बड़े मियां छोटे मियां vs मैदान – किसने मारी बाज़ी

ravi

इस ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज़ की गई हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉलीवुड के बड़े स्टार की फिल्में हैं । एक जहा एक ओर एक्शन पैक्ड फ़िल्म हैं तो वही दूसरी फ़िल्म स्पोर्ट्स पर आधारित सच्ची घटना को दर्शाया गया हैं या यूं कहें कि ये एक बायोपिक फ़िल्म हैं। हालांकि दोनों फिल्में उम्मीद के मुताबिक़ ओपनिंग नही कर पाई हैं फ़िर भी अच्छा कह सकते हैं। आइये जानते हैं किसने मारी बाज़ी इस ईद पर।

मैदान की कहानी

मैदान एक स्पोर्ट्स पर आधारित फ़िल्म हैं। इस फ़िल्म में भारत के मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन से प्रेरित होकर डायरेक्टर अमित शर्मा ने इस फ़िल्म को बनाई हैं। इस फ़िल्म में सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में अजय देवगन हैं जो कि फ़िल्म को एक अलग लेवल पर ले जाता हैं।

फ़िल्म को कहनी की बात करें तो सैयद अब्दुल रहीम 1950 में अपने विरोधियों को ठेंगा दिखाते हुए भारत के कोने कोने से खिलाड़ियो को इकठ्ठा करता हैं और एक नई टीम बनता हैं। हालांकि 1952 में हार का सामना करना पड़ा था उसके बाद रहीम ने इस टीम का गठन किया था।

मैदान ट्रेलर

जो 1956 में मेलबर्न ओलंपिक में अपने टीम के साथ चौथे स्थान को प्राप्त करता हैं। लेक़िन 1960 में रोम ओलंपिक्स में टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम क्वालीफाई नही कर पाती हैं। जिसके बाद  खेल पत्रकार गजराज राव की राजनीति के कारण  सैयद अब्दुल रहीम को कोच के पद से हटा दिया जाता हैं।

अभी इस सदमें से उबरा भी नही होता हैं तो अब्दुल को पता चलता हैं कि उसको लंग कैंसर हैं जिसके बाद वो और बुरी तरह टूट जाता हैं। ऐसे विपरीत हालात में उसकी पत्नी सायरा ( प्रियामणि) उसको प्रेरित करती हैं फ़िर से कोचिग करने के लिए। इस बार अब्दुल पूरी जी जान लगा देता हैं।

अपनी टीम के साथ पूरी लगन और मेहनत के बाद 1962 में जकार्ता एशियन गेम्स के फाइनल में दक्षिण कोरिया को पछाड़ कर देश को स्वर्ण पदक दिलाता हैं।

इस फ़िल्म में अजय देवगन ने अपने अभिनय से सबक दिल जीत लिया हैं वही प्रिया मणि , बोमन ईरानी और बाकी कई नए कलाकार सबने अपना बेहतरीन काम किया हैं।

बड़े मियां छोटे मियां

वही दूसरी ओर एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म हैं जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। ये फ़िल्म दोल, Xआ पुलिस अधिकारियों के इर्द गिर्द घूमती हैं जो इस दूसरे के प्रतिद्वंद्वी होते हैं। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन भी काफ़ी अहम भूमिका में हैं। ये दोनों अधिकारी फ़िरोज़ और राकेश जो कबीर जो कि एक वैज्ञानिक हैं और उसको पकड़ने के लिए जाते हैं।

वही कबीर अपने प्रतिशोध का बदला लेने के लिए हाईटेक हथियार के ज़रिए भारत को तबाह करना चाहता हैं। फ़िरोज़ और राकेश को उसी हथियार को वापस लाने का काम सौंपा जाता हैं।  मुख्य रूप से यही फ़िल्म की कहानी हैं। इसमें भी बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स ने काम किया हैं।

बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर

बॉक्सऑफिस ओपनिंग

सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार बड़े मियां छोटे मियां ने एडवांस  बुकिंग में मंगलवार तक 47.97 लाख तक कि कमाई किया हैं वहीं बुधवार तक ये आंकड़ा 1.31 करोड़ के पास पहुँच गई हैं। फ़िल्म के कुल 52702 टिकट ही बिके थे। जो एक औसत कह सकते हैं।

वही दूसरी मैदान ने 13208 टिकट बेचकर 28.88 लाख की कमाई किया हैं। बुधवार को बढ़कर ये आंकड़ा 48.18 लाख तक पहुँच गया हैं। आंकड़े देख के कह सकते हैं कि मैदान पिछड़ती नज़र आ रही हैं। लेक़िन औसत बात करें तो दोनों फिल्में उम्मीद के मुताबिक बिज़नेस नही कर पाई। अब आगे वीकेंड में देखते हैं कि कैसे परफॉर्मेंस रहता हैं।

आप किस फ़िल्म को देखना चाहते है आपकी नज़र में कौन फ़िल्म ज़्यादा अच्छा बिज़नेस कर सकती हैं कृपया कमेंट ज़रूर करें।

Share This Article
Leave a comment