बैटल ऑफ गलवान को लेकर आया नया अपडेट, अब ईद पर नही होगी रिलीज़, फैंस ने क्या कहा

ravi

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आनेवाली फ़िल्म ” बैटल ऑफ गलवान” को लेकर अभी से लोगों में काफ़ी क्रेज़ हैं  इस फ़िल्म की शूटिंग इसी महीने से कश्मीर में शुरू होनेवाली हैं बताया जा रहा था कि ये फ़िल्म ईद के मौकें पर रिलीज़ होने वाली थी लेक़िन अब ख़बर आ रही हैं कि ये फ़िल्म अब ईद पर रिलीज़ नही होगी बल्कि ये अब जनवरी में रिलीज़ की जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या हैं पूरा अपडेट।

बैटल ऑफ गलवान भारत और चीन के बीच हुए फाइट पर आधारित फ़िल्म हैं जिसको लेकर ऑडिएंस में काफ़ी उत्साह हैं हालांकि इस ख़बर के बाद बहुत सारे लोग दुखी ज़रूर हो गए हैं और बताया जा रहा हैं कि वो फ़िल्म के ईद पर रिलीज़ को टालने से दुःखी हो गए हैं।

“बैटल ऑफ गलवान” ईद पर रिलीज़ न होने का कारण बताया जा रहा हैं कि सलमान खान की पिछली फ़िल्म “सिकंदर” जो भी ईद पर रिलीज़ हुई थी तो जो कुछ कमाल नही कर पाई थी जिसके कारण इस बार इस फ़िल्म को अब ईद पर नही इसे शायद गणतंत्र दिवस के मौक़े पर रिलीज़ किया जा सकता हैं।

उदयपुर फाइल्स पर कल बुधवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आख़िर क्यों नही हो पाई रिलीज़

बैटल ऑफ़ गलवान स्टोरी

अपूर्व लाखिया के निर्देशन ने बनी ये फ़िल्म भारत और चीन के बीच 2020 में हुई भीषण झड़प पर आधरित हैं जिसमें दोनों तरफ़ के कई सारे सैनिक मारे गए थे और ये दो देशों की पहली लड़ाई थी जिसमें एक भी गोली नही चली थी।

ये फ़िल्म महाबीर चक्र से सम्मानित संतोष कुमार के शौर्य और बहादुरी की कहानी हैं जिसमें सलमान खान एक सैन्य अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे। वही सलमान खान ने कहा कि 60 साल की उम्र में इस तरह के किरदार में अपने आप को  ढालना बहुत चुनौतियों से भरा हैं।

Battle of Galwan Teaser

इसी महीने से होगी शूटिंग

मीडिया सूत्रों के अनुसार बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी और इस फ़िल्म की दो महीने में शूटिंग कंप्लीट करने का प्लान हैं बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस के मौक़े पर रिलीज़ करने की प्लानिंग हैं।

सलमान खान ने कहा कि मुझे कश्मीर लद्दाख में 20 दिन शूट  करना हैं और वही 7 से 8 दिन अंडर वाटर भी शूट करना हैं इसी महीने शूटिंग शुरू होगी, वही आगे कहा कि पहाड़ो और ठंडे पानी  में शूट करने वाकई चैलेंजिंग हैं।

बैटल ऑफ़ गलवान कास्ट

अपूर्व लखिया की फ़िल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह को कास्ट किया गया हैं वही बाकी कास्ट को लेकर निर्माता और निर्देशक ने कोई ख़ुलासा नही किया हैं लेक़िन अनुमान हैं कि इस फ़िल्म में अंकुर भाटिया भी कास्ट हो सकते हैं।

वही ख़बर हैं कि सलमान खान की 2015 में आई फ़िल्म बजरंगी भाई जान के सीक्वल की भी तैयारी चल रही हैं इसको लेकर  सलमान खान ने कहा कि अभी स्टोरी पर काम किया जा रहा हैं

आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।

इन्हें भी पढ़ें –

नए लोगों के लिए बॉलीवुड में कितना स्कोप हैं क्यों नए लोग ज़्यादा सफ़ल नही हो पाते हैं

Share This Article
1 Comment