हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में जो कभी स्टार्स थे और काफ़ी समय से बॉलीवुड से दूर रहे लेक़िन अब एक बार फ़िर वो 2025 में वापसी करने जा रहे हैं क्या एक बार फ़िर वो बॉलीवुड के डिमांडिंग स्टार बन पाएंगे ।
वैसे तो बॉलीवुड में रोज कई नए नए चेहरे आते हैं और कुछ कुछ ग़ायब हो जाते हैं लेक़िन कुछ ऐसे स्टार्स होते हैं जो लोगों के दिलों ओर राज करते हैं तो आज ऐसे ही 7 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो एक बार फ़िर 2025 में बॉलीवुड में एंटर करने वाले हैं तो आइए जानते हैं उस स्टार्स के बारे में।
2025 में किन सितारों की वापसी की चर्चा है?
01. प्रीति जिंटा ( मासूमियत की प्रतिमा )
प्रीति जिंटा अपने ज़माने की बहुत ही मासूम और डिमांडिंग स्टार रही हैं 90s और 2000 में उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया था उनकी फिल्म कल हो न हो, वीर ज़रा, और दिल चाहता हैं जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी थी लेक़िन उसके बाद वो क्रिकेट टीम की मालकिन बनी

और तब से वो बड़े पर्दे पर कभी दिखाई नही दी न ही कोई फ़िल्म उन्होंने किया, लेक़िन अब ख़बर हैं कि वो एक बार फ़िर वो एक वेब सीरीज़ से ओटीटी में कम बैक करने वाली हैं उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग आज भी ज़बरदस्त है और जिसके कारण उनके फैंस में काफ़ी उत्साह हैं। क्या आप भी उनके फैंस हैं तो अपनी राय ज़रुर कॉमेंट करें।
The Great Indian Kapil Show – किसको मिलती हैं कितनी फ़ीस प्रति एपिसोड
02. इमरान खान ( एक नई शुरुआत )
इमरान खान ने अपने करियर की शुरआत ” जाने तो या जाने न” फ़िल्म से की थी और अपने पहले ही फ़िल्म से वो युवाओं में छा गए थे और उन्हें चॉकलेटी बॉय भी कहकर बुलाया जाने लगा था लेक़िन लगातार फ़्लॉप होती फिल्में और निज़ी चुनौतियों के कारण वो काफ़ी समय से बॉलीवुड से नदारद हैं लेक़िन वापसी कर सकते हैं।

हालाँकि बताया जा रहा हैं कि वो एक बार फ़िर से बॉलीवुड में एंटर कर सकते हैं एक निर्देशक के तौर पर। वही बताया जा रहा हैं कि वो नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट के साथ फ़िर से एक्टिंग में भी वापसी कर सकते हैं। ये एक रोमांटिक कोमेडी फ़िल्म हैं जिसका निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं।
03. फरदीन खान ( नई ट्रांसफॉर्मेशन )
फरदीन खान अपने ज़माने में अपने लुक्स के कारण काफ़ी मशहूर रहे हैं हालांकि वो अचानक से बॉलीवुड से ग़ायब हो गए, उन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी लेक़िन 2009 में उनके पिता के देहांत के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिए। उन्होंने मीडिया से बताया कि वो अपनी बीमारी के कारण बॉलीवुड से काफ़ी समय तक दूर रहे।

लेक़िन अब वो एक क्राइम थ्रिलर में नज़र आने वाले हैं बताया जा रहा हैं कि वो जल्द ही इस फ़िल्म में नज़र आ सकते हैं वही वो बॉक्सऑफिस पर चल रही फ़िल्म हाउस फुल 5 में नज़र आये हैं।
04. शिल्पा शेट्टी – ( फ़िटनेस का राज )
शिल्पा शेट्टी एक फ़ेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ही उनको फिटनेस के लिए भी जाना जाता हैं उन्होंने धड़कन, बाजीगर और फ़िर मिलेंगे से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई हैं बीच मे वो टीवी शो में भी दिखी और अपने योग को लेकर भी चर्चे में रही हैं ।

लेक़िन पिछले काफ़ी समय से वो सिल्वर स्क्रीन से ग़ायब हैं और अब वो एक बार फ़िर से ओटीटी पर एक बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वापसी करने वाली हैं । शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘KD‘ (केडी) है, जो 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है. यह फिल्म अंडर प्रोडक्शन है। आपको इनका फ़िटनेस कैसा लगता हैं।
05. अभिषेक बच्च्न ( टैलेंट की पहचान )
अभिषेक बच्चन ने “गुरु”, “बंटी और बबली”, और “सारकार” जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया था। हालांकि पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्में खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन वे अब एक सोशल-थ्रिलर फिल्म से फिर कोशिश कर रहे हैं।

एक बार फ़िर वो बॉलीवुड में अपने नए प्रोजेक्ट के साथ 2025 में शुरुआत कर रहे हैं उनकी एक्टिंग की भी काफ़ी तारीफ़ हो रही हैं समय के साथ ही उनकी एक्टिंग में निखार आया हैं। अभिषेक की कौन सी फ़िल्म आपको ज़्यादा पसंद हैं और क्यों।
निष्कर्ष –
ये पांच स्टार्स जो अपने समय में काफ़ी हिट रहे हैं और अच्छी फिल्में की हैं अब काफ़ी समय बाद ये एक बार फ़िर से वापस बॉलीवुड में अपने नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रहे हैं अब ये फ़िर से हिट होंगे या नही ये स्क्रिप्ट कंटेंट और इनके एक्टिंग पर निर्भर करेगा।
आपकी क्या राय हैं इन स्टार्स के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका