बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के डिमांडिंग एडिटर हैं दीपक जउल

ravi

फ़िल्म मेकिंग के मुख्य चार स्तम्भ माना जाता हैं डायरेक्टर, एक्टर, सिनेमेटोग्राफर और एडिटर। किसी भी प्रोजेक्ट चाहे वो फ़िल्म हो, सीरियल हो, वेबसेरीज़ हो या कोई म्यूजिक वीडियो हो बिना एडिटिंग के प्रोजेक्ट कम्पलीट नही हो सकता हैं।

इसलिए एडिटर का बहुत ही क्रिएटिव काम होता हैं किसी भी प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने के लिए एडीटर को काफ़ी काम करना पड़ता हैं। आज मैं बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के डिमांडिंग एडिटर दीपक जउल के बारे में।

एडिटर – दीपक जउल

एडिटर ( संपादक ) दीपक जउल

दीपक जउल महाराष्ट्र के गांव …… के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी  करने के बाद मुम्बई आ गए। फ़िर उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक अस्सिस्टेंट एडिटर के तौर पर शुरू किया।

उन्होंने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत की और कई बॉलीवुड की फिल्मों में एक अस्सिटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। उन्होंने कृष्ण कुमार की फ़िल्म बेवफ़ा सनम में एक असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम किया।

बॉलीवुड का उभरता हुआ टैलेंट डायरेक्टर अजय यादव

उसके बाद उन्होंने कई और हिंदी फिल्मों की एडिटिंग का हिस्सा बने, उन्होंने दीपंकर सेनापति द्वारा डायरेक्ट की गई और गोविंदा स्टारर फ़िल्म आ गया हीरो में एक एडिशनल एडिटर के तौर पे काम किया।

स्टीनबैक से लेकर फाइनल कट प्रो तक का सफ़र

उस ज़माने में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्में स्टीनबैक पर ही एडिटिंग की जाती थी, दीपक जउल ने भी कई बड़ी बड़ी फिल्मों की एडिटिंग  का हिस्सा बने और  स्टीनबैक पर एडिट किया हैं। ये हैं वो फिल्में जो  उनके द्वरा एडिट की गई फ़िल्म- बेवफ़ा सनम, आ गया हीरो, यारा तेरी यारी इत्यादि

उसके बाद नन लीनियर एडिटिंग का दौर आया और एडिटिंग का पूरा सिस्टम ही बदल गया। जो काम कई घंटों में होता था वो अब मिनटों में होने लगा। उन्होंने इसमें भी महारत हासिल किया और आज कार्यरत हैं।

भोजपुरी के नंबर 1 एडिटर

दीपक जउल ने फ़िर भोजपुरी फिल्मों की तरफ़ रुख किया ।भोजपुरी में उनके द्वारा एडिट की गई फिल्में आज भी मिल का पत्थर बने हुए हैं जैसे- जान तेरे नाम, तबादला, वांटेड ऐसे कई बड़ी बड़ी फिल्मों के वो एडिटर हैं।

दीपक जउल

आज वो सबसे व्यस्त एडिटर माने जाते हैं भोजपुरी के बड़े बड़े डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद, मंजुल ठाकुर, सुजीत कुमार, पराग पाटील जैसे बड़े डायरेक्टर्स की पहली पसंद हैं एडिटर दीपक जउल।

प्रोमो और ट्रेलर एडिटर

वैसे तो दो तरह के एडिटर हैं फ़िल्म एडिटर , प्रोमो और ट्रेलर एडिटर, लेक़िन दीपक जउल एक ऐसे एडिटर हैं जो 2 इन 1 हैं वो फ़िल्म के साथ फ़िल्म का ट्रेलर और प्रोमो के भी मास्टर   माने जाते हैं।

स्त्री 2 ने मचाया तहलका, 450 करोड़ की कमाई

यही कारण हैं कि वो सबकी पसंद बने हुए हैं हालांकि उनका एडिटिंग का नॉलेज उम्दा हैं वो बहुत बारीक़ी से किसी भी काम को अंज़ाम देते हैं। यही कारण हैं कि वो इंडस्ट्री के एक हाइपेड एडिटर बने हुए हैं।

उनका काम के प्रति लगन और समर्पण की उनको सबसे अलग बनाता हैं। उनका काम करने का तरीक़ा भी बिल्कुल अलग हैं।

बहुत सारी हिट फिल्मों के एडिटर रहे हैं

दीपक जउल ख़ासकर भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज़्यादा हिट फिल्मों के एडिटर रहे हैं चाहे वो निरहुआ हो, पवन सिंह या फ़िर ख़ेसारी लाल यादव इन सबकी ज़्यादातर हिट फ़िल्म इनके द्वारा ही एडिट की गई हैं।

चाहे वो ख़ेसारी की सुपर हिट फ़िल्म जान तेरे नाम, पवन सिंह की वांटेड, या फ़िर निरहुआ की दीवान और कई फिल्में, इन सके एडिटर रहे हैं दीपक जउल।

फ़िल्म इश्कबाज़ के डायरेक्टर हैं दीपक जउल

एक बेहतरीन एडिटर होने के साथ ही उन्होंने राकेश मिश्रा की फ़िल्म इश्कबाज़ को डायरेक्ट किया हैं साथ ही उन्होंने पवन सिंह को लेकर फ़िल्म शपथ भी शुरू की थी लेक़िन कुछ कारणवश फ़िल्म को स्थगित कर दिया गया।

इश्कबाज़

फ़िलहाल वो कई आनेवाली फिल्मों के एडिटिंग में व्यस्त हैं अगर आप उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप उनसे सोशल मीडिया फेसबुक  के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हो।

Share This Article
1 Comment