अक्षय कुमार ने किया आनद एल राय की फ़िल्म रक्षाबंधन की शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर हैं। उनके पास एक दो नही पूरे 17 फिल्में है लाइन से। अभी फ़िलहाल वो आनद एल राय की फ़िल्म रक्षाबंधन की शूटिंग की शुरआत की हैं।
अक्षय कुमार ने ने इस फ़िल्म को अपनी रियल बहन अलका को समर्पित किया और फिर फ़िल्म की शूटिंग की शुरुआत की। रक्षाबंधन अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म हैं जिसकी शुरुआत अपनी फोटो सोशल मीडिया पे शेयर करते हुए की हैं। फ़ोटो में वो डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ दिखाई दे रहे हैं जिसमे वो पीले रंग के कुर्ते में डायरेक्टर के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पृथ्वीराज फिर से विवादों में क्यों हैं ?
Image Source – Akshay Kumar’s Instagram |
Akshay kumar Talking To Anand L Ray
अक्षय ने किया फ़िल्म बहन को समर्पित
अक्षय के साथ और कौन कौन काम कर रहे हैं इस फ़िल्म में ?
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडेकर लीड रोल में दिखाई देंगी। इनके अलावा फ़िल्म में शाहेज़मींन कौर , दीपिका खन्ना , सादिया ख़ातिब और स्मिर्ति श्रीकांत अक्षय कुमार की बहन का रोल निभा रही हैं।
Image Source Akshay Kumar’s Instagram |
आनंद एल राय के साथ अक्षय की दूसरी फ़िल्म
रक्षाबंधन दूसरी फ़िल्म हैं अक्षय का आनद एल राय के साथ जिसके बारे में मीडिया में ख़बर आ रही हैं वही पहली फ़िल्म अतरंगी रे, हैं जिसके रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नही हुई हैं ।
इसके अलावा अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म बेलबॉटम जो कि अगले महीने रिलीज़ हो रही हैं इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता, और हुमा कुरैशी हैं।
साथ ही राम सेतु और बच्चन पांडे भी आने वाली फिल्म हैं।
निष्कर्ष –
अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफ़ी बिज़ी स्टार हैं उनकी फिल्में लाइन से रिलीज़ होने वाली हैं। इस पोस्ट में हमने रक्षाबंधन के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया हैं।
क्या आप अक्षय कुमार की फिल्में देखना पसंद करते हैं क्या ख़ास होता हैं उनकी फिल्मों में कमेंट ज़रूर करें।।
आशा करता हु ये पोस्ट आपके लिए Informative हो सकता हैं पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करें।।
साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें Instagram पे पूछ सकते हो, हम आपके सारे सवालों का ज़बाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे । और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं और बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत सारे वीडिओज़ देख सकते हो और उसका लाभ उठा सकते हो।।
धन्यवाद
रवि. यू. यादव
जय हिंद