकेश भट्ट, पंकज बेरी, रंजीत बेदी, मौसमी उदेशी, हेमिन पटेल, पिनेल बाबू, स्वप्निल झरबड़े, स्वर्गीय वियाम दहमानी, अमृता धनोआ और अल्पेश सहित बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन कलाकार शामिल हैं
ये फ़िल्म बॉलीवुड पर आधारित एक बेहतरीन फ़िल्म हैं जिसमें मुख्य भूमिका राजपाल यादव ने निभाया हैं ये फ़िल्म कलाकारों और निर्देशक के संघर्ष की एक बहरीन कहानी हैं जिसमें हक़ीक़त को बयां किया गया हैं।
सिनेमा ज़िंदाबाद की कहानी
फ़िल्म में जहाँ एक ओर राजपाल यादव अपनी पहली फ़िल्म को बनाने, रिलीज़ करने और एक स्वतंत्र निर्देशक के रूप में पहचान बनाने के ये संघर्ष करते हैं
वही दूसरी ओर पिनेल बाबू एक ऐसे एक्टर के कैरेक्टर को दर्शता हैं जो इंडस्ट्री में अपना नाम एक एक्टर के रूप में बनाना चाहता हैं ये एक बहुत अच्छी फ़िल्म हैं जो इंडस्ट्री के सच्चाई को दर्शाती हैं
ये फ़िल्म अजय यादव फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म हैं जिसे अजय यादव ने ही अपनी पहली फ़िल्म के रूप में निर्देशित किया हैं।
ओये भूतनी के
अजय यादव की दूसरी फ़िल्म हैं ओये भूतनी के ये फ़िल्म बताया जा रहा हैं इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती हैं। इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती काम कर रहे हैं, ये एक हॉरर फ़िल्म हैं और इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं अजय कैलाश यादव ने।
वही इस फ़िल्म में मिमोह के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने काम किया है।
इस फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्य, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं ये एक बेहतरीन फ़िल्म हैं जो ख़ासकर युवाओ को काफ़ी पसंद आनेवाली फ़िल्म हैं।
अजय यादव से ख़ास बातचीत
जब अजय यादव से बातचीत के कुछ ख़ास अंश- जब उनसे पूछा कि फ़िलहाल आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि अभी भूतनी के को रिलीज़ की तैयारी चल रही हैं। उसके बाद और भी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैं।
उन्होंने आगे बताया कि उनके पास बहुत अच्छी कहानी हैं जिसपर काम चल रहा हैं और पूरा होते ही बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोमकॉम फिल्मों के साथ ही उनके पास बहुत अच्छी अच्छी कहानियां हैं जो समाज को एक नया सन्देश दे सकती हैं