BIGG BOSS 2020 WHY PEOPLE BOYCOTTING SHOW ?

ravi

                  बिगबॉस 14 समर्थन या विरोध

                           

BIGG BOSS 2020 WHY PEOPLE BOYCOTTING SHOW ? 


बिगबॉस हिंदुस्तान एक बहुत बड़ा शो। आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि इस शो के सीज़न 14 के लिए सलमान खान को 270 करोड़ रुपये का भारी भरकम रकम फ़ीस के तौर पे दिया गया है। काफी क्रेज़ रहा है लोगो मे इस शो का। 


हिंदुस्तान में इस शो का पहला सीज़न 2006 में आया प्रसारित किया गया था सोनी टीवी पर. इसके पहले होस्ट थे अरशद वारसी। ये शो ‘बिग ब्रदर’ शो पर आधारित है, जिसमे 2007 में उसके इंग्लैंड वाले वर्जन में हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भाग लिया था.


ये शो वास्तविकता पर आधारित एक टेलीविजन धारावाहिक है। ये शो बिग ब्रदर शो को फॉलो करता है जो पहली बार नीदरलैंड में एंडेमॉल ने शुरू किया था।



होस्ट कर चुके स्टार

इस शो को अभी तक अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी , पूजा बेदी, फराह खान, संजय दत्त होस्ट कर चुके है।और  अभी सलमान खान कर रहे हैं।



शो के विजेता और उपविजेता


इस शो के पहले प्रकरण के विजेता राहुल राय थे। और उपविजेता कैरोल ग्रसियास थे। 

दूसरे प्रकरण के विजेता आशुतोष कौशिक और उपविजेता राजा चौधरी बने थे। 

तीसरे प्रकरण के विजेता बिंदु दारा सिंह और उपविजेता प्रवेश राणा थे।

चौथे प्रकरण का विजेता श्वेता तिवारी और उपविजेता खाली थे।

और पांचवे प्रकरण में ऋचा कुशवाहा विजेता और महक चहल उपविजेता थे।


इस शो में एक घर के अंदर काफी सारे लोगो को रहना पड़ता हैं। उनकी पर्सनल लाइफ स्टाइल, उनके आदतों के पता चलता है। काफी इंटरेस्टिंग रहता है किसी सेलिब्रिटी के पर्सनल लाइफ के बारे में जानना। कई बार आपस में लोग लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसमें बड़े बड़े सेलिब्रिटी को बुलाया जाता है।

इस बार Bigg Boss 2020 के बारे में काफी चर्चाएं हो रही है। सोशल मीडिया पे आप देख सकते हो। सुशांत सिंह की आत्म हत्या के बाद से बॉलीवुड में माहौल काफी बदल से गया है। काफी बड़े बड़े स्टार का नाम उस हत्या से जुड़ के सामने आ रहा है। जिसके कारण लोग काफी नाराज है और वो बॉलीवुड में जो Nepotism का गंदा खेल खेला जा रहा है उसका काफी बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है।



ऐसी कड़ी में BIGG BOSS  का भी नाम आ रहा है क्योंकि कही न कही सलमान खान का भी नाम सामने आ रहा है इस केस में, जिसके कारण दर्शको का कहना है अगर सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे तो हम शो का Boycott करेंगे।



यही एक वजह है कई बड़े सेलेब्रिटी इस शो में आने से मना कर रहे है।



नागिन 3 और स्टार प्लस का शो बेपनाह प्यार जैसे शो से शोहरत हासिल कर चुके पर्ल वी पूर्वी पांच करोड़ का आफर बिगबॉस के मेकर के द्वारा किया गया है लेकिन वो बिजी होने का बहाना कर के शो में आने का अभी तक कुछ कन्फर्म नही कर पा रहे है।



भोजपुरी एक्टर आम्रपाली दुबे को भी एप्रोच किया गया है लेकिन उनका भी अभी कुछ कन्फर्म नही है।

लोगो के विरोध का सबसे बड़ा कारण सलमान खान को माना जा रहा है। कही न कही ये boycott की बातें सलमान खान को लेकर ही हो रही है।



इस महीने शो का प्रीमियर होने वाला है और अगले महीने से इसका प्रसारण होने की संभावना है। शो का शूटिंग सलमान खान के पनवेल वाले बंगले पे किया जा रहा है।


कोरोना के कारण सारे प्रतिभागियों को कोरोना टेस्ट के बाद ही घर मे दाख़िल होने की इजाज़त होगी।

सीजन 14 के जो मुख्य प्रतिभागी जिनका नाम सामने आ रहा है उसमें जैस्मीन भसीन, निया शर्मा, पवित्र पुनिया, निशांत मलकोणी, नैना सिंह, जान कुमार शानू ,और सारा गुरपाल है।

जय हिंद 

रवि यू. यादव

Share This Article
Leave a comment