नमस्कार दोस्तों आज बात करेंगे इस पोस्ट में बॉक्सऑफिस के बारे में इन दिनों बॉक्सऑफिस पर पुरानी फिल्मों को फ़िर से रिलीज़ किया जा रहा हैं और फिल्में काफ़ी अच्छा ख़ासा बिज़नेस भी कर रही हैं।
2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म Tumbbad जिसको फ़िर से रिलीज़ किया गया और फ़िल्म ने एक हप्ते में 7.5 करोड़ का बिज़नेस किया और करीना कपूर की नई फ़िल्म द बकिंघम मर्डर्स को बुरी तरह मात भी दे दिया हैं।
दर्शकों का नज़रिया बदल गया हैं
पिछले कई सालों से बॉलीवुड में एक तरह का ट्रेंड चल रहा था या तो हॉलीवुड या फ़िर साउथ की फिल्मों को रीमेक करना, हालांकि कई सारी फिल्में बहुत हिट भी हुई लेक़िन एक तरह का कंटेंट देखते देखते दर्शक ऊब से गये थे ।
यही कारण हैं कि वो कुछ अलग देखना चाहते थे और इसी वजह से स्त्री 2 जैसी छोटे बजट की फ़िल्म ने बड़े बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला हैं इसने बाहुबली 2, गदर 2, एनिमल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ डाला हैं
अब ये एक महीने बाद भी रुकने का नाम नही ले रही हैं अपने 34वें दिन इसने हॉलीवुड की अवतार के रिकार्ड को भी तोड़ डाला हैं फ़िल्म का कंटेंट हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं और इसी जोनर की फ़िल्म Tumbbad ने रिलिरीज़ पर अपने 6 साल पुराने रिकॉर्ड्स को भी तोड़ डाला हैं।
अब 2024 की फ़िल्म वीर ज़ारा हुई रिलीज़
अभी लगातार 90 के दशक के फिल्मों को फ़िर से रिलीज़ किया जा रहा हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं इसी कड़ी में अब शाहरुख खान प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की फ़िल्म वीर ज़ारा को भी रिलीज़ किया गया हैं।
ये फ़िल्म 2004 में रिलीज़ हुई थी और अब 20 सालों बाद फ़िर से इसको 13 सितम्बर को 2024 को बॉक्सऑफिस पर रिलीज़ किया गया हैं। फ़िल्म ने दुनियाभर में एक हप्ते के अंदर 100 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी हैं।
वीर ज़ारा ने किया 102 करोड़ की कमाई
रिपोर्ट के अनुसार फ़िल्म ने पहले टोटल 101.75 करोड़ की कमाई किया हैं जिसमें विदेशों में 37 करोड़ और भारत में टोटल 43 करोड़ की कमाई की हैं और अब फ़िल्म इस फ़िल्म ने 20 साल बाद 100 करोड़ क्लब में एंटर कर लिया हैं और अच्छी कमाई के आसार हैं।
क्या आपने इस फ़िल्म को देखा हैं और अगर नही तो आप अभी देख सकते हैं ये एक बहुत अच्छी लव स्टोरी फ़िल्म हैं जो आपको काफ़ी पसंद भी आएगी।
पोस्ट पे अगर आप आये हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।
जय हिंद
धन्यवाद