यश कुमार की फ़िल्म राघव भोजपुरी सिनेमा में बनेगी मिल का पत्थर

ravi

आज बात करेंगे संडेरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यश कुमार, शुभी शर्मा अभिनीत फिल्म राघव की जो पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण में हैंऔर बहुत जल्द ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। ये फ़िल्म बनेगी मिल का पत्थर भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में।

फ़िल्म राघव का पोस्ट प्रोडक्शन क्वीन स्टूडियों में चल रहा हैं जो कि लगभग अपने अंतिम चरण में हैं। ये फ़िल्म यश कुमार की और फिल्मों से बिल्कुल अलग हैं। इस फ़िल्म में आपको एक बहुत भावुक कर देने वाली कहानी देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया वीरेन आर पटेल ने।

राघव फर्स्ट लुक

फ़िल्म की कहानी

अगर कहानी की बात करें तो ये फ़िल्म बहुत अलग तरह की फ़िल्म हैं इसमें आपको हर वो चीज़ देखने को मिलेगी जो एक फ़िल्म को हिट बनाने के लिए ज़रूरी होता हैं। फ़िल्म में यश कुमार ( राघव ) एक मिडिल क्लास परिवार से हैं जिनके पिता एक टेंडर आफिस में काम करते हैं लेक़िन उनका सपना हैं कि उनका बेटा एक दिन आईपीएस बनकर उनका नाम रोशन करें। राघव भी कड़ी मेहनत करता हैं।

लेक़िन शहर के गुटो के बीच आपसी रंजिश के कारण सब कुछ बदल जाता हैं। ये गुट अपने फ़ायदे के लिए राघव के पिता को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता हैं।

और फ़िर एक होनहार आईपीइस बनने वाला लड़का किस तरह से बन जाता हैं शहर का बहुत बड़ा माफ़िया। कैसे उसका बना हुआ करियर ख़त्म हो जाता हैं और फिर किस तरह वो अपनी माँ बहन सबको नाराज़ करके जुर्म की दुनिया में कदम रख देता हैं।

क़ानून की नज़र में भले वो बदमाश हैं लेक़िन वो हमेशा गरीबों के लिए लड़ता हैं हर समय उसके कदम कदम पर उसका साथ देता हैं। अंततः वो अपनी माँ और बहन को दिए हुए वचन का पालन करते हुए किस तरह से हर परिस्थिति का सामना करता हैं यही इस फ़िल्म की ख़ासियत हैं। जिससे हर आम इंसान अपने आपको रिलेट कर सकता हैं।

ये फ़िल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक फ़िल्म हैं जिसमें माँ बेटे का रिश्ता, भाई बहन का प्यार और बाप के खुशी के लिए कुछ कर गुज़र जाने की ज़िद हैं। साथ ही इसमें मधुर संगीत, कॉमेडी के साथ आपको यश कुमार की शानदार एक्टिंग के साथ साथ एक्शन भी देखने के मिलेगा।

संघर्ष 2 रच रही हैं इतिहास

राघव स्टार कास्ट

राघव के स्टार कास्ट की बात करें तो भोजपुरी के एवरग्रीन एक्टर यश कुमार के साथ साथ शुभी शर्मा, अमित शुक्ला, अनिता रावत, हीरा लाल यादव, श्रुति राव हैं। वही फ़िल्म में दो नए कलाकर को बेहतरीन मौक़ा दिया गया हैं। रवि यू. यादव और राहुल चौबे इन दोनों ने भी फ़िल्म में काफ़ी अच्छा काम किया हैं।

राघव को निर्देशित किया हैं रितेश कुमार ठाकुर

इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं रितेश कुमार ठाकुर जिन्होंने भोजपुरी जगत कई कलाकारों को मौक़ा दिया हैं और आज वो स्टार हैं। उन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े स्टार को निर्देशित किया हैं। रितेश ठाकुर ने एक से एक बेहतरीन फ़िल्म जैसे बालमा बिहारवाला, चना जोर गरम, दरदिया ये बालम, पड़ोसन, राधे, डायन जैसी अच्छी और हिट फिल्में दिया हैं। वही उनकी कई फिल्में आनेवाली हैं जिसमें राघव बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली हैं।

राघव के बारे में रितेश ठाकुर ने बताया कि ये फ़िल्म एक अलग तरह की फ़िल्म हैं और उन्होंने बहुत ही शानदार तऱीके से इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर शूट किया हैं। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म को लेकर वो काफ़ी कॉंफिडेंट और उत्साहित हैं। आगे उन्होंने बताया कि जब फ़िल्म रिलीज़ होगी तो एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी।

फ़िल्म का म्यूजिक दिया हैं रितेश ठाकुर

रितेश ठाकुर जितने अच्छे डायरेक्टर हैं उतने ही अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। वो अपने संगीत के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक से बढकर एक सुपर हिट गानों का संगीत दिया हैं। उनका म्यूजिक सेंस बहुत ही बढ़िया हैं। राघव का संगीत भी रितेश ठाकुर ने ही दिया हैं। कुल साथ गाने हैं जो कानों को सुकून देगी ।

राघव के लेखक

फ़िल्म राघव की शानदार कहनी को लिखा हैं रवि यू.यादव ने वही पटकथा और संवाद लिखा हैं भोजपुरी सिनेमा के जाने माने राइटर वीरू ठाकुर ने। जिन्होंने भोजपुरीया राजा, वांटेड, क्रैक फाइटर, संघर्ष , संघर्ष 2 , राजा डोली ले के आज, बॉस, सन और बिहार जैसी फ़िल्म लिखा हैं। वीरू ठाकुर ने भी बताया कि राघव एक बहुत ही शानदार और लीक से हटकर फ़िल्म हैं । फ़िल्म के गाने लिखें हैं रवि यू. यादव और सोनू श्रीवास्तव ने।

टेक्निकल टीम की बात करें तो इस फ़िल्म के डांस डायरेक्टर हैं रिकी गुप्ता, फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।

निर्माता टीम से ख़ास बातचीत

राघव के निर्माता वीरेन पटेल से फ़िल्म को लेकर बात करने पर उन्होंने बताया कि एक अच्छी और बेहतरीन फ़िल्म जो समाज को आइना दिखा सके बनाने की कोशिश की हैं। वीरेन पटेल संडेरी प्रोडूक्शन के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने इस से पहले कई और प्रोजेक्ट का निर्माण कर चुके हैं। उन्होंने इस फ़िल्म के निर्माण को लेकर टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया हैं। ख़ासकर रितेश ठाकुर, रवि यू. यादव, राहुल चौबे, के एल दत्ता और टीम से जुड़े सभी सदस्यों का।

साथ ही राघव के कंप्लीट करने में एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर रवि यू. यादव की सराहना की हैं उन्होंने बताया कि रवि ने इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी मेहनत किया हैं और आज फ़िल्म ऑलमोस्ट कंप्लीट हो चुकी हैं।

वही रवि से बात करने पर बताया कि वो वीरेन पटेल ( मामा जी) का दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया हैं उसके लिए। मैंने पूरी कोशिश किया हैं कि उनके विश्वास पर खड़ा उतर सकू। रवि ने बताया कि इस सफ़र में राहुल चौबे और दादा ( के एल दत्ता ) ने उनका बहुत साथ दिया हैं जिसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं। आपको बता दे कि राहुल इस फ़िल्म के क्रिएटिव हेड हैं और दादा लाइन प्रोडूसर हैं।

उन्होंने बताया कि फ़िल्म का फर्स्ट लुक आउट हो चुका हैं और बहुत जल्दी ही ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। रवि ने कहा इस फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य स्पॉट बॉय से लेकर डायरेक्टर, एडिटर , कैमरा मैन, आर्ट डायरेक्टर, पब्लिसिटी डिजाइनर सबका धन्यवाद करते हैं।

रवि ने आगे कहा कि बहुत जल्दी इस फ़िल्म के बाद दूसरी फ़िल्म जिसमें भोजपुरी के साथ हिंदी फिल्मों की घोषणा की जाएगी। इसको लेकर मामा जी से बात चल रही हैं। वही हिंदी फ़िल्म की कहानी पर काम चल रहा हैं।

Share This Article
Leave a comment