बॉलीवुड में काम करने आनेवालों के लिए सस्ता रहने की जगह- Budget Accomidation

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में जानेगे जो लोग बॉलीवुड में काम करने के लिए आते हैं उनको सबसे ज़्यादा प्रॉब्लम रहने का होता हैं ख़ासकर अगर उनके पास बजट नही हैं तो। आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की आप अपने बजट में कहाँ कहाँ रह सकते हो और कैसे बॉलीवुड में काम पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं। Budget Accomodation

Accomodation के कारण परेशानी

जैसा कि आपने सुना होगा कि दिल्ली हैं दिलवालों का तो मुम्बई हैं पैसेवालों का। ये बात बिल्कुल सही हैं क्योंकि मुम्बई में आपको हर चीज़ के लिए पैसा देना पड़ता हैं । लेक़िन अगर हम बात करें Accomodation का तो ये पूरे हिंदुस्तान में सबसे महंगा शहर हैं। यहाँ जब भी कोई बॉलीवुड में करियर बनाने की लिए आता हैं तो उसको सबसे ज़्यादा परेशनी रहने की ही होती हैं। यहाँ काम करने के लिए यहाँ रहना भी ज़रूरी होता हैं।

यही कारण हैं कि लोग बॉलीवुड के हार्ट अंधेरी से काफ़ी दूर तक रहने को चले जाते हैं और उनका बहुत सारा समय आने जाने में ख़त्म हो जाता हैं और साथ ही शाररिक, मानसिक, और आर्थिक परेशानी का शिकार होना पड़ता हैं। जिसके वज़ह से ज़्यादातर लोग सही तरीक़े से stuggle नही कर पाते हैं। हालांकि मैं ये बिल्कुल नही कह रहा हु की दूर रहकर काम नही किया जा सकता हैं। क्योंकि की Uncomfortable zone में रहकर भी बहुत से लोग काफ़ी सफ़ल हो जाते हैं। लेक़िन हर इंसान उस तरह का नही होता हैं।

गोरेगांव से अंधेरी के बीच रहना ज़्यादा लाभदायक

अगर आप अपना समय बचना चाहते हो, साथ ही आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानी से बचना चाहते हो, और ज़्यादा अच्छे तरीक़े से बॉलीवुड में stuggle करना चाहते हो तो आपको गोरेगांव से लेकर अंधेरी के बीच रहना काफ़ी लाभदायक हो सकता हैं। लेक़िन इन जगहों पे रहना काफ़ी महंगा होता हैं। अगर आपके पास बजट हैं और फ़ैमिली सपोर्ट हैं तो आपको इस एरिया में ही रहना चाहिए। क्योंकि जितने भी बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस, ऑडिशन प्लेस हैं वो सब इसी एरिया में स्थित हैं।

लेक़िन इस एरिया में अगर आप फ़्लैट लेना चाहते हो तो कम से कम आपको minimum 20000 से ऊपर का बजट होना चाहिए साथ ही 70k से 100000 तक deposit देना पड़ सकता हैं । लाइट बिल , फूडिंग और आपका रोजमर्रा के खर्चा अलग से। यहाँ भी दो तरह के फ़्लैट हैं प्राइवेट और महाड़ा का। महाड़ा का थोड़ा सस्ता मिलेगा लेक़िन प्राइवेट के लिए आपको ज़्यादा पे करना होगा।

TOP AND FAMOUS AUDITION PLACE IN MUMBAI

वैसे और भी फ्लैट और सोसाइटी के रूम भी आप ले सकते हो, जैसे SRA का फ़्लैट और सस्ता मिल सकता हैं लेक़िन वहाँ गंदगी और Enviourment उतना अच्छा नही मिलेगा। उसके बाद आप ओल्ड महाड़ा और मोतीलाल नगर में काफ़ी सोसाइटी के रूम हैं वो भी आप ले सकते हो, जो आपको 15000 से 20000 हज़ार के बजट में मिल सकता हैं। इसमें आप 2 से 3 लोग मिल कर रह सकते हो, ताकि आपको बजट में आसानी हो।

अब बात करते हैं कि इस एरिया में walking distance पे सारे प्रोडक्शन हाउस, audition place हैं जिसका आप आसानी से फ़ायदा उठा सकते हो, आप समय पर पहुच सकते हो और आपने काम में और बेहतर कर सकते हो। वैसे हर कोई इस एरिया में रहना चाहता हैं। लेक़िन इसके लिए आपको ज़्यादा पे करना होगा।

PG ( पेइंग गेस्ट ऑप्शन )

अब अगर आपके पास बहुत ही कम बजट हैं और आप ऐसी एरिया में रहना चाहते हो तो आपके लिए PG एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता हैं। PG मतलब पेइंग गेस्ट इसमें एक आदमी घर लेता हैं और वो कई लोगों को एक घर ले अंदर रखता हैं। आपको एक बेड लगाने की जगह मिलेगा। साथ ही आपको fooding, लाइट बिल ये सब अलग से पे करना होता हैं। गोरेगांव से अंधेरी के बीच में आपको फ्लैट में, और सोसाइटी दोनों में PG में रह सकते हो, इसके लिए आपको 3000 से 10000 तक महीने का पे करना पड़ेगा, जैसी facilities होगी उतना पे करना होगा।।

डॉरमेट्री लिविंग

आप इसमें भी रह सकते हो, इसमें ट्रेन के डब्बे की तरह ऊपर नीचे बेड लगा होता हैं जिसमें आपको सेपरेट एक बेड दिया जाता हैं। जिसके लिए आपको 400 से लेकर 600 प्रति दिन पे करना पड़ेगा। ये aircondition भी रहता हैं।

जब बजट बिल्कुल कम हो

अब बात करते हैं अगर आपके पास बिल्कुल ही कम बजट हैं तो फ़िर आप वेस्टर्न लाइन में नाला सोपारा में फ़्लैट ले सकते हैं। यहाँ भी दो तरह का फ़्लैट होता हैं SIDKO और लोड बेरिंग। सिडको लाइक प्राइवेट जैसा नीट और क्लीन रहता हैं वही लोड बेरिंग में पानी, से लेकर कई तरह की दिक्कत होती हैं। लोड बेरिंग आपको 2000 से 4000 में 1 BHK तक का फ्लैट मिल जाएगा। कही सिडको में 5000 से 7000 तक मिल जाएगा।

लेक़िन यहाँ से आपको अंधेरी जाने के लिए लोकल ट्रेन से जाना पड़ेगा, जो काफ़ी मुश्किल होता हैं इसमे पिक ऑवर में काफ़ी भीड़ होती हैं साथ ही 70 मिनट आपको ट्रैन का सफ़र करके अंधेरी पहुचना होता हैं।

उम्मीद करता हु अगर आप भी मुम्बई में आकर बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हो, और आप भी रहने लिए बजट का घर ढूंढ रहे हो तो इस पोस्ट से आपको काफ़ी हेल्प हुआ होगा । अगर हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो, कोई सवाल हो तो कमेंट ज़रूर करें।

Share This Article
Leave a comment