Chup: Revenge of the Artist आर बाल्की के द्वारा निर्देशित फ़िल्म ” चुप” काफ़ी चर्चे में बना हुआ हैं फ़िल्म को लेकर सनी देओल काफ़ी व्यस्त हैं आजकल क्योंकि फ़िल्म 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म ने रिकार्ड बना लिया हैं। आइये जानते हैं पूरे विस्तार से। बहुत दिनों के बाद बड़े स्क्रीन पर बॉलीवुड के स्टार सनी देओल दिखाई देने वाले हैं अपने फ़िल्म चुप में। ये एक साइको थ्रिलर फ़िल्म हैं
फ़िल्म को कई शहरों में फ्री में दिखाई जाएगी
हालांकि फ़िल्म 23 तारीख़ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं लेक़िन उससे पहले 20 सितम्बर यानी कि आज देश के कई शहरों में दर्शकों को फ्री में फ़िल्म दिखाई जाएगी। इसकी घोषणा फ़िल्म के मेकर्स ने किया हैं। इसके बाद फ़िल्म के लिए लोगों में काफ़ी क्रेज़ हैं। Chup: Revenge of the Artist ये एक रोमांटिक साइको थ्रिलर फ़िल्म हैं जिसमें सन्नी देओल , दुलकर सलमान और पूजा भट्ट मुख्य भमिका में दिखाई देंगी।
Book My Show पर टिकट फूल
मेकर्स द्वारा इस घोषणा के बाद से लोगों में फ़िल्म को लेकर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। आलम ये हैं कि Book My Show जो एक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म हैं वहाँ सारे के सारे टिकट फुल बता रहा हैं। ख़ासकर मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर , हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से लोगों का काफ़ी शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।
Read This- BRAHMASTRA HIT OR FLOP FULL REVIEW
फ़िल्म की कहानी
इस फ़िल्म की कहानी फ़िल्म पर ही आधारित हैं इस फ़िल्म के टाइटल से ही फ़िल्म की कहानी समझ में आती हैं। चुप – रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट । जो कि बॉलीवुड सिनेमा के ज्ञाता गुरुदत्त और निर्देशक आर बाल्की की फ़िल्म हैं जिसमें एक कलाकार के दर्द को बताया गया हैं जो ग़लत आलोचना का शिकार हैं इसी के इर्द गिर्द फ़िल्म की कहानी घूमती हैं।
फ़िल्म एक साइको थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें लगातार एक के बाद एक मर्डर होता हैं फ़िल्म की कहानी कुछ किरदारों के इर्द गिर्द घूमती हैं अचानक चौकाने वाली घटना सामने आती हैं और फ़िल्म एक अलग मोड़ ले लेती हैं ।
फ़िल्म की कहानी आर बाल्की की हैं
फ़िल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने फ़िल्म के स्टोरी को लेकर कहा कि ये स्टोरी काफ़ी पहले से उनके दिमाग था लेक़िन काफ़ी समय लग गया इसको सिल्वर स्क्रीन तक पहुचाने में। हालांकि मुझे ख़ुद नही पता कि इतना समय क्यों लग गया। ये एक थ्रिलर फ़िल्म हैं जो मेरे दिल के काफ़ी करीब हैं और मुझे बहुत खुशी हो रही हैं इस तरह के कहानी को दर्शको तक पहुचाने में।।
VIKRAM VEDHA IS READY TO BE RELEASED
सनी और दुलकर सलमान ने की तारीफ़
एक्टर सन्नी देओल ने भी फ़िल्म को लेकर बात किया और उन्होंने कहा कि ये एक अलग तरह की फ़िल्म हैं फ़िल्म की कहानी बिल्कुल अलग हैं। कहानी को लेकर डायरेक्टर काफी कॉन्फिडेंट थे और उनके साथ काम करने में काफ़ी मज़ा आया।
वही फ़िल्म में दूसरे अहम भमिका निभाने वाले दुलकर सलमान ने भी फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ किया हैं उनका कहना था कि मैंने कई अलग अलग तरह की फिल्में किया हैं लेक़िन इस फ़िल्म की कहानी बिल्कुल अलग तरह की हैं। फ़िल्म की कहानी मुझे काफी प्रभावित करती हैं और जो करैक्टर मैं प्ले कर रहा हु वो बिल्कुल अलग हैं इसलिए इस फ़िल्म में काम करना मेरे लिए बिल्कुल अलग अनुभव रहा हैं।
फ़िल्म के कास्ट और क्रू
फ़िल्म की कहानी ख़ुद डायरेक्टर आर बाल्की की हैं जबकि पठकथा और संवाद आर बाल्की, राजा सेन और ऋषि विरमानी ने लिखा हैं । पेन स्टूडियोज़ के द्वारा फ़िल्म को प्रस्तुत किया जा रहा हैं वही पेन मरुधर के द्वरा फ़िल्म को पूरे भारत में वितरण किया जाएगा।
Writers Special-