ब्रह्मास्त्र बनी बॉलीवुड की अबतक की सबसे महँगी फ़िल्म,क्या फ़िल्म अपनी लागत निकाल पाएगी

ravi

रणवीर कपूर, आलिया भट, अमिताभ बच्चन, और मौनी राय अभिनीत फ़िल्म ब्रह्मास्त्र बन गई हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म। अयान मुखर्जी के द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म प्रिंट और प्रमोशन छोड़कर लगभग 410 करोड़ की लागत में बनी है Brahmashtra is the highest big budget film of India

इस फ़िल्म को बनाने में लगभग आठ सालों के समय लग हैं। अब ये फ़िल्म रिलीज़ होने को तैयार हैं। सवाल ये उठता हैं कि इतनी महंगी फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही हैं वो भी उस समय जब बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्में लगातार फ़्लॉप हो रही हैं।

क्या हैं फ़िल्म में ख़ास

फ़िल्म सूत्रों की माने तो ये फ़िल्म बिल्कुल अलग हैं हालांकि ये एक mithogical फ़िल्म हैं बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म के हर एक एक फ्रेम में आपको इसकी लागत की झलक दिखाई देगी। यही कारण हैं फ़िल्म को बनाने में आठ सालों के समय लगा हैं। फ़िल्म ने चॉकलेटी बॉय रणवीर कपूर से साथ आलिया भट्ट हैं वही अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार हैं इसमें

फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी एक शिव भक्त की शिवा ( रणवीर कपूर) की कहानी जिसे एक लड़की ( ईशा) से प्यार होता है। सब अच्छा चल रहा होता हैं तभी अचानक से सबकुछ बदल जाता हैं जब शिवा को पता चलता हैं कि उसका रहस्यमयी संबंध हैं ब्रह्मास्त्र से। उसके अंदर एक अद्भुत शक्ति हैं जिसका उसे अभी तक पता नही था। अग्नि की शक्ति

ब्रह्मास्त्र ट्रेलर

15 जून को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा। अभी तक youtube पर फ़िल्म के ट्रेलर को लगभग 7 मिलियन व्यूज मिला हैं वही सोनी म्यूजिक इंडिया पर 19 मिलियन व्यूज हैं।

क्या फ़िल्म 410 करोड़ कमाई कर पायेगी

पिछले काफ़ी समय से जिस तरह बॉलीवुड की स्टार कास्ट फिल्में जैसे, पृथ्वीराज, लाल सिंह चड्डा, रक्षाबंधन जैसी फिल्में लगातर लाइन से प्लॉप हो रही हैं जिसे देखते हुए इतनी भारी भरकम बजट की फ़िल्म के रिकवरी को लेकर अनायास आशंका होना लाज़मी हैं।

जैसा कि हाल ही में और मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि बॉलीवुड के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि YouTube बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हैं। इसके वज़ह से लोग सिनेमाघरों तक नही जाते हैं वे लोग घर में ही ख़ासकर youtube के ज़रिए एंटरटेन करते हैं।

बॉलीवुड फिल्मों का लगातार बॉयकॉट

इसके अलावा अभी जब से सुशांत सिंह का कांड हुआ तब से पब्लिक हिंदी फिल्मों का बुरी तरह से बॉयकॉट कर रही हैं। इसमे सबसे बड़ा रोल सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram, youtube निभा रहे हैं। आज एक एक फेसबुक ग्रुप में लाखों लोग हैं और जब उस ग्रुप में बॉयकॉट का पोस्ट डाला जाता हैं तो आप मेंबर्स के reaction को देखकर समझ सकते हो।

उपर्युक्त कुछ वज़ह को देखते हुए ब्रह्मास्त्र का अपने बजट के अनुसार कमाई करने वैसे बहुत मुश्किल लग रहा हैं लेक़िन इनके मेकर फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित और आस्वस्त हैं ।

9 सेप्टेम्बर को हो रही हैं रिलीज़

अब फ़िल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा हो गई हैं 9 सेप्टेम्बर को सिनेमाघरों में होने जा रही हैं रिलीज़। अब देखते हैं कि फ़िल्म बॉक्सऑफिस पे कितना धमाल मचा पाती हैं। आप क्या सोचते हैं फ़िल्म कितना बिज़नेस कर पायेगी, कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।

Share This Article
Leave a comment