ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर तेलुगु फिल्मों से करेंगे डेब्यू, रोबिनहुड फ़िल्म से करेंगे पारी की शुरुआत

ravi
Oplus_131072

आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अपनी तेलुगु फ़िल्म से एक्टिंग की पारी की शरुआत करने वाले हैं मैथ्री मूवी के बैनर तले ये फ़िल्म बनाई हैं इस फ़िल्म में नितिन और श्रीलीला लिड भूमिका में हैं वही डेविड वार्नर फ़िल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे।

बता दे कि अब इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया हैं और फ़िल्म ऐसी महीने 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ रहे हैं और अब उनका  फिल्मों में करियर तेलुगु फ़िल्म रोबिनहुड से हो रहा हैं।

डेविड काफ़ी फ़ेमस रहे हैं साउथ में

क्रिकेट के साथ साथ डेविड अपने हिंदी और तेलुगु रिल्स से काफ़ी पॉपुलर रहे हैं सोशल मीडिया और उनका रिल्स काफ़ी पॉपुलर भी रहा हैं उनका तेलुगु और हिंदी रील भी काफ़ी वायरल भी हुआ हैं वो आपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रहे वार्नर साउथ में काफ़ी उनकी फैन फॉलोइंग रही हैं।

‘रॉबिनहुड’ में अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए डेविड वॉर्नर ने लिखा है, ‘इंडियन सिनेमा, मैं आ रहा हूं… रॉबिनहुड का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं। पूरी शूटिंग के दौरान बड़ा मजा आया।’IPL में नहीं मिला खरीदार, तो अब ये  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ‘रॉबिनहुड’ से साउथ की फिल्मों में करेंगे एक्टिंग की शुरुआत।

28 मार्च की रिलीज़,सिकंदर से होगी टक्कर

एक तरफ़ रोबिनहुड रिलीज़ होने जा रही हैं इसी महीने 28 मार्च को तो वही बॉलीवुड फ़िल्म सिकंदर भी सठबमे ईद पर रिलीज़ हो रही हैं और दोंनो का हो सकता हैं क्लैश, लेक़िन इसमें रोबिनहुड का नुक़सान हो सकता हैं क्योंकि सिकंदर का काफ़ी बज हैं और फ़िल्म में सलमान खान और राश्मिका मंदाना हैं और इसका टीज़र और गाने काफ़ी वायरल भी हो रहे हैं हालांकि रोबिनहुड हिंदी में रिलीज़ नही हो रही हैं वही सिकंदर पैन इंडिया फ़िल्म हैं।

वेंकी कुदुमुला कर रहे हैं डायरेक्ट

‘रॉबिनडुड’ का डायरेक्शन वेंकी कुदुमुला कर रहे हैं। जबकि इसके निर्माता माइश्री मूवी मेकर्स हैं। ‘रॉबिनहुड’ को पहले 25 दिसंबर 2024 में ही रिलीज होना था। लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया।

इसकी वजह ‘पुष्पा 2’ को समझा जाता है, क्योंकि वह भी दिसंबर में ही रिलीज हुई थी।आपको क्या लगता हैं डेविड वार्नर एक्टिंग में सफ़ल हो पाएंगे, अपनी राय कमेंट करके ज़रूर बतायें।।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग और करियर और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो देखने के लिये आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

कार्तिक आर्यन डेट कर रहे हैं श्री लीला को, कार्तिक की माँ माला तिवारी का इशारा

Share This Article
Leave a comment