आज 3 जनवरी को बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान की बेटी ईरा खान की शादी बिजनेसमैन नूपुर शिखारे से मुम्बई बांद्रा के होटल ताज़ लैंड्स में की जाएगी। तो आज इस पोस्ट में बात करेंगे आमिर खान के होने वाले दामाद के बारे में। ईरा खान और नूपुर काफ़ी समय से एक दूसरे को जानते हैं और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
कौन हैं नूपुर शिखारे
नूपुर शिखारे का जन्म17 अक्टूबर 1985 में को पुणे में हुआ था और बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई मुम्बई से पूरी की ।नूपुर एक फिटनेस कोच हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज़ को गाइड किया हैं। उन्होंने ख़ुद ईरा खान, आमिर खान,सुष्मिता सेन जैसे बड़े एक्टर को शारिरीक ट्रांसफॉर्म में योगदान दिया हैं। नूपुर अपने इंस्टाग्राम आई डी @nupur_popeye पर अपने वर्कआउट रूटीन की वीडियो और तस्वीरें शेयर किया करते हैं।
अगर उनके परिवार की बात करें तो नूपुर का परिवार भी कला से संबंध रखते हैं। नूपुर की माँ प्रीतम शिखारे एक बहुत ही बेहतरीन प्रशिक्षित कथक डांसर हैं । उन्होंने कई लोगों को ट्रेंड भी किया हैं। जिसमें सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन जो बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं उनको ट्रेंड कियाA हैं।
नूपुर और ईरा कैसे मिले थे
नूपुर की मुलाकात ईरा से 2019 में Covid के समय ही हुई थी। उस समय नूपुर आमिर खान को ट्रेंनिंग दे रहे थे। हालांकि दोनों यही से एक दूसरे को चाहने लगे फ़िर दोनो ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो भी शेयर किए। नूपुर ने पिछले साल सितंबर में ईरा को प्रपोज़ किया था और पिछले ही साल नवंबर में दोनों की सगाई भी हुई थी।
आज दोनों बंधेंगे शादी के बंधन में
शादी से एक दिन पहले यानी कि कल नूपुर ने ईरा खान को टैग करते हुए तस्वीर पोस्ट किया और लिखा आपकी मंगेतर होने का एक और दिन। ईरा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु। @khan.eraa
ईरा ने भी जबाब में गले मिलने वाली इमोजी शेयर किया। कुछ तस्वीरों में दोनों खाना खाते हुए दिख रहे हैं। वही 27 साल की ईरा खान अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता की पुत्री हैं और आज वो नूपुर शिखारे के साथ शादी करने जा रही हैं।