बॉलीवुड में डॉन 3 का धमाका, कारण जौहर की नई फ़िल्म का आगाज़, रणवीर सिंह होंगे नया डॉन

ravi

बॉलीवुड में इन दिनों पुरानी फिल्मों का सिकवल का प्रचलन हैं उसी कड़ी में हर सुपर हिट फिल्मों का सिक्कवल बनाया जा रहा हैं और फिल्में हिट भी हो रही हैं अब उसी कड़ी में कारण जौहर की फ़िल्म डॉन 3 को लेकर बॉलीवुड में धमाका होने वाला हैं ख़बर के अनुसार डॉन 3 में रणवीर सिंह होंगे डॉन 3 की भूमिका में।

फरहान अख़्तर और निर्माता कारण जौहर की फ़िल्म डॉन 3 की घोषणा हो गयी हैं और सबसे ख़ास बात ये हैं कि इस फ़िल्म में शाहरुख नही रणवीर सिंह होंगे, इस ख़बर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं जहाँ शाहरुख खान के फैंस उनको मिस कर रहे हैं वही रणवीर सिंह के फैंस खुश हैं वही उनके डॉन वाली लुक को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गयी हैं। तो आइये बात करते हैं डॉन 3 को लेकर क्या हैं पूरा इनसाइड स्टोरी इस फ़िल्म को लेकर।

🎬 बॉलीवुड अपडेट्स, फिल्म न्यूज़ और करियर सपोर्ट के लिए हमारे सोशल चैनल्स से जुड़ें:

डॉन 3 का टीज़र 8 जुलाई को आया

8 जुलाई को कारण जौहर और फ़रहान अख्तर ने एक टीज़र  सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें रणवीर सिंह का बैक साइड हैं और वे कोर्ट पहने हुए सिगार जला रहे हैं। वही इसके बैक ग्राउंड में वही फ़ेमस डायलॉग सुनाई दे रहा हैं।

रजनीकांत और आमिर खान की कुली को लेकर आया बड़ा अपडेट, न टीज़र न ट्रेलर, डायरेक्ट होगी फ़िल्म रिलीज़

टीज़र ने धूम मचा दिया हैं मात्र 4 घंटे में 10 मिलियन व्यूज मिला हैं वही टीज़र जे आते ही X, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #Don3 ट्रेंड करने लग गया हैं।

शाहरुख को क्यों किया गया रिप्लेस

इस टीज़र के बाद लोगों के मन में सवाल हैं कि आख़िर शाहरुख खान के जगह पर रणवीर सिंह को क्यों लिया गया हैं इसपर निर्देशक ने अपनी बात रखी।

फरहान अख़्तर ने कहा कि हम डॉन 3 में नए पीढ़ी को लाना चाहते थे और उस लिहाज़ से रणवीर सिंह में वो एनर्जी हैं स्टाइल हैं जो डॉन 3 को एक नया रंग दे सकता हैं।

रणवीर सिंह का स्टाइल, लुक, एनर्जी,दमदार डायलॉग डिलीवरी और बॉक्सऑफिस पर उनके हिट रिकार्ड्स को देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।

डॉन 3 आख़िर क्यों ख़ास हैं

डॉन फ्रेंचाइजी  बॉलीवुड की सफ़ल फ्रेंचाइजी में से एक हैं सबसे पहले 1978 में अमिताभ बच्चन की फ़िल्म डॉन आयी थी उसके बाद 2006 और 2011 में फरहान अख़्तर ने शाहरूख खान को लेकर दो फ़िल्मे बनाई थी अब 14 साल के बाद इसी कड़ी में डॉन 3 की घोषणा की गई हैं जिसको लेकर फैंस काफ़ी उत्साहित हैं ।

डॉन 3 की कास्ट और रिलीज़ डेट

सूत्रों के अनुसार Don 3 की शूटिंग इसी साल 2025 के अक्टूबर में शुरू हो सकती हैं और ये फ़िल्म 2026 में रिलीज़ की जाएगी। इस फ़िल्म के मुख्य कास्ट हैं –

रणवीर सिंह – डॉन

कियारा आडवाणी – डॉन की पार्टनर

बोमन ईरानी – डीसीपी

फ़रहान अख़्तर – कैमियो रोल में होंगे

सोशल मीडिया रिएक्शन

ई फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग रियेक्ट कर रहे हैं जहाँ एक ओर रणवीर के फैंस खुश हैं वही SRK के फैंस नाराज़ चल रहे हैं कई फैंस ने X पे ट्वीट किया हैं –

डॉन का मतलब शाहरुख खान, रणवीर फिट नही हैं

रणवीर भी अच्छा करेगा, मौक़ा तो दो

SRK के बिना डॉन अधूरा लगेगा

इस तरह तरह के लोग अपने अपने व्यूज शेयर कर रहे हैं आपकी क्या राय हैं आप भी कमेंट करके ज़रूर शेयर करें।

कैसी होगी डॉन 3

डॉन 3 की बात करें तो इसको लेकर निर्देशक फ़रहान अख़्तर ने कहा हैं कि – इसबार डॉन की दुनिया और भी ख़तरनाक और हाई फाई होनेवाली हैं इस फ़िल्म में हॉलीवुड स्टाइल के VFX होगा।

डॉन 3 में हाई टेक एक्शन, स्टाइलिश कार चेज़ और इंटरनेशनल माफिया गैंग की कहानी होगी।
रणवीर सिंह का नया लुक अभी तक पूरी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन उनके स्टाइल को देखकर फैंस काफ़ी उत्साहित हैं।

सरप्राज़िंग फैक्टर

सूत्रों की माने तो इस फ़िल्म में शाहरुख खान का कैमियो हो सकता हैं हालांकि निर्देशक ने ऐसा कोई भी हिंट अभी तक नही दिया हैं लेक़िन इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं और अगर ऐसा होता हैं तो दोनों स्टार्स के फैंस खुश हो जाएंगे।

डॉन 3 की ख़ास बातें

इस फ़िल्म की कुछ ख़ास बातें हैं –

रणवीर सिंह का डॉन अवतार

फ़रहान अख़्तर की वापसी

स्टाइल एक्शन और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट

निष्कर्ष

बॉलीवुड में डॉन 3 को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
रणवीर सिंह के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं, वहीं पुराने फैंस शाहरुख खान को मिस कर रहे हैं।

अब देखना यह है कि रणवीर सिंह डॉन की कुर्सी पर कितना फिट बैठते हैं।
क्या वह ‘डॉन’ की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे?
इसका जवाब तो 2026 में ही मिलेगा, जब डॉन 3 बड़े पर्दे पर आएगी।

अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो शेयर जरूर करें और BollywoodHelpCenter.com से जुड़े रहें बॉलीवुड की हर लेटेस्ट अपडेट के लिए।

इन्हें भी पढ़ें –

बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई पूरी- सनी देओल ने कहा मिशन हुआ पूरा, फ़िल्म से जुड़ी सारी जानकारी

Share This Article
Leave a comment