बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार शोक में डूबे । अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया ने कहा दुनिया को अलविदा।

ravi

बॉलीवुड के खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार के घर शोक का मंज़र हैं उनकी माँ अरुणा भाटिया का निधन हो गया हैं। इसकी सूचना खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया इंस्टागम पर शेयर किया हैं।

शुक्रवार को अरुणा भाटिया को हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती

कुमार की माँ अरुणा भाटिया की अचानक तबियत खराब होने कारण उन्हें शुक्रवार को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले ही उनकी तबियत ज़्यादा सिरियस होने के कारण उन्हें ICU में रखा गया था।

लेक़िन डॉक्टर के कोशिशों के बाद भी 8 सिंतबर बुधवार को उन्होंने ने अंतिम सांस लिया। अपनी बीमार माँ के लुए एक दिन पहले ही अक्षय कुमार ने भारी मन से अपने चाहने वालों से माँ की लिए दुआ करने की अपील किया था।

माँ के निधन के बाद कुमार ने क्या कहा ?

अपनी माँ के गुज़र जाने के बाद अक्षय कुमार ने इंस्टागम पे एक पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा हैं। “मेरी माँ ज़िन्दगी में मेरे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण थी, आज मैं असहनीय दर्द महसूस कर रहा हु, मेरी माँ अरुणा भाटिया मुझे छोड़कर चली गयी हैं , और अब वो पापा के पास आ गयी हैं।

अक्षय कुमार का इंस्टाग्राम पोस्ट

मुझे अभी आप सभी के प्रार्थना की ज़रूरत हैं क्योंकि मेरा परिवार इस समय बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़र रहा हैं।

पति के जाने के बाद अक्षय की माँ अंदर से टूट चुकी थी।

अक्षय कुमार के पिता की निधन के बाद से ही उनकी माँ अरुणा भाटिया काफ़ी टूट चुकी थी। इस वजह से काफी दिनों से वो बीमार चल रही थी और उनकी हालत भी काफ़ी नाज़ुक थी। जिसके चलते उन्हें हिरानंदनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि अक्षय कमार के परिवार के आग्रह पर हॉस्पिटल अरुणा भाटिया के इलाज़ की ख़बर को छुपा कर रखा था । अक्षय कुमार अपनी माँ की ख़बर सुनते ही लंदन से वापस आ गए।

अक्षय कुमार जन्मदिन नही मनाएंगे

खिलाड़ी कुमार के जन्म दिन यानी कि 9 सितंबर से एक दिन पहले उनकी माँ का निधन काफ़ी दुखद हैं कुमार के लिए। मंगलवार को ही कुमार ने लोगों से उनके और उनकी माँ के किये प्रार्थना करने की अपील किया था।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने दुख जताया

अक्की के माँ के निधन की ख़बर सुनकर बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी दुख प्रकट किया हैं।

सलमान खान ने अक्की की माँ की ख़बर सुनकर सलमान खान ने ट्वीट किया हैं और कहा हैं

Salman Khan Twitt For Aksay’s Mother

अजय देवगन ट्वीट

Ajay Devan Twitted For Aruna Bhatia

कपिल शर्मा ट्वीट

Kapil Sharma Twitted for Akki’s Mother

हम सब अक्षय कुमार के चाहने वाले सब के सब दुखी हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान अरुणा जी के आत्मा को शांति प्रदान करें।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment