महाराष्ट्र में थिएटर ओपन करने की घोषणा के बाद होने लगी बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिलीज़ डेट की घोषणा

ravi

कल ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी थेटर्स के ओनर्स और सिनेमा मालिकों के साथ एक अहम मीटिंग किया जिसके बाद ये फ़ैसला किया गया कि अगले महीने के 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सभी थिएटर को ओपन कर दिया जाएगा।

पिछले कई दिनों से ये माँग की जा रही थी थियेटर्स के मालिकों के द्वारा, उनका कहना था कि दूसरे राज्यों में कोरोना के धीमी रफ़्तार के कारण सारे थियेटर्स ओपन कर दिया गया हैं।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को मानते हुए 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र के सारे थियेटर्स को खोले जाने की अनुमति दे दिया हैं। इस फ़ैसले के बाद बॉलीवुड में खुशी का माहौल हैं। इसके बाद बड़े स्टार्स की फिल्में जो बन के रिलीज़ के लिए तैयार हैं उनके रिलीज़ डेट की घोषणा होने लगी हैं।

रोहित शेट्टी ने किया सूर्यवंशी के रिलीज़ डेट की घोषणा

थियेटर्स खोले जाने की कन्फर्म डेट के बाद बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सूर्यवंशी के रिलीज़ डेट की घोषणा कर दिया हैं। ये फ़िल्म पुछले काफ़ी महीनों से बन के पड़ी हैं।

इस फ़िल्म के टीज़र को भी प्रदर्शित कर दिया गया हैं। ये एक मल्टीस्टारर फ़िल्म हैं जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और रणवीर सिंह ने काम किया हैं।

फ़िल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफ़ी पसंद किया हैं। तबसे ही इन स्टार को चाहने वाले इस फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेक़िन थिएटर बन्द होने के कारण इसे अभी तक रिलीज़ नही किया गया हैं।

हालांकि फ़िल्म के रिलीज़ डेट की कई बार घोषणा की गई , लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस डेट को बाद में कैंसिल करना पड़ा। लेक़िन अब माना जा रहा हैं कि ये फाइनल रिलीज़ डेट हो सकती हैं।

दूसरी ओर कोरोना के तीसरी लहर की भी बात की जा रही हैं। अब देखना के होगा कि अभी फ़िल्म के रिलीज़ में लगभग एक महीने से ऊपर का समय बचा हैं। इस फ़िल्म को 5 नवंबर को थियेटर में रिलीज़ किया जाएगा।

अगर हालात सही रहे और कोरोना की रफ़्तार ऐसे ही कम होते रहे साथ ही तीसरी लहर का प्रकोप नही आया तो फ़िल्म रिलीज़ की जाएगी तय डेट पर।

सरकार का गाइडलाइन थियेटर्स मालिकों के लिए

सरकार ने थियेटर्स को ओपन करने की अनुमति तो प्रदान कर दिया हैं लेक़िन साथ ही कहा हैं कि सारे थियेटर्स ओनर को कोरोना से बचने का उपाय करने होंगे। साथ ही जो गाइडलाइन बनाये गए हैं उनका पालन करना अनिवार्य होगा।

सूर्यवंशी के रिलीज़ को लेकर अक्षय कुमार का पोस्ट

अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नज़र आ रहे हैं। तीनों एक्टर्स पुलिस की वर्दी में हैं। कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा था।

बहुत सारी फैमिली माननीय उद्धव ठाकरे के धन्यवाद कर रही हैं थियेटर्स को ओपन करने की घोषणा करने के लिए। आगे उन्होंने लिखा हैं कि अब किसी के रुके नही रुकेगी। आ रही हैं पुलिस।

रोहित शेट्टी का पोस्ट

वही दूसरी ओर रोहित शेट्टी ने भी एक पोस्ट किया हैं जिसमे में उद्धव ठाकरे के साथ नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में ठाकरे के धन्यवाद किया हैं और कहा हैं कि अब कह सकते हैं कि फाइनली इस दीवाली पे।

रोहित शेट्टी की तीसरी कॉर्प टीम

ये शेट्टी की तीसरी यू कहे चौथी फ़िल्म होगी पुलिस के ऊपर। इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 ,सिम्बा, और अब सूर्यवंशी। तीनो रिलीज़ फ़िल्म सुपर हिट रही हैं। अब बारी हैं सूर्यवंशी का। 5 नवंबर को पता चलेगा कि सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पे कितना धमाल मचाती हैं।

सूर्यवंशी के पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं। अब जबकि फ़िल्म का रिलीज़ होना लगभग तय हैं तो लोगों में भी एक बार फिर से फ़िल्म को थिएटर में देखने को लेकर उत्सुक हैं।

तो चलिए हम सबको इंतज़ार रहेगा इस मल्टीस्टारर फ़िल्म का जिसको लेकर काफ़ी दिनों से लोग इंतज़ार कर रहे थे। तो हो जाइए तैयार इस दीवाली पे धमाल करने के लिए।

निष्कर्ष

पिछले डेढ़ सालों से बॉलीवुड की रफ्तार पूरी तरह धीमी पड़ चुकी थी। अब ये फैसला आने के बाद सभी बॉलीवुड में काम करने वालों को भी काम मिलेगा। इस बंदी के कारण बैकग्राउंड में काम करने वालों का हाल बहुत ही खराब हो गया था। साथ ही सरकार को भी राजस्व जो कि मुम्बई से सबसे ज़्यादा आता हैं मिलेगी।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment