दगड़ी चॉल 3 जिसका दो पार्ट मराठी में बन चुकी हैं और ये फ़िल्म काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अब सूत्रों के अनुसार बताया ये जा रहा हैं कि इस फ़िल्म को अब हिंदी में बनाया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन हो सकते हैं मुख्य कास्ट। मराठी फ़िल्म के निर्माता संगीत अहीर अब इस फ़िल्म को हिंदी में बनने का प्लान कर रही हैं। तो आइए जानते हैं इस फ़िल्म के बारे में पूरे विस्तार से।
ख़बर के अनुसार दगड़ी चॉल के निर्संमाता गीता अहीर ने पहले ही हिंदी के लिए अजय देवगन स्व बात कर लिया हैं लेक़िन जब देवगन के प्रवक्ता से इसको लेकर बात किया गया तो उन्होंने फिलहाल इस फ़िल्म को लेकर कोई भी चर्चा करने से माना कर दिया। लेक़िन ये बात सही हैं कि निर्माता के दिमाग़ में इस फ़िल्म के एक्टर को लेकर पहले से अजय देवगन हैं, और सबकुछ सही दिशा में चला तो बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती हैं।
दगड़ी चॉल पार्ट वन -2015
मराठी में बनी दगड़ी चॉल पार्ट वन की बात करें तो फ़िल्म ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था । इस फ़िल्म में मकरन्द देशपांडे, पूजा सावंत और अंकुश चौधरी ने मुख्य भूमिका में थे। फ़िल्म को चंद्रकांत कासे ने निर्देशित किया था। फ़िल्म 2015 में रिलीज़ की गई थीं।
BRAHMASHTRA MOVIE REVIEW IN HINDI
दगड़ी चॉल पार्ट 2 -2022
2022 में ही इस फ़िल्म का दूसरा पार्ट बनाया गया हैं इस फ़िल्म में नेहा बम, नितिन बोधरे और अंकुश चौधरी ने काम किया हैं। इस फ़िल्म को भी चंद्रकांत कासे ने ही डायरेक्ट किया हैं। दोनों पार्ट के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अब इस फ़िल्म को हिंदी में शूट करने की तैयारी चल रही हैं।
अभी दो दिन पहले ही अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों का काफ़ी बढ़िया प्यार मिला हैं। फ़िल्म दीपावली पे रिलीज़ की जाएगी। अजय देवगन एक ऐसे स्टार हैं जो सोच समझ कर फ़िल्म करते हैं और उनकी हर फ़िल्म अच्छा बिज़नेस भी करती हैं।
THANK GOD TRAILER REVIEW IN HINDI
करैक्टर में फिट हैं अजय देवगन
दगड़ी चॉल जिस तरह की फ़िल्म हैं उस हिसाब से अजय देवगन इस फ़िल्म के लिए बेहतर चॉइस हो सकते हैं। क्योंकि इससे पहले ऐसी तरह की फ़िल्म Once Upon A Time in Mumbai जैसी फ़िल्म करके देवगन ने साबित कर दिया हैं कि इस तरह की फ़िल्म के लिए वक बेहतर एक्टर माने जाते हैं यही कारण हैं कि संगीता अहीर ने पार्ट 3 हिंदी के लिए अजय देवगन को कास्ट करने का प्लान किया हैं।
दगड़ी चॉल अरुण गवली के लाइफ से प्रभावित कहानी हैं जिसमें पहले के पार्ट में मकरंद देशपाण्डे ने अरुण गवली की भूमिका निभाई हैं। मकरंद इस करैक्टर में काफ़ी फिट दिखाई दे रहे हैं। अब देखना ये होगा कि जब इस फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा होगी तो अजय देवगन के साथ साथ इस हिंदी वर्जन में कौन कौन कास्ट किया जाएगा। बहुत जल्द ही इस बारे में सबकुछ सामने आ जायेगा
तो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में हमने बात किया आनेवाली फ़िल्म दगड़ी चॉल पार्ट 3 के बारे में, उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करें, और क्या आप अजय देवगन को इस फ़िल्म के लिए बेहतर मानते हैं तो कमेंट ज़रूर करें। किसी भी तरह का सलाह और सुझाव के लिए आप सबका स्वागत हैं।
धन्यवाद