बॉलीवुड में काम करने आनेवालों के लिए ट्रैवेल की पूरी जानकारी ताकि आपको स्ट्रगल के समय आसानी हो।

ravi

अगर आप भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हो और बॉलीवुड में आना चाहते हो तो आपभी जानना चाहोगे की आप मुम्बई में कहा रहो ताकि आपको बॉलीवुड में आना जाना आसान हो और आप के बजट में भी रहें। खासकर अगर आप पहली बार मुम्बई आ रहे हो तो। इस पोस्ट में हैं जानेंगे कि आपको कैसे किस रुट से ट्रैवेल करना चाहिए।

सेंटर पॉइंट ऑफ बॉलीवुड

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड जहाँ हर रोज हज़ारो लोग आते हैं अपने किस्मत को आज़माने वो गोरेगांव से लेकर बांद्रा तक ख़ासकर बसा हुआ हैं। यही पर सारे बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस हैं और साथ में ऐसी इलाके में बड़े बड़े डायरेक्टर और एक्टर रहते हैं। जिसके कारण ये जगह बॉलीवुड का सेंटर पॉइंट और हार्ट भी कहा जाता हैं।

आपको इस जगह का चक्कर बार बार लगाना ही पड़ेगा क्योंकि जैसा मैंने ऊपर में बताया हैं कि ये बॉलीवुड का सेंटर पॉइंट हैं। यहाँ पहुचने के लिए मुम्बई और मुम्बई के आसपास से बहुत कनेक्टिविटी हैं। अगर आप मुम्बई में रहते हो तो ज़्यादा आसानी होगी यहाँ पहुचने में।

वेस्टर्न लाइन से कैसे पहुचे ?

चर्चगेट से लेकर विरार तक वेस्टर्न माना जाता हैं और इसी रुट में सबसे ज़्यादा बॉलीवुड में काम करनेवाले लोग रहते हैं। क्योंकि गोरेगांव, अंधेरी सब इसी रुट में आता हैं। साथ ही विरार से चर्चगेट तक हर तीसरे मिनट में मुम्बई की धड़कन कहे जाने वाले लोकल ट्रेन चलती हैं यह भी एक बड़ा कारण हैं इस रूट में भीड़ होने का।

इस रूट में रहने वालों के लिए सबसे बढ़िया हैं आप ट्रैन का monthly, quartely, पास बना सकते हैं। दो तरह का पास होता हैं सेकेंड क्लास और फर्स्ट क्लास। सेकेंड क्लास के पास का महीने का लगभग 400 रुपया औऱ फर्स्ट क्लास के पास का लगभग 4000 रुपया भरना पड़ेगा। उसके बाद आप एक महीने तक जितनी बार मन हो आप आ जा सकते हो।

वही अगर single tickit का इस साइड का 20 से 25 रुपया विरार से चर्चगेट तक का आपको भरना पड़ेगा जो कि monthly पास से बहुत ही ज़्यादा मंहगा होता हैं।

मुम्बई में अपने बजट में कहाँ रहे अगर बॉलीवुड में काम करना हो तो।

कैसे करें सफर ?

आप जिस स्टेशन के अंतर्गत रहते हो वहाँ से जहाँ तक आपको जाना हैं उसका monthly पास बना सकते हो। उसके बाद का सफर आप बस या ऑटो से तय कर सकते हो। वही अगर आप भाईंदर तक रहते हो तो आप चाहो तो केवल बस से भी सफर कर सकते हो लेकिन इसमें ट्रैफिक के कारण समय ज़्यादा लगता हैं।

भाईंदर के आगे आप बस या ऑटो का सफर नही कर सकते हो क्योंकि बीच मे दरिया होने के कारण बस और ऑटो नही जाती हैं । हॉ बहुत एमरजेंसी हो तो आप हाइवे से जा सकते हो। लेक़िन रोज आने जाने के लिए ये उचित नही हैं। ये काफ़ी महंगा और टाइम टेकिंग हैं।

टिकट लेने के लिए भीड़ से कैसे बचें ?

मुम्बई में किसी भी रुट पे आप रहते हैं monthly पास लगभग एक जैसा ही हैं ये डिपेंड करता हैं दूरी पे। वैसे आपको बता दे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए पांच रुपये का टिकट लगता हैं वही एक स्टेशन से चार स्टेशन के बीच का किराया 10 रुपया तक हैं।

क्योंकि मुम्बई में भीड़ के कारण टिकट के लिए लंबी कतार हमेशा रहती हैं इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी टिकट बना सकते हो। monthly पास बना सकते हो या फिर सीजन टिकट लेके रख सकते हो । जब भी कभी जाना हो आप किराए के हिसाब से उतने का टिकट स्टेशन पे लगे वलिडेटिंग मशीन से पंच कर सकते हो।

एक और तरीका हैं आप स्मार्ट कार्ड ले सकते हो जिसे आप रिचार्ज करके रख सकते हो और उससे जहाँ भी जाना हो वहाँ के लिए हर स्टेशन पे लगे ऑटोमैटिक मशीन से टिकट बना सकते हो।

मोबाइल से टिकट के लिए आप प्लेस्टोर से UTS रेलवे का अप्प डाउनलोड कर सकते हो । लेक़िन याद रखे मोबाइल से टिकट बनाने के लिए स्टेशन से 200 मीटर दूर से अगर आप टिकट बनाते हो तो आपको टिकट प्रिंट नही करना पड़ेगा लेक़िन अगर आप स्टेशन के पास से टिकट बनाते हो तो आपको टिकट प्रिंट करना पड़ेगा नही तो आप बिना टिकट के माने जाओगे और आपको फाइन भी भरना पड़ेगा।

बस का किराया और कनेक्टिविटी

मुम्बई में लोकल ट्रेन के बाद दूसरा सबसे बड़ा साधन हैं बेस्ट की बसें। मुम्बई में लगभग 4000 बसें चलती हैं जो लगभग पूरे मुम्बई को कनेक्ट करती हैं। अभी बस सबसे सस्ता भी हैं

अगर हम किराये की बात करें तो बस का भी आप monthy और एक दिन का भी पास निकाल सकते हो। monthy पास आपको दूरी और रुट के हिसाब से होगा। अमूमन एक रुट का monthly पास 200 से 300 होता है 5 से 7 किलोमीटर की दूरी का। वही एक दिन के पास का 50 रुपया होता हैं जिसमे आप पूरे दिन किसी भी बस में चढ़ सकते हो और कही भी आ जा सकते हो।

वैसे बस का न्यूनतम किराया 5 रुपया हैं जो कि पहले 10 रुपया था। वही अधिकतम किराया 50 रुपये तक हैं। लेकिन आपको ज़्यादा जगह आना जाना हैं तो आपके लाइट डेली पास ज़्यादा फायदेमंद साबित होगा। बेस्ट के बसें सुबह 5 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक आप पकड़ सकते हो।

ऑटो और टैक्सी का किराया

अब अगर बात करें ऑटो और टैक्सी के किराए की तो ऑटो का मीटर अभी 18 रुपया हैं वही टैक्सी का किराया पहले 1st मीटर के लिए 22 रुपया हैं उसके बाद जितनी दूरी तय करेंगे उतना मीटर के हिसाब से आपको देना पड़ेगा। ऑटो विरार से बांद्रा तक ही चलती हैं उसके बाद केवल बस और टैक्सी ही चलती हैं।

ऑटो और टैक्सी के किराए का पता कैसे करें ?

मुम्बई में सफर करने के लिए आप M-Indicator अप्प का इस्तेमाल कर सकते हो प्लेस्टोर से डाऊनलोड करके ये पूरी तरह फ्री हैं। इस एप्प से आप ऑटो, टैक्सी, बस, और सारे ट्रैन का टाइम टेबल, किराया सबकुछ आप जान सकते हो और आप चीट होने से बच सकते हो। कुछ रुट पर ऑटो शेयर पे भी चलता हैं खासकर स्टेशन के लिए । जिसमें तीन से पाँच लोग किराया शेयर करते हैं।

इसके अलावा आप ओला और उबर का भी इस्तेमाल कर सकते हो। तो इस तरीक़े से आप अगर बॉलीवुड में काम करने आते हो तो सफ़र कर सकते हो। लेक़िन अगर आप समय और पैसे की बचत करना चाहते हो तो आपको बोरीवली से अंधेरी के बीच मे अगर आपका बजट है तो रहना चाहिए ताकि आप जल्दी अपने गंतव्य तक पहुँच सको।

निष्कर्ष

तो फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैंने मुम्बई के ट्रेवल सिस्टम के सारे पहलुओं को कवर करने की कोशिश किया हैं ताकि जब आप मुम्बई आओ बॉलीवुड में काम करने के लिए तो आपको कोई परेशानी न हो।

उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपको काफी सहायक हो सकता हैं अगर आपको हेल्पफुल लगा हो तो ज़रूर कमेंट करें और कोई सवाल हो तो भी कमेंट करें।।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment