बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों बॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं। लगातार उनको दो फिल्में पठान और जवान ने बॉलीवुड बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया हैं। अब बारी हैं उनकी आने वाली फिल्म डंकी की जो रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज इस पोस्ट में बात करेंगे फ़िल्म डंकी के बारे में।
डंकी का फर्स्ट लुक सबकुछ बता रही हैं
डंकी को लेकर तरह तरह के कयास लागए जा रहे थे लेक़िन फाइनली मेकर्स के द्वारा इसका पहला और इंटरनेशनल पोस्टर ज़ारी कर दिया गया हैं। इसके साथ इसके रिलीज़ डेट का भी पता चला हैं। अब शाहरुख के क्या रोल हैं इस फ़िल्म में वो सब भी निकालकर सामने आ रहा हैं।
इमेज क्रेडिट- ओरिजिनल क्रिएटर्स
फ़िल्म डंकी को विदेशों में रिलीज़ करने वाली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने फ़िल्म का पहला पोस्टर ज़ारी किया हैं जिससे लगभग बहुत कुछ फ़िल्म के बारे में पता चल रहा हैं। पोस्टर में शाहरुख खान पिले कलर टी-शर्ट और आर्मी कलर का कार्गो में पीठ के हमारे सामने करके खड़े हैं। उनके पास बहुत सारा लगेज़ भी दिख रहा हैं। ऐसा लगता हैं जैसे वो किसी इंटरनेशनल बॉर्डर पे खड़े हैं जहाँ उनके सामने 6 लोगों का एक ग्रुप जा रहा हैं।
वही पोस्टर पर लिखा है – A soldier’s journey to keep his promise ..
मतलब की अपना वादा पूरा करने को एक सैनिक की यात्रा। इस टैगलाइन से पता चलता हैं कि इस फ़िल्म में शाहरुख खान एक सैनिक की भमिका में हैं जो अपना वादा पूरा करने की ख़ातिर भ्रमण करते हैं।
डंकी का रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा
इस फ़िल्म के रिलीज़ को लेजर तरह तरह की बातें मीडिया के ज़रिए बताई जा रही थी लेक़िन अब सब पर विराम लग गया हैं। फर्स्ट लुक के साथ ही सबकुछ साफ हो गया हैं। पहले बताई जा रही थी कि फ़िल्म के रिलीज़ को बढ़ाया जा सकता हैं क्योंकि 22 दिसंबर को प्रभास की सालार रिलीज़ हो रही हैं। लेकिन अब ऐसा नही हैं फ़िल्म को 21 दिसंबर को आउट ऑफ इंडिया में रिलीज़ किया जा सकता हैं यानी भारत में रिलीज़ से एक दिन पहले।
बहुत जल्दी ही फ़िल्म का टीज़र और ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा सकता हैं। आपको बता दे टाइगर 3 को YRF ने प्रोड्यूस किया हैं वही यशराज फ़िल्म डंकी को इंटरनेशनल मार्किट में रिलीज़ कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि डंकी का टीज़र भी टाइगर 3 के साथ ही रिलीज़ किया जा सकता हैं।
राजकुमार हिरानी और शाहरुख की प्लानिंग
फ़िल्म डंकी का टेस्ट स्क्रीनिंग भी किया गया हैं यानी कुछ लोगों को दिखया गया हैं जिसमें लोगों की फ़िल्म को लेकर काफ़ी अच्छा प्रतिक्रिया देखने की मिला हैं जिसको लेकर मेकर्स काफ़ी कंडिडेन्ट नज़र आ रहे हैं।
यही कारण हैं कि फ़िल्म को चार दिन पहले विदेशों में रिलीज़ करने की प्लानिंग की जा रही हैं ताकि वीकेंड का अच्छा खासा कलेक्शन किया जा सके। डंकी अवैध रूप से इमिग्रेशन पर आधारित हैं जिसके कारण भारत से बाहर के लोग भी अपने आपको इस फ़िल्म से रिलेट कर पायेगी।
इस फ़िल्म के ज़रिए शाहरुख खान साउथ के साथ साथ विदेशी फिल्मों में भी अपना जगह बनाना चाहते हैं।
डंकी कास्टिंग
फ़िल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, सतीश शाह, गुरप्रीत गुग्गी के साथ विक्की कौशल कमियों रोल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म को 22 दिसम्बर को भारत में रिलीज़ किया जाएगा। ये फ़िल्म राजकुमार हिरानी और शाहरूख खान की एक साथ ये पहली फ़िल्म हैं।
आपको क्या लगता हैं ये फ़िल्म सालार, टाइगर3 को टक्कर दे पाएगी और क्या फ़िल्म जवान और पठान के रिकर्ड को तोड़ पाएगी। कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।