ब्रह्मास्त्र को लेकर सोसल मीडिया पे अलग अलग बातें की जा रही हैं कोई फ़्लॉप तो कोई हिट कह रहा हैं आइये जानते हैं इस पोस्ट में आख़िर क्या हैं इस ब्रह्मास्त्र की सच्चाई। क्या फ़िल्म हिट होगी या फ़्लॉप हो गयी।
पिछले 9 सितम्बर को फ़िल्म वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया गया था। सबसे ज़्यादा स्क्रीन एक साथ 8000 स्क्रीन 5000 भारत में और 3000 ओवरसीज़ में को रिलीज़ किया गया था। फ़िल्म ने ओपनिंग कलेक्शन भी अच्छा किया था। फ़िल्म एक साथ पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज़ किया गया था अब फ़िल्म को लेकर अलग अलग न्यूज़ बताया जा रहा हैं कोई इसे सबसे बड़ा फ़्लॉप तो कोई साल की सबसे हिट फ़िल्म बता रहे हैं।
ब्रह्मास्त्र का ओवरऑल अब तक का कलेक्शन
फ़िल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था अब अगर फ़िल्म के अबतक के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म ने अबतक आकड़ो के अनुसार 350 करोड़ का ओवरऑल कलेक्शन किया हैं जो इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली द कश्मीर फाइल्स, और सूर्यवंशी को पीछे छोड़ दिया हैं। फ़िल्म दूसरे शनिवार को 15.40 करोड़ वही रविवार को 16.50 करोड़ की कमाई किया हैं। इस तरह फ़िल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन 216 करोड़, वही वर्ल्ड वाइड फ़िल्म का 350 करोड़ का कलेक्शन रहा हैं इस तरह “द कश्मीर फाइल्स” का लाइफ टाइम कलेक्शन 340 करोड़ था जिसको ब्रह्मास्त्र ने पीछे छोड़ दिया।।
विक्रम वेधा का अल्कोहिया सांग ने मचाया हंगामा
फ़िल्म के लिये ये हप्ता भी बेहतर होगा, कोई बड़ी फ़िल्म नही हैं सामने
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनीत फ़िल्म अभी भी अच्छी रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रही हैं दसवें दिन भी फ़िल्म ने 16.5 करोड़ की कमाई किया हैं। हालांकि फ़िल्म की रफ़्तार गुरुवार को कम हुईं थी लेक़िन वीकेंड में फ़िर से रफ़्तार पकड़ लिया हैं । कुल मिलाकर फ़िल्म अच्छा बिज़नेस कर रही हैं।
आगे भी फ़िल्म की कमाई अच्छी होने के बहुत ज़्यादा चांस हैं क्योंकि अगले हप्ते भी इसके सामने कोई बड़ी फ़िल्म नही हैं जो इसको टक्कर दे सके, विक्रम वेधा जो 30 को रिलीज़ होगी वही मणिरत्नम की फ़िल्म “पोन्नियन सेलवन” पैन इंडिया सिनेमाघरों में जानेवाली हैं इस लिहाज़ से फ़िल्म अच्छा कमाई कर लेगी। हालांकि फ़िल्म का बजट भी 410 करोड़ बताया जा रहा हैं जिसे अब आसानी से कलेक्ट किया जा सकता हैं।
थार मार टक्कर मार सांग, सलमान और चिरंजीवी एक साथ
इस तरह रणबीर और आलिया की ये फ़िल्म अबतक साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली साथ ही, आलिया के करियर की अबतक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई हैं।
फ़्लॉप पर रणबीर कपूर ने दिया बयान
अभी हाल ही में बॉलीवुड की बेबाक़ गर्ल कंगना रनौत ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि फ़िल्म का बजट जब 600 करोड़ हैं तो 200 करोड़ के कलेक्शन से फ़िल्म हिट कैसे हो सकती हैं साथ ही उन्होंने अयान मुखर्जी को लेकर भी बयान दिया था। अब इस पर रणबीर कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा हैं कि ये जो बजट मीडिया में बताया जा रहा हैं ये सब गलत हैं ये जो बजट हैं वो ट्रायलोजी ( तीन फिल्म) का हैं यानी कि ब्रह्मास्त्र तीन पार्ट में बनेगी जिसका शिवा पार्ट वन हैं। अभी दो पार्ट और आएगी। और जो बजट बताया जा रहा हैं वो तीनों फ़िल्म को मिलाकर हैं।
इसी जानकारी की कमी के कारण लोग फ़िल्म को फ़्लॉप बता रहे हैं। उनको बहुत कुछ पता नही हैं और उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। बताया जा रहा हैं फ़िल्म में 100 करोड़ रुपया केवल VFX पर खर्च किया गया हैं केवल पार्ट वन में। रणबीर ने बताया कि इसपर जो खर्च किया गया हैं वो अगले पार्ट में भी वो VFX काम आएगा। उनका कहना था कि इस फ़िल्म का इकोनॉमी बिल्कुल अलग हैं और इस पार्ट वन से अयान मुख़र्जी भी बहुत कुछ सीखा हैं कि इस तरह की फ़िल्म कैसे बनाया जाता हैं।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर अगर एक्टर की बात माने तो फ़िल्म सुपर हिट हैं क्योंकि अगर बजट 410 करोड़ भी हैं तो तीन पार्ट को मिलाकर हैं उस लिहाज़ से फ़िल्म अभी तक वर्ड वाइड 350 करोड़ की कमाई कर ली हैं और अभी अच्छा बिज़नेस कर रही हैं और आगे भी फ़िल्म अच्छी कमाई करेगी क्योंकि अभी सामने कोई फ़िल्म नही हैं।
इसे भी पढें –
रिलीज़ से पहले थैंक गॉड फंसी विवादों में