नमस्कार दोस्तों कैसे हो आपलोग, आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बॉलीवुड के बहुत बड़े डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा जिन्होंने बॉलीवुड की फ़्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि youtube is dangerous for bollywood आगे उन्होंने लाल सिंह चड्डा के फ़्लॉप होने के बारे में भी बात किया। आइये जानते हैं पूरे विस्तार से।
जैसा कि हम सब जानते हैं इन दिनों फिल्मों का फ़्लॉप होना और मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इसी को लेकर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बात रखी हैं।
लाल सिंह चड्डा की असफ़लता को लेकर कही ये बात
उन्होंने लाल सिंह चड्डा की असफ़लता को लेकर कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नही था कि आमिर ख़ान जैसे परफेक्टनिस्ट की फिल्मों का बॉक्सऑफिस पे ऐसा हाल होगा। आगे उन्होंने कहा कि जब आमिर के फिल्मों का ये हाल हैं तो और लोंगो का क्या होगा।
उन्होंने अपने एक experience को शेयर करते हुए कहा कि पिछले दिनों वे बंगलूर गए थे इस दौरान उन्होंने अपने एक परिचित से मिला। आरजीवी ने उनसे फ़िल्म देखने को लेकर सवाल किया, पूछा आप महीने में कितनी बार फ़िल्म देखने सिनेमाघर में जाते हो और ott पर कितनी फिल्में देखते हैं।
तो उनका ज़बाब सुनकर मैं दंग रह गया। वे दोनों पति पत्नी ने कहा कि हमलोग अब सिनेमा घर में फ़िल्म देखने के लिए नही जाते हैं। साथ ही OTT के बारे में पूछने पर कहा कि हमलोग थिएटर के बदले OTT पर फ़िल्म देखने का प्लान करते हैं हालांकि ट्रेलर देखते देखते सो जाते हैं।
फ़िल्म फ़्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण YouTube को बताया
जब उनसे ott और youtube को लेकर सवाल किया गया कि ये प्लेटफ़ॉर्म फिल्मों के लिए कितना खतरनाक हैं तो आरजीवी ने ज़बाब देते हुए कहा कि मुझे लगता हैं YouTube is very dangerous for bollywood से हैं क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पे कॉमेडी वीडियो हो या फिर नेताओ के द्वारा दिया गया भाषण ये सब का duration ज़्यादातर 3 से चार मिनट का होता हैं जिसके कारण लोग इन्हें ज़्यादा देखना पसंद करते हैं और ये आकर्षित भी करते हैं।
वही दूसरी तरफ़ फ़िल्म और ओटीटी को लेकर लोगों में ये मानसिकता बन गया हैं कि इन कंटेंट को देखने के लिए 2 से 3 घंटे का समय देना पड़ता हैं जिसके कारण लोग समय बचाने के लिए youtube का चयन ज़्यादा करते हैं। ये सबसे बड़ा कारण बन गया हैं आज फिल्मों के फ्लॉप होने का।
आगे उन्होंने बताया कि लाल सिंह चड्डा का जबसे निर्माण शुरू हुआ तबसे ही इस फ़िल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था लेक़िन इतनी चर्चा के बाद भी ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस ले बुरी तरह असफ़ल रही। इस तरह ये फ़िल्म परफेक्शनिस्ट सुपरस्टार के करियर की सबसे बड़ी फ़्लॉप फिल्मों में से एक बनकर रह गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये फ़िल्म 60 करोड़ तक कि भी कमाई नही कर पाई हैं।
उम्मीद से काफ़ी पीछे रही फ़िल्म
आपको जानकर हैरानी होगी कि 180 करोड़ की लागत से बनी फ़िल्म LSC जो कि हॉलीवुड की फ़िल्म “फारेस्ट गम्प” का रीमेक हैं जिसने कई ऑस्कर अपने नाम किया हैं वही दूसरी तरफ़ LSC ने 60 करोड़ तक कि भी कमाई नही कर पाई हैं और अपने लागत का एक तिहाई भी निकलने में नाकामयाब रही हैं।
आपको याद होगा मैंने अपने हालिया पोस्ट में बताया था कि सोशल प्लेटफार्म भी बहुत ज़िमेदार हैं आज बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने में, वही बात इतने बड़े डायरेक्टर भी कह रहे हैं। आप क्या सोचते हो, क्या आप आरजीवी के दिये हुए बयान से सहमत है या नही कमेंट ज़रूर करके बताये।।
धन्यवाद