Pushpa 2 Tragedy: अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की आने वाली मूवी पुष्पा 2: द रूल का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है। इस फ़िल्म का क्रेज लोगों के दिमाग पर सर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण की है अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
जी हाँ, आपको बता दे कि हैदराबाद में आरटीसी चौराहे स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर रखा गया था. जहां पर अल्लु अर्जुन के साथ रश्मिका भी पहुंची थी। इन दोनों स्टार को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे।
भीड़ अधिक होने के कारण यहां भगदड़ मच गई जिस बजह से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इलाज दौरान एक व्यक्ति की और मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने की लाठी चार्ज
बुधवार रात हैदराबाद संध्या थिएटर में सुपरस्टार अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहुंचे. जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी भी चार्ज करनी पड़ीं।
भीड़ इतनी बेकाबू हो गयी वहां भगदड़ मच गई जिस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को अस्पताल भर्ती कराया गया। वही खबर मिली कि भर्ती मरीज में एक व्यक्ति ने अपना दम दौड़ दिया. यानी कि मरने वालों संख्या 2 पहुँच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
प्रत्यक्षदर्शियों की तरफ से खुलासा किया गया की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इवेंट में शामिल होने की खबर जैसे ही फैली बैसे ही वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी. लोग सुपरस्टार के पास जाने की कोशिश करने लगे जिस वजह से भीड़ बेकाबू होती गई और देखते ही देखते अफरा – तफरी मच गई।
इस अफरा -तफरी को बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज भी की और उच्च अधिकारियों ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी। साथ ही थिएटर के गेट बंद कर दिए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल को भी बुलाया गया था।
ये भी जानिए –अल्लू अर्जुन की टॉप फिल्म जो कर चुकी है ताबड़तोड़ कमाई, यहाँ देखिए लिस्ट