ब्रह्मास्त्र – Movie Review in Hindi

ravi

नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में बात करेंगे ब्रह्मास्त्र- Movie Review. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन , नागार्जुन के साथ साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों से सुसज्जित फ़िल्म जो धर्मा प्रोडक्शन ही नही हिंदी की बड़ी और मेगा बजट फिल्मों में से एक है। फ़िल्म का बजट 410 करोड़ बताया जा रहा हैं तो आइए जानते हैं कि इतने बड़े बजट की फ़िल्म का पहले दिन का कैसा परफॉर्मेंस हैं।

फ़िल्म की कहानी-Brahmashtra -Movie Review in Hindi

फ़िल्म में दिखाया गया हैं कि ऋषि मुनियों ने अलग अलग अस्त्र प्राप्त किये हैं और इन अस्त्र का हमेशा से रक्षा किया गया हैं- वानरास्त्र, नंदिअस्त्र, और अग्नि अस्त्र और इन सबको को मिलाकर महाअस्त्र जिसका नाम हैं ब्रह्मास्त्र। ब्रह्मास्त्र का तीन टुकड़ा हो चुका हैं और सबके अलग अलग रक्षक हैं। लेक़िन कोई हैं जो इन अस्त्रों को पाकर और जोड़कर ब्रह्मास्त्र बनाना चाहता हैं । लेक़िन अगर ये टुकड़े जुड़ गए तो दुनिया के कई टुकड़े हो जायेंगे। अब दुनिया किसे बचेगी, कौन बचाएगा कुल मिलाकर ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा की यही कहानी हैं।

फ़िल्म महानायक अमिताभ बच्चन के भारी भरकम आवाज़ से शुरू होती हैं। बेहतरीन एनिमेशन से आपके मन को मोह लेती हैं फिर शाहरुख खान का बेहतरीन कैमियो आपको काफ़ी पसंद आएगा। धीरे धीरे आपको फ़िल्म से काफ़ी उम्मीद बढ़ जाती हैं। लेक़िन एकाएक सबकुछ बदल जाता हैं संगीत बजने लगता हैं, लव स्टोरी शुरू हो जाती हैं हा बीच बीच में कुछ ग्रिपिंग ज़रूर हैं ।

इंटरवल के पहले तक फ़िल्म काफ़ी बोझिल सा लगता हैं पुरानी हिंदी फिल्मों की तरह वही नाच गाना और ज़बरदस्ती का सीन घुसाया लगता हैं। सेकंड पार्ट फर्स्ट हाफ से ज़्यादा बेहतर हैं एकबार जो एक्शन शुरू होता हैं वो क्लाइमेक्स तक चलता रहता हैं हालांकि फिल्म को 30 मिनट छोटा किया जा सकता था फर्स्ट हाफ को एडिट करके।।

VFX- उम्मीद के अनुरूप हैं

जिस तरह से पहले इस फ़िल्म के vfx की चर्चा थी उसपे फ़िल्म खड़ी उतरती हैं। begning टाइटल और एन्ड credits से लेकर जहाँ जहाँ vfx का काम हैं बहुत ही बढ़िया काम हैं । 10 में से 9 नंबर दिया जा सकता हैं इसके लिए। छोटे छोटे डिटेलिंग पे काफ़ी मेहनत किया गया हैं। वाकई में लगता हैं कि vfx पर मेहनत के साथ बहुत भारी भरकम बजट खर्च किया गया हैं।

Loose स्क्रीनप्ले Old डायलॉग

फ़िल्म स्टोरी के हिसाब से कमज़ोर हैं और स्क्रीनप्ले बहुत ही ढीला हैं हालांकि डायरेक्टर अयान मुख़र्जी ने खुद फ़िल्म का स्क्रीनप्ले लिखा हैं ऐसा लगता हैं उन्होने फ़िल्म के टेक्निकल पक्ष पर ज़्यादा ध्यान दिया हैं उन्हें स्क्रीनप्ले पर ज़्यादा काम करने की ज़रूरत थी। फ़िल्म का डायलॉग लिखा हैं हुसैन दलाल जिन्होंने ये जवानी हैं दीवानी, कारवां जैसी फिल्मों का डायलॉग लिखे हैं फ़िल्म इंडियन हिन्दू मायथोलॉजी को मॉडर्न रूप दिया गया हैं लेक़िन डायलॉग वही पुराने अंदाज़ में लिखे गए हैं। जिसकी ज़रूरत नही वैसे कठिन शब्द का प्रयोग किया गया हैं। सरल शब्द प्रयोग किया जाता तो बहुत ही अच्छा होता। कभी कभी ऐसा लगता हैं कि किसी हॉलीवुड की डब फ़िल्म को देख रहे हैं।

Brahamashtra- movie review

म्यूज़िक शानदार हैं

प्रीतम के द्वारा इस फ़िल्म में म्यूजिक दिया गया हैं जो कानों को काफ़ी शुकुन देता हैं। बैकग्राउंड में दिया गया म्यूजिक एक्शन सीक्वेंस में वाकई में समा बांधने में कामयाब होता हैं। फ़िल्म का सिनेमाटोग्राफी काफ़ी बेहतरीन किया गया हैं साथ ही संपादन भी बहुत अच्छा हैं।

एक बेहतरीन सीक्वेंस हैं जिसमें जितनी बार गोली चलाई जाती हैं उतनी बार स्क्रीन पर हल्की सी फायर के साथ स्क्रीन ब्लैक होता चला जाता हैं। यू कहे तो टेक्निकली फ़िल्म शानदार हैं

सारे कैरेक्टर्स का काम अच्छा हैं

फ़िल्म में गुरुजी की भूमिका में अमिताभ बच्चन ने काफ़ी बढ़िया काम किया हैं तो शिवा के रोल में रणबीर भी बेहतर काम किया हैं। शाहरुख जबतक स्क्रीन पर दिखे हैं उन्होंने बांधे रखा हैं नागार्जुन और मौनी राय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। कुल मिलाकर सारे कलाकर ने अच्छा काम किया हैं। बस अगर वीक पॉइंट हैं तो स्क्रीनप्ले।।

Box-office Collection

अगर पहले दिन के आंकड़े पर नज़र डालें तो फ़िल्म ने काफी अच्छा collectin किया हैं भारत में पहले दिन का कलेक्शन लगभग 43 करोड़ का तो वही विदेशो में लगभग 27 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। कुल मिलाकर फ़िल्म की शुरुआत काफ़ी उम्मीद के मुताबिक रही हैं पहले दिन 70 करोड़ का कलेक्शन काफ़ी बढ़िया हैं लेक़िन अभी लंबा सफर तय करना हैं क्योंकि फ़िल्म का बजट भी काफ़ी भारी भरकम हैं।

अब देखना ये होगा कि पहले एक वीक में फ़िल्म कितना कलेक्शन करती हैं इस फ़िल्म से बॉलीवुड को काफ़ी उम्मीद हैं क्योंकि जिस तरह से इस साल बड़े बड़े स्टार की बड़े बजट की फिल्में बॉक्सऑफिस पे औंधे मुंहगिरी हैं उसको देखकर सब डरे हैं। लेक़िन इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी मेकर्स उत्साहित हैं। अब इंतज़ार हैं आने वाले समय का जब फ़िल्म हिट होती हैं या फ्लॉप।

गलतबयानी का हो सकता हैं असर

हालांकि रणबीर कपुर के पुराने बयान के कारण भी फ़िल्म पे असर पड़ना लाज़मी हैं क्योंकि उज्जैन में जिस तरीके से बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने रणबीर को मंदिर में महाकाल की पूजा करने से रोका था उसका असर हो सकता हैं। वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड में बॉयकॉट का प्रचलन चल रहा हैं।

बॉलीवुड की बेबाक़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फ़िल्म को लेकर नकारात्मक वयान दिया हैं उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक अयान पे भी निशाना साधा हैं और उनको ऐसा डायरेक्टर बताया हैं जिसने अभी तक कोई अच्छी फ़िल्म नही बनाई हैं।

वही करण जौहर तक पे उन्होंने निशाना साधा हैं उनको लेकर उन्होंने कहा हैं कि उनको स्क्रिप्ट से ज़्यादा लोगों के सेक्स लाइफ में काफ़ी दिलचस्पी होती हैं। इस तरह के बयान से भी फ़िल्म पर असर हो सकता हैं।

तो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात किया हैं ब्रह्मास्त्र के बारे में, उम्मीद करता हु कि अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया शेयर जरूर करें और आपने ये फ़िल्म देखा हैं तो कमेंट ज़रूर करें।।

Share This Article
Leave a comment