नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के जाने पहचाने निर्देशक अजय कैलास यादव के बारे में, उनसे हुई ख़ास बातचीत जिसमें उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया हैं अभी इसी साल उनकी हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ” ओये भूतनी के” रिलीज़ हुई थी जो एक औसत फ़िल्म रही थी। इस फ़िल्म के मुख्य कास्ट मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती थे और ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। तो आइए जानते हैं उन्होंने आगे अपने प्लान के बारे में क्या बताया हैं
बॉलीवुड सफ़र की शुरआत
साल 2012 में मुम्बई आने के बाद उन्होंने काफ़ी स्ट्रगल का दौर देखा लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अपने सपने को साकार करने के लिए यहाँ डटे रहे। आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लायी और उन्हें पहला काम एक अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मिला।
गुजराती फ़िल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किया, और अपनी लगन और जुनून के कारण उन्होंने इस सफ़र को ज़ारी रखा। धीरे धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक जगह बनाया।
एक निर्देशक के तौर पर शुरुआत
कहते हैं न कि “कौन कहता हैं कि आसमा में सुराख नही होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो” इसको सच कर दिखाया अजय यादव ने। अपनी लगन के कारण अन्ततः उनको अपनी पहली फ़िल्म सिनेमा ज़िंदाबाद डायरेक्ट करने को मिला।
सिनेमा ज़िन्दाबाद 2021-2022 की फ़िल्म हैं जिसे अजय कैलास यादव ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में राजपाल यादव, मुकेश भट्ट, पंकज बेरी, रंजीत बेदी, मौसमी उदेशी, हेमिन पटेल, पिनेल बाबू, स्वप्निल झरबड़े, स्वर्गीय वियाम दहमानी, अमृता धनोआ और अल्पेश सहित बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन कलाकार शामिल हैं

ये फ़िल्म बॉलीवुड पर आधारित एक बेहतरीन फ़िल्म हैं जिसमें मुख्य भूमिका राजपाल यादव ने निभाया हैं ये फ़िल्म कलाकारों और निर्देशक के संघर्ष की एक बहरीन कहानी हैं जिसमें हक़ीक़त को बयां किया गया हैं।
जब अजय यादव से बातचीत के कुछ ख़ास अंश- जब उनसे पूछा कि फ़िलहाल आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वो कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं
उन्होंने आगे बताया कि उनके पास बहुत अच्छी कहानी हैं जिसपर काम चल रहा हैं और पूरा होते ही बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोमकॉम फिल्मों के साथ ही उनके पास बहुत अच्छी अच्छी कहानियां हैं जो समाज को एक नया सन्देश दे सकती हैं
आप कहानी की चुनाव कैसे करते हैं
उनका कहना था कि जब भी वो कहानी की चुनाव करते हैं तो सबसे पहला उनका ध्यान रहता हैं ऐसी स्टोरी चुनना जो न केवल एंटरटेनमेंट के लिए हो बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दे। उनका कहना था सिनेमा एक ऐसा माध्यम हैं जिसके ज़रिये हमलोग अपनी छोटी छोटी बातों को समाज के हर एक नागरिक तक पहुँचा सकते हैं।
सिनेमा केवल एंटरटेनमेंट का साधन ही नही हैं ये एक माध्यम हैं जिसके ज़रिये आप समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं और आजकल ऐसी फिल्में बनाई भी जा रही हैं। तो मेरी भी कोशिश यही रहती हैं कि मैं ऐसी फ़िल्म बनाऊ जो दोनों एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक समाज को नई दिशा दे।

कबतक नेक्स्ट प्रोजेक्ट आ सकता हैं
जब उनसे पूछा गया कि आपकी नेक्स्ट आनेवाली प्रोजेक्ट कबतक आ सकता हैं इसपर उन्होंने कहा कि इंतज़ार कीजिये जल्द ही सुनने को मिलेगा, क्योंकि अभी प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा हैं जैसे ही फाइनल होगा आपको बताया जाएगा।
उनका आगे कहना था किसी प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले काफ़ी रिसर्च करना होता हैं ऐसी कहानी को ढूढना होता हैं जो अलग हो, और जिसमें कुछ नया देखने को मिले। हालांकि अब सब काम हो गया हैं कहानी पर काम किया जा रहा हैं और बहुत जल्द आप सबको सोशल मीडिया, बॉलीवुड हेल्प सेंटर, और भी कई प्लेटफॉर्म हैं उनके माध्यम से बताया जाएगा।
बॉलीवुड में क्या चैलेंज हैं
उन्होंने बताया कि ये दूर से जितना आकर्षक हैं जब आप पास आते हो तो आपको बहुत सारी ऐसी सच्चाई से रूबरू होना होता हैं जो आपको बहुत कुछ सोचने पर मज़बूर करता हैं यहाँ नए लोंगो के लिए चैलेंज हैं लेक़िन जिनके पास मेहनत करने की ताक़त हैं जो अपना पसीना बहाने को तैयार हैं उनको आज भी मुक़ाम मिलता हैं भले परसेंटेज बहुत कम हैं।
अंत ने उन्होंने कहा यहाँ जीतना ग्लैमर हैं उतना ही यहाँ स्ट्रगल भी हैं तो आप आना चाहते हो ज़रूर आये, नए लोग आएंगे तो नई आईडिया भी आएगा, लेक़िन आपको पहले से तैयार रहना होगा मेहनत के लिए। क्योंकि अगर आपका कोई बॉलीवुड बैकग्राउंड नही हैं तो आपको स्ट्रगल तो करना ही होगा। लेक़िन कुछ भी मुश्किल नही हैं। जाते जाते उन्होंने हमारे इस ब्लॉग को भी धन्यवाद कहा।