भूल चूक माफ़, केसरी वीर और कपकपी ने कैसी की बॉक्सऑफिस पर ओपनिंग

ravi
Oplus_16908288

23 मई को बॉक्सऑफिस पर तीन नई  फिल्में रिलीज़ हुई हैं जिसमें राजकुमार राव और वमिका गब्बी और की भूल चूक माफ़, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फ़िल्म केसरी वीर और श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फ़िल्म कपकपी रिलीज़ हुई हैं तो आइए जानते हैं तीनों ने बॉक्सऑफिस पर कैसी को हैं ओपनिंग और किसका हाल कैसा हैं।

अगर बात करें तीनों फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की तो उसमें राजकुमार राव की “भूल चूक माफ” बाज़ी मरती दिख रही हैं वही सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फ़िल्म केसरी वीर की हालत पहले दिन ही पस्त दिखी, और बात करें श्रेयष तलपड़े और अभिषेक कपूर की फ़िल्म कपकपी तो इसका भी हाल अच्छा नही हैं लेक़िन इसने बॉक्सऑफिस पर पहले दिन केसरी वीर को ज़रूर पीछे छोड़ दिया हैं।

Box-office Collection

भूल चूक माफ़ एक मैसेज देती हैं

भूल चूक माफ़ जो कि एक लव स्टोरी फ़िल्म हैं और समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर आधारित हैं और जिसका बजट 50 करोड़ रुपया बताया जा रहा हैं इस फ़िल्म का निर्माण मेडोक फ़िल्म्स ने किया हैं और इस फ़िल्म ने इस मैसेज देने की कोशिश की हैं कि किस तरह हमारे समाज में सरकारी नौकरी को अहमियत दिया जाता हैं ।

लेक़िन इसमें एक बहुत बढ़िया मैसेज दिया गया हैं कि अपने हित के लिए कभी भी किसी का अहित नही करना चाहिए, क्योंकि आज का हमारा समाज ऐसा हो गया हैं कि उसको केवल अपने अपने परिवार से मतलब होता हैं इंसानियत पूरी तरह ख़त्म होने के कगार पर हैं।

डायरेक्टर ने फ़िल्म में लव एंगल के साथ साथ इस बात को बताने की पूरी कोशिश की हैं कि अगर आप किसी का अहित नही करते हो तो अंततः आपके साथ भी अच्छा होता हैं भले ही कुछ समय के लिए दुनिया आपका विरोध ही क्यों न करें।

आख़िर बॉलीवुड फिल्में क्यो हो रही हैं लगातार फ़्लॉप

भूल चूक माफ़ का ओपनिंग कलेक्शन

वही बात करें पहले दिन की कमाई की तो इस फ़िल्म ने पहले दिन 7 करोड़ का बिज़नेस किया हैं वही वर्ल्डवाइड इस फ़िल्म ने लगभग 8.5 करोड़ का बिज़नेस किया हैं और अगर इसकी रफ़्तार बनी रही जो वीकेंड पर लाज़मी हैं तो ये इस साल की तीसरी हिट फ़िल्म साबित हो सकती हैं।

वैसे भी ये फ़िल्म राज कुमार राव के करियर की दूसरी सबसे ज़्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई हैं इससे पहले एक्टर की स्त्री 2 ने लगभग ओपनिंग डे पर 54 करोड़ का कलेक्शन किया था।

केसरी वीर बॉक्सऑफिस कलेक्शन

वही सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फ़िल्म केसरी वीर जिसकी काफ़ी चर्चा हुई थी और अपने ट्रेलर से भी लोगों का ध्यान खींचा था लेक़िन बॉक्सऑफिस पर पहले हो दिन पस्त हो गई हैं।

वही बात करें इस फ़िल्म की वन लाइन कहानी की तो फ़िल्म में सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए जिन वीरों ने अपना बलिदान दिया था उसी को फ़िल्म की कहानी में पिरोया गया हैं जहाँ किस तरह 14वी शताब्दी में कैसे हिन्दू और हिन्दू स्थलों का समूल नाश करने की कोशिश की गई थी और किस तरह कुछ देश के वीरो ने उसका विरोध किया और अपने धर्म स्थलों की रक्षा की।

केसरी वीर ओपनिंग कलेक्शन

अब अगर बात करें इस फ़िल्म के ओपनिंग कलेक्शन का तो इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीद की जा रही थी लेक़िन इस फ़िल्म ने सबको निराश किया हैं ओपनिंग डे पर इस फ़िल्म ने मात्र 25 लाख रुपये की कमाई की हैं जो बिल्कुल उम्मीद के परे हैं जबकि इसका बजट 60 करोड़ हैं।

कपकपी 1st Day कलेक्शन

यह अगर बात करें तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फ़िल्म कपकपी की तो वैसे तो इस फ़िल्म का रिलीज़ से पहले कोई ख़ास चर्चा भी नही हैं इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ने भी ओपनिंग  डे पर निराश ही किया हैं हालांकि इस ने केसरी वीर को ज़रूर पीछे छोड़ दिया हैं इस फ़िल्म ने पहले दिन 26 लाख रुपये की कमाई की हैं और इस फ़िल्म का बजट 25 करोड़ बताया जा रहा हैं।

इस तरह इस फ़िल्म ने केसरी वीर को ज़रूर मात दे दिया हैं लेक़िन इसके ओपनिंग को देखते हुए ऐसा लगता हैं कि ये फ़िल्म अपना लागत भी वसूल कर पायेगी इसमें शक हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

बॉलीवुड की तीन सबसे अच्छी बातें जिसके कारण लोग यहाँ सबसे ज़्यादा आना पसंद करते हैं

Share This Article
Leave a comment