स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन
अगर आप एक प्रोफ़ेशनल राइटर्स हैं तो आपके लिए एक बड़ा अप्डेट्स हैं स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन की तरफ से। पिछले काफ़ी दिनों से राइटर्स एसोसिएशन का offilne सारे काम बंद थे। केवल online ही सारा काम किया जाता था। लेकिन 25.03.21 से सारे ऑफ लाइन काम फिर से शुरू हो गया हैं।
मुख्यतः ये पांच काम शुरू हो गया हैं
01. New Membership
02. Renewal of Regular Membership
03. Readmission of Lapsed Membership
04. Upgradation of Membership
05. Script Registration
ऊपर दिए गए ये सारे काम 25 मार्च 21 से शुरू कर दिया गया हैं। अगर आप इसमें कोई भी काम करवाना चाहते हो तो आप स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के दफ़्तर में जाकर कर सकते हो।
लेकिन अगर आप स्क्रिप्ट रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो तो आपको पहले Appointment लेना होगा तभी आप कर सकते हो। जबतक नई guideline ज़ारी नही किया जाता हैं।
घर बैठे ये सारे काम कैसे करें ?
अगर आप आफिस विज़िट नही करना चाहते हो इन सारे कामो को करवाने के लिए तो आप ये सारा काम आप घर बैठें ऑनलाइन भी कर सकते हो।
आप ये सारे कामों को करने के लिए स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के द्वारा दिये गए लिंक पे जाकर आप फॉर्म भर सकते हो उसके बाद स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन आपके फॉर्म को वेरीफाई करेगी। सब कुछ सही होने के बाद स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन आपको पेमेंट करने के लिए एक और लिंक भेजेगी । पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद आपका डेटाबेस अपडेट कर दिया जाएगा।
आप पेमेंट के समय नए कार्ड को अपने पते पर कुरियर के द्वारा भी मंगवा सकते हो । पेमेंट के समय आप इस ऑप्शन को चुन सकते हो।।
01.Renewal करने का लिंक
https://forms.gle/7J8qR9gUheerXViQ6
02.Readmission करने का लिंक
https://forms.gle/gfU2698gRcsg4ZNM6
03. Card Upgradation Link
https://forms.gle/RdeMh9TuCT8qB2RZ7
04. New Membership लेने के लिए
https://forms.gle/E5JWAzSp9VhQfVMC6
नोट- अगर आपको ऊपर दिए गए लिंक ओपन में कोई परेशानी हो तो आप उनके website – contact@swaindia.org पर ईमेल सेंड करके जानकारी ले सकते हैं।
काम का समय
नयी सदस्यता, रीन्यूअल, रीएडमिशन और अपग्रेडेशन के लिए आप
सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक (सोमवार से शनिवार
स्क्रिप्ट रजिस्ट्रेशन का समय
दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ( सोमवार से शनिवार)
हमने इस पोस्ट में कोशिश किया हैं कि SWA के द्वरा ज़ारी किया गया new guidelnes के बारे में जानकारी देने की ताकि आपको किसी भी काम के लिए जाकारी हो।।
किसी भी प्रकार से सवाल के लिए आप हमें इंस्टाग्राम फेसबुक, और YouTube पर कमेंट कर सकते हो।