क्या कँगना और चिराग पासवान रिलेशनशिप में हैं आख़िर क्या हैं दोनों के बीच का माज़रा

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे  कँगना रनौत और चिराग पासवान के रिलेशनशिप के बारे में , क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं आइये जानते हैं आख़िर क्या हैं माज़रा।

चिराग और कँगना रनौत  ने 2011 में फ़िल्म मिले न मिले हम फ़िल्म साथ मे किया था उसके बाद चिराग बॉलीवुड को अलविदा कहकर अपने पिता रामविलास पासवान के साथ पोलटिक्स में चले गए।

आज उनकी ख़ुद की पार्टी लोजपा ( रामविलास) हैं इस पार्टी के वे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं औए 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे 100% स्ट्राइक रेट के साथ पांच में पांच सीट जीत लिया हैं।

Chirag & Kangana

वही कँगना ने भी इस चुनाव में बीजेपी के सीट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर संसद बानी हैं और अभी वो भी काफ़ी सुर्खियों में हैं। उनके नाम को चिराग के साथ जोड़ा जा रहा हैं।

कँगना ने एक इंटरव्यू में सच

अभी हाल ही में कँगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर चर्चा किया और सचाई को बताया, उन्होंने कहा कि हम दोनों एक अच्छे दोस्त है  क्योंकि हम दोनों ने एक साथ फ़िल्म भी किया हैं औऱ आज हम दोनों अपने अपने क्षेत्र से सांसद भी हैं इस कारण मिलना होता रहता हैं।

आगे उन्होंने कहा कि चिराग ने मुझे एक बार संसद के बाहर हँसा क्या दिया, मैंने हँसकर बात क्या कर लिया आपलोग हाथ जोड़कर पीछे पड़ गए हैं। लेक़िन हमारे बीच में केवल एक अच्छी दोस्ती हैं।

चिराग ने भी दिया बयान

वही चिराग पासवान ने ANI से बात करते हुए कहा कि मैंने जब फ़िल्म किया था तो फ़िल्म तो नही चली लेक़िन एक बात अच्छी ये हुई कि मुझे कँगना के रूप में एक अच्छी दोस्त ज़रूर मिली।

आज हम दोनों एनडीए के सदस्य भी हैं कँगना का सांसद होने के नाते हमारा अक़्सर सत्र के दौरान मिलना जुलना होता रहता हैं लेक़िन इसका आपलोग ग़लत मतलब मत निकालो।

लोगों का मत कुछ अलग हैं

लेक़िन वही कुछ लोग इन दोनों का मिलना जुलना देखकर अलग अलग तरह का क़यास भी लगाने लगे हैं कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि ये दोनों बहुत जल्दी ही परिणय सूत्र में बंध सकते हैं।

    स्त्री 2 ने किया 600 करोड़ से ज़्यादा की कमाई

हालांकि सच क्या हैं ये तो वे दोनों ही बता सकते हैं हालांकि ऑफिशियली किसी ने इस बात पर कोई सहमति नही दिया है और साथ ही मीडिया के सामने भी इन दोनों में कोई ऐसा बयान नही दिया हैं।

कँगना अपनी फ़िल्म एमरजेंसी को लेकर भी काफ़ी चर्चा में हैं

कँगना रनौत की संसद बनने के बाद से ये उनकी पहली फ़िल्म एमरजेंसी जो 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी बातें हो रही हैं क्योंकि ये फ़िल्म पूर्व प्रधानमंत्री जी इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए देश में एमरजेंसी के ऊपर बनाई गई फ़िल्म हैं इसमें बहुत कुछ उजागर किया गया हैं।

इस फ़िल्म में कँगना के साथ साथ अनुपम खेर, श्रेयष तलपडे, महिमा चौधरी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी काम किया हैं ये एक बेहतरीन फ़िल्म बताई जा रही हैं इस फ़िल्म को लेकर कहा जा रहा हैं ।

ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर भूचाल मचाने वाली फ़िल्म स्त्री 2 को भी टक्कर दे सकती हैं इनदिनों इसके प्रोमोशन को लेकर कँगना काफ़ी व्यस्त हैं।

निष्कर्ष

आप इन दोनों चिराग और कँगना के रिलेशनशिप को लेकर क्या सोचते हैं कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये। हमारी तरफ़ से इन दोनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।।

Share This Article
2 Comments