बॉलीवुड के लिए लॉकडाउन के बाद से बहुत ख़राब समय रहा हैं। लेक़िन 2022 पूरी तरह से worst साबित हो रहा हैं। लगभग साल का 9 महीने बीतने को हैं लेक़िन अभी तक अगर बात करें हिट फ़िल्म की तो सूर्यवंशी और भूलभुलैया 2 के सिवा कोई नही नही आता हैं। लेक़िन फ़िल्म केअभी तक के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता हैं ब्रहास्त्र तोड़ेगी फ़्लॉप फिल्मों का सिलसिला, एक साथ 8000 स्क्रीन पे होगी रिलीज़। तो आइए जानते हैं फ़िल्म के बारे में कैसे और किस तरह ये संभव लगता हैं।
पिछले शुक्रवार से हो रही हैं एडवांस बुकिंग
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर आलिया भट, अमिताभ बच्चन, मौनी राय अभिनीत फ़िल्म की प्री टिकट बुकिंग पिछले शुक्रवार से ही शुरू कर दी गयी हैं। फ़िल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं। सूत्र के अनुसार जिस तरह एडवांस बुकिंग हो रही हैं उससे देखते हुए ये लगता हैं कि ये RRR और भूलभुलैया 2 के प्री कमाई को भी पीछे छोड़ सकती हैं। जिस तरीके से बॉयकॉट का ट्रेंड पिछले दो सालों से चल रहा हैं उसके बाद भी फ़िल्म की opening काफ़ी सफ़ल रही हैं अभी तक।
फ़िल्म पांच भाषाओं के साथ 2D 3D और आईमैक्स फॉर्मेट में होगी रिलीज़
ब्रह्मास्त्र एक साथ तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ हो रही हैं। फ़िल्म को 2D, 3D, और आईमैक्स फॉरमेट के साथ लगभग 8000 स्क्रीन पे पूरी दुनिया मे रिलीज़ की जाएगी। 5000 स्क्रीन पूरे भारत मे और 3000 स्क्रीन ओवरसीज़ में। इसी के साथ फ़िल्म हिंदी फिल्मों में से से ज़्यादा स्क्रीन पे रिलीज़ होने वाली फ़िल्म बन जाएगी।फ़िल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी कैमियो भूमिका में दिखाई देंगे।
सोमवार तक कुल 70000 टिकट की हुई एडवांस बुकिंग
जिस रफ़्तार से टिकट की बुकिंग हो रही हैं अगर यही रफ़्तार बना रहा तो फ़िल्म लॉकडाउन के बाद सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फ़िल्म बन जाएगी। आकड़ो की बात करें तो फ़िल्म अभी तक लगभग 24 करोड़ तक कि ओपनिंग कर चुकी हैं। फ़िल्म PVR , आइनॉक्स, और सिनेपोलिस के लिए 55000 तक टिकट बेचे गए हैं। अभी तक लगभग टोटल 70000 तक टिकट बेचे गए हैं।
अब अगर लोगों को फ़िल्म अगर पसंद आती हैं तो ये फ़िल्म बॉलीवुड में चले आ रहे फ़्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ सकती हैं। इस तरह से साल को दो succesful मूवी सूर्यवंशी और भूलभुलैया 2 को पीछे छोड़ने का बेहतर मौक़ा हैं। फ़िल्म ने प्री बुकिंग से रविवार तक पांच करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया था। अब देखते हैं रिलीज़ से पहले फ़िल्म कितने तक का ओपनिंग कर पाती हैं।
मात्र दो दिन बीच के शेष बचे हैं क्या आप इस फ़िल्म को देखने जाने वाले हैं कृपया कमेंट ज़रूर करें।। आपको क्या लगता हैं फ़िल्म फ़्लॉप का सिलसिला तोड़ पाएगी।
अगर आप बॉलीवुड करियर से जुड़े जानकारी चाहते हो या फिर आपके पास भी कोई सवाल हैं तो आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हों और वहाँ भी अपन्स सवाल पूछ सकते हो।।
जय हिंद
धन्यवाद