हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में जानेगे कि आख़िर क्या विवाद चल रहा हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच में, क्या उन दोनों के बीच तलाक़ हो गया हैं या ये ख़बर केवल अफ़वाह हैं तो आइए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला ?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ख़बर बहुत चल रही हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक के बीच तलाक़ हो गया हैं हर जगह इस तरह की बातें हो रही हैं। लेक़िन इसमें कितनी सच्चाई हैं ये कोई सही जानकारी नही हैं ।
क्योंकि दोनों एक्टर्स की तरफ़ से या फ़िर बच्चन फैमिली की ओर से ऐसा कोई ऑफिशल बयान कभी भी ज़ारी नही किया गया हैं । हा कुछ कुछ बातों से ऐसा प्रतीत होता हैं कि दोनों के बीच में सबकुछ सही नही चल रहा हैं।
ऐश्वर्या का अपने माँ के घर रहना
काफ़ी दिनों से एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन के साथ नही रह रही हैं वो अपनी माँ के साथ उनके घर पर रह रही हैं इस बात को लेकर भी ये अनुमान लगाया जा रहा हैं कि दोनों के बीच या तो तलाक़ हो गया हैं या फ़िर होने वला हैं।
लेक़िन अभी हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या को दुबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था साथ में बेटी आराध्या भी थी। तब उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली और कहा कि ये तलाक़ को बातें केवल अफ़वाह हैं।
अभिषेक के उंगली में रिंग का न होना
वही दूसरी वज़ह अभिषेक के उँगली में एंगेजमेंट रिंग का न होना भी इस बात की और बढ़ावा दे रहा हैं कि वाक़ई उनका तलाक़ हो गए हैं। वही बहुत सारे लोगों का कहना हैं कि मीडिया में जो क्लिप दिखाई जा रही हैं वो दूसरे यानी कि बाये हाथ की हैं।
जबकि कुछ उनके चाहने वालों का कहना हैं कि पति पत्नी के बीच अनबन चलता रहता हैं कृपया उनको जीने दे और उनके पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर न करें।
अनन्त अम्बानी की शादी में अलग अलग आना
सबसे ज़्यादा इस घटना ने इस बात को और बढ़ावा दिया जब अनंत अम्बानी की शादी में ऐश और अभिषेक दोनों ने शिरकत किया था लेक़िन दोनों अलग अलग आये थे। इसके बाद ये बातें जोर पकड़ने लगी कि दोनों का तलाक़ हो गया हैं हालांकि अभिषेक अपनी बेटी से मिले थे।
क्या चिराग और कँगना रिलेशनशिप में हैं
बातें हैं बातों का क्या
ये बहुत सटीक बैठती हैं बातें हैं बातों का क्या, तरह तरह की बातें हो रही हैं हर कोई अपने अपने तऱीके से इस बात को परोस रहा हैं जबकि अभी तक दोनों एक्टर ने कोई ज़बाब अभी तक नही दिया हैं।
इस लिहाज़ से हमें केवल सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी के आधार पर किसी निष्कर्ष पर नही पहुचना चाहिए। अगर ऐसा कुछ होगा भी तो आज न कल ये बातें उनके द्वारा ज़रूर बताई जाएगी।
लेक़िन हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं दोनों साथ रहे और अगर कोई ग़लतफ़हमी हैं तो उसे साथ बैठकर दूर भी किया जा सकता हैं। आपकी क्या राय हैं इस बात को लेकर कृपया कमेंट करके ज़रूर बतायें।।