कठपुतली को गुमनाम देगा तगड़ा झटका, अब क्या करेंगे अक्षय कुमार …..

ravi

हेलो फ़्रेंस आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं फ़िल्म कठपुतली की जो इस साल अक्षय कुमार की चौथी फ़िल्म हैं। कुमार के इस फ़िल्म को भी तगड़ा झटका लगा है। फ़िल्म को friday को ott पर रिलीज़ कर दिया गया हैं।ये फ़िल्म तमिल फ़िल्म रतसासन का रीमेक हैं।

बताया जा रहा हैं कि लगातार तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद स्टार कुमार ने कोई रिश्क नही लेना चाहते थे जिसके कारण उन्होंने कठपुतली को ओटीटी प्लेटफार्म पे ही रिलीज़ करना बेहतर समझा। लेक़िन यहाँ भी अक्षय कुमार को काफ़ी बड़ा झटका मिल रहा हैं । cuttputli vs Gumnam movie bussiness comperision..

रतसासन बनाम गुमनाम

Also Read- ब्रह्माश्त्र बनी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म

2018 में रिलीज़ तमिल फ़िल्म रतसासन का हिंदी रीमेक हैं कठपुतली , वही रतसासन का ही 2019 में तेलगु में “रक्षासुडु” के नाम से बनाया गया । वही जब एक ओर कटपुतली को डिज्नी हॉटस्टार पे रिलीज़ किया गया तो दूसरी ओर रक्षासुडु का हिंदी वर्जन गुमनाम G5 पे रिलीज़ कर दिया गया हैं। जिसके कारण एक ही कंटेंट को अलग अलग किरदार के साथ अलग अलग प्लेटफॉर्म पे रिलीज़ होने के बाद दर्शक का बटना लाज़मी हैं।

इस तरह कठपुतली के दर्शक बट जाएंगे और इस प्रकार अक्षय कुमार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी साउथ इंडस्ट्री की तरफ़ से ज़ोरदार झटका दिया जा रहा हैं। पहले से तीन फिल्मों का दर्द झेल रहे कुमार को एक बार फिर से झटका लगा हैं अब आगे देखना ये होगा कि कटपुतली का क्या रिस्पांस मिलता हैं।

बता दे कि तेलगु फ़िल्म रक्षासुडु को रमेश वर्मा के द्वरा निर्देशित किया गया हैं और इस फ़िल्म में बल्लमकोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिका में हैं। इस फ़िल्म को फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अमित खान ने संपादन (एडिट) किया हैं।

क्या हैं कटपुतली और गुमनाम की कहानी

अगर फ़िल्म के वनलाइन कहानी की बात करे तो फ़िल्म में हीरो का सपना हैं वो एक फ़िल्म मेकर बनना चाहता हैं फ़िल्म की शुरू ही होती हैं सीरियल किलर के दहशत से जहाँ लगातर एक के बाद एक मर्डर होता जाता हैं। ऐसी बीच हीरो का पिता जो पुलिस में रहता हैं उसका देहांत हो जाता हैं और हीरो सारे सपने को भूलकर पिता के जगह पर पुलिस जॉब को जॉइन कर लेता हैं। cuttputli vs Gumnam movie bussiness comperision..

हालांकि हीरो शुरू से साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म बनाने की सोचता हैं जिसके कारण वो इसपर काफ़ी रिसर्च भी किया रहता हैं लेक़िन जब वो पुलिस में भर्ती होता हैं और असल जिंदगी में जब वो एक के बाद एक मर्डर देखता हैं और उसे सुलझाने की कोशिश करता और ख़ुद भी उसमें उलझ के रह जाता हैं । गुमनाम और कठपुतली दोनो की कहानी एक जैसी हैं क्योंकि दोनों एक फ़िल्म का ही रीमेक हैं बस फ़र्क हैं तो एक्टर और मेकिंग का। अब दोनों जबकि ओटीटी पर रिलीज़ हो गयी हैं तो किसको कितना रेस्पॉन्स मिलता हैं ये तो बहुत जल्द ही पता चल जाएगा।ee

Zee5 India के चीफ़ मनीष कालरा ने जताई उम्मीद गुमनाम को लेकर

मनीष कालरा ने बताया कि रक्षासुडु को दर्शकों का काफ़ी अच्छा रिस्पांस मिला था तो इसमें कोई शक नही हैं को लोग हिंदी में इसे देखकर काफ़ी खुश होंगे। उन्होंने इस साइकोलॉजिकल फ़िल्म को रिलीज़ करते हुए काफ़ी खुशी व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि हमारी कोशिश रहती हैं कि Zee5 पर नया और बेहतरीन कंटेंट लाते रहे।

इस फ़िल्म के निर्माता जयंतीलाल गड़ा ने बताया कि ये फ़िल्म Zee5 के माध्यम से दुनिया के लगभग दो सौ देशों में देखी जा सकेगी। उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म को फिर से एडिट किया गया जिसके कारण ये और बहुत ही रोमांचक हो गयी हैं। साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म के अंदर सबकुछ हैं रोमांस और ट्विस्ट भी हैं जो लोगों को काफ़ी पसन्द आएगी।।

धन्यवाद

Share This Article
1 Comment