क्या अब फिल्मों का रिव्यु करना भी ग़लत हैं- आख़िर ये हो क्या रहा हैं

ravi

फ्रेंड्स आज इस ऐसे टॉपिक पर बात करने वाले हैं जो बहुत ही निंदनीय हैं और ख़ासकर जब एक कोई इंसान अच्छा रिव्यु करें उसके बाबाज़ूद भी उसके साथ इस तरह की करवाई की जाए तो ये बहुत ही दुःखद हैं।

जी आज हम बात करने वाले हैं दीक्षा शर्मा के बारे में जो एक YouTube चैनल चलती हैं जिसका नाम फ़िल्मी इंडियन  हैं और जिसपर लगभग 5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं वो हमेशा फिल्मों के बारे में रिव्यु करती हैं और सही जानकारी अपने चैनल के माध्य्म से देती हैं उनके वीडियो पर भर भर के व्यूज भी आता हैं जिसका कारण हैं उनका बेबाक़ी से अपनी बात रखना।

लेक़िन अब उनके साथ एक  वाक्या हुआ हैं उनके चैनल पर तीन स्ट्राइक दे दिया गया हैं और हम सब जानते हैं कि तीन स्ट्राइक के बाद कोई भी चैनल डिलीट होने की कगार पर पहुँच जाता हैं लेक़िन उनके चैनल पर स्ट्राइक देना कहा तक उचित हैं आपलोग कमेंट ज़रूर करना।

फ़िल्मी इंडियन YouTube चैनल के साथ ज़्यादती

बात दरसअल ये हैं कि उन्होंने अपने चैनल पर एक फ़िल्म का रिव्यु किया हैं जैसा वो हमेशा करती हैं और अपना ट्रू ओपिनियन रखती हैं हालांकि मैं किसी चैनल का नाम नही लेना चाहता, उसके बाद उस फ़िल्म के निर्माता ने उनके चैनल पर स्ट्राइक दे दिया, और  उसके बाद दीक्षा ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया।

निर्माता ने दिया ऑफऱ

प्रोड्यूसर का कहना था कि आप मेरे फ़िल्म का रिव्यु करो लेक़िन मेरे फ़िल्म के बारे में अच्छी बातें वीडियो में बताओ और उसके लिए मैं आपको पेमेंट भी करूँगा, कुल मिलाकर उनका कहना था कि आप कोई भी निगेटिव रिव्यु मत पोस्ट करो। इसके ज़बाब में दीक्षा शर्मा ने उनको कहा कि वो पैसे लैमर काम नही करती हैं और उन्हें जो फ़िल्म में अच्छा बुरा लगेगा वो हमेशा की तरह वीडियो बनाएगी।

दीक्षा ने ठुकराया ऑफऱ

जब दीक्षा ने ऑफऱ मानने से इनकार कर दिया तो निर्माता ने उनके चैनल पर उनकी कंपनी के द्वारा बनाई गई और दो फिल्मों के रिव्यु वीडियो पर भी स्ट्राइक दे दिया, उसके बाद भी दीक्षा ने उनकी बात नही मानी । अगर आप उनके चैनल पर जाओगे तो आजतक कोई भी पेड प्रमोशन देखने को नही मिलेगा।

अब इस तरह की ज़्यादती कहा तक उचित हैं क्या कोई अपनी सच्ची राय भी नही शेयर कर सकता, और YouTube  India से भी आग्रह हैं कि आप इस बात की पूरी जानकारी प्राप्त करें उसके बाद ही किसी नतीज़े पर पहुँचे। क्योंकि एक चैनल को ग्रो करने और 50 लाख सब्सक्राइबर्स बनान आसान नही होता, सालों की मेहनत लगती हैं।

वही YouTube के नए नियम के अनुसार एक बार चैनल डिलीट होने के बाद दुबारा चैनल भी नही बना सकता कोई, तो क्या आप किसी के करियर को ख़त्म कर देंगे।

सारे YouTubers से आग्रह

ऊपर मैंने सारी बातें जो सोशल मीडिया के द्वारा मुझे पता चला हैं मैंने बताने की कोशिश की हैं और आप सब लोगों से अनुरोध हैं ख़ासकर जो youtubers हैं आप भी दीक्षा का सपोर्ट करें और उनके चैनल को डिलीट होने से बचाये, क्योंकि ऐसा कल आपके साथ भी हो सकता हैं। मैं भी रिव्यु करता हैं अपने दोनों चैनल पर तो मेरा भी फ़र्ज़ हैं कि इस तरह की घटना आपके सामने लेकर आउ।

साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी ख़बर के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को और साथ ही YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही कोई सवाल या सुझाव हो तो इंस्टाग्राम पर भी संपर्क कर सकते हैं।

धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment