बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल और डायरेक्टर आर बाल्की की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म चुप का ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया हैं इस फ़िल्म की काफ़ी चर्चा बहुत ही पहले से हो रही हैं । ये एक साइकोथ्रिलर थ्रिलर फ़िल्म है। जिसको लेकर लोंगो में काफ़ी उत्सुकता हैं। फ़िल्म के ट्रेलर को आज 05 सेप्टेम्बर शिक्षक दिवस पर अमिताभ बच्चन के द्वारा रिलीज़ किया गया हैं।
सनी देओल ने किया फ़िल्म को लेकर बात
फ़िल्म को लेकर फ़िल्म के नायक सन्नी देओल ने कहा कि ये फ़िल्म बिल्कुल अलग हैं फ़िल्म की कहानी काफ़ी दिलचस्प हैं। इस फ़िल्म का शूट मेरे लिए बिल्कुल अलग expreicnce था। फ़िल्म को लेकर डायरेक्टर काफी कॉंफिडेंट थे। उनके साथ काम करने काफ़ी मज़ा आया। इस फ़िल्म में सन्नी एक पुलिस वाले कि भूमिका में हैं।
ब्रहमास्त्र ने तोडा ओपनिंग रेकोर्स
दुलकर सलमान ने किया स्टोरी की तारीफ़
फ़िल्म में दूसरे अहम भमिका निभाने वाले दुलकर सलमान ने भी फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ किया हैं उनका कहना था कि मैंने कई अलग अलग तरह की फिल्में किया हैं लेक़िन इस फ़िल्म की कहानी बिल्कुल अलग तरह की हैं। फ़िल्म की कहानी मुझे काफी प्रभावित करती हैं और जो करैक्टर मैं प्ले कर रहा हु वो बिल्कुल अलग हैं इसलिए इस फ़िल्म में काम करना मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव रहा हैं।
निर्देशक आर बाल्की के दिल के करीब हैं कहानी
फ़िल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने फ़िल्म के स्टोरी को लेकर कहा कि ये स्टोरी काफ़ी पहले से उनके दिमाग था लेक़िन काफ़ी समय लग गया इसको सिल्वर स्क्रीन तक पहुचाने में। हालांकि मुझे ख़ुद नही पता कि इतना समय क्यों लग गया। ये एक थ्रिलर फ़िल्म हैं जो मेरे दिल के काफ़ी करीब हैं और मुझे बहुत खुशी हो रही हैं इस तरह के कहानी को दर्शको तक पहुचाने में।।
दुलकर सलमान, सनी देओल और पूजा भट्ट अभिनीत फ़िल्म को डायरेक्टर आर बाल्की ने निर्देशित किया हैं वही फ़िल्म को प्रोड्यूस किया हैं राकेस झुनझुन वाला , अनिल नायडु, गौरी शिंदे और जयंतीलाल गड़ा ने।
फ़िल्म की कहानी ख़ुद डायरेक्टर आर बाल्की की हैं जबकि पठकथा और संवाद आर बाल्की, राजा सेन और ऋषि विरमानी ने लिखा हैं । पेन स्टूडियोज़ के द्वारा फ़िल्म को प्रस्तुत किया जा रहा हैं वही पेन मरुधर के द्वरा फ़िल्म को पूरे भारत में वितरण किया जाएगा।
फोटोग्राफी विशाल सिन्हा ने किया हैं तो फ़िल्म का संगीत इस डी वर्मन, अमित त्रिवेदी,स्नेहा खानवलकर, और अमन पंत किया हैं। साहिर लुधयानवी, कैफ़े आज़मी और स्वानंद किरकिरे ने गीत लिखे हैं। फ़िल्म के सह निर्माता की बात करे तो प्रणव कपाडिया और अनिरुद्ध शर्मा है ।
फ़िल्म की कहानी
फ़िल्म एक साइको थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें लगातार एक के बाद एक मर्डर होता हैं फ़िल्म की कहानी कुछ किरदारों के इर्द गिर्द घूमती हैं अचानक चुकाने वाली घटना सामने आती हैं और फ़िल्म एक अलग मोड़ ले लेती हैं इस फ़िल्म को रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट के नाम से भी जाना जाता हैं।
23 सितम्बर को होगी रिलीज़
फ़िल्म को इसी महीने 23 तारीख़ को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। आज पेन मुवी के द्वारा 11 बजे ट्रेलर को रिलीज़ youtube पे किया गया हैं जिसे अभी तक 6 लाख तक व्यूज मिल चुका हैं।
क्या आप इस फ़िल्म को देखना चाहेंगे क्या आप सनी देओल की फ़िल्म देखना पसंद करते हैं तो कृपया करके कमेंट ज़रूर करें।
धन्यवाद