बॉलीवुड में इन दिनों सैयारा की धूम मची हुई हैं फ़िल्म ने कई सारे रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया हैं और अब 500 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी हैं और अभी भी फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करती जा रही हैं इसी बीच एक साउथ इंडियन एनिमेटेड फ़िल्म महावतार नरसिम्हा ने सबको चौका दिया हैं और इस फ़िल्म ने 13 दिनों में सैयारा के रिकार्ड्स को तोड़ दिया हैं तो आइए जानते हैं इस फ़िल्म के बारे में और जानेंगे क्या हैं इस सफ़लता का कारण।
ये फ़िल्म एक आध्यात्मिक एक्शन फ़िल्म हैं जिसमें आपको विजुअल इफ़ेक्टस ज़बरदस्त देखने को मिलेगा, आपको कभी ये फ़ील नही होगा कि आप एक एनिमेटेड फ़िल्म देख रहे हो, ये भारतीय कल्चर पर आधारित एक बेहतरीन फ़िल्म हैं जिसमें प्रह्लाद और उनके पिता हिरण्यकश्यप की कहानी को दिखाया गया हैं।
साउथ और हिंदी दोनों जगह बम्पर कमाई
इस फ़िल्म को साउथ के साथ साथ हिंदी में भी काफ़ी पसंद किया जा रहा हैं ये हिंदी में डब किया गया हैं इस फ़िल्म की शुरुआत काफ़ी धीमी हुई थी लेक़िन धीरे धीरे ही सही इसने गज़ब का कारनामा कर दिखाया हैं । इस फ़िल्म की माउथ पब्लिसिटी से बहुत ज़्यादा फ़ायदा हुआ हैं ये कई जगह वीकेंड पर हॉउसफुल चल रही हैं।
अहान पांडे- बॉलीवुड का अगला सुपर स्टार, Biography of Ahaan Pandey, एक Down to Earth Actor
इस फ़िल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत ये हैं कि इसमें कोई स्टार नही हैं ये एक एनिमेटेड फ़िल्म हैं और उसके बाबाज़ूद सैयारा जैसी फ़िल्म को इसने पछाड़ दिया हैं इससे ये साबित होता हैं कि भारत मे अब लोग एनिमेटेड फ़िल्म को भी काफ़ी पसंद करते हैं।
सैयारा vs महावतार नरसिम्हा कमाई
वही इस फ़िल्म की कमाई की बात करें तो फ़िल्म ने 13 दिनों में टोटल 89.6 करोड़ की कमाई की हैं वही सैयारा ने 13 दिनों में 78.3 करोड़ की कमाई की हैं उस लिहाज़ से इसने सैयारा को पीछे छोड़ दिया हैं । फ़िल्म ने 15 वें दिन भी 2.73 करोड़ की कमाई की हैं और अभी ये आगे और अच्छी कमाई कर सकती हैं।
महावतार नरसिम्हा बजट
बात करें इस फ़िल्म के बजट की तो रिपोर्ट के अनुसार इस तेलुगु फ़िल्म का टोटल बजट 15 करोड़ बताया जा रहा हैं और इसने अबतक टोटल कलेक्शन 120 करोड़ के आसपास कर लिया हैं वही सैयारा का बजट इस फ़िल्म के बजट से तीन गुणा ज़्यादा हैं सैयारा का बजट 45 करोड़ बताया जा रहा हैं और इस फ़िल्म ने भी अच्छी कमाई की हैं।
लेक़िन 13 दिनों की कमाई की तुलना करें तो सैयारा महावतार से पिछड़ गई हैं और इसकी आँधी में अजय देवगन की फ़िल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 का हाल बुरा हैं जबकि दोनों सुपर हिट फ़िल्म का सिकवल हैं उसके बाबाज़ूद दोनों फ़्लॉप होती दिख रही हैं।
महावतार नरसिम्हा 100 क्लब के क़रीब
महावतार की जो रफ़्तार हैं बॉक्सऑफिस पर उस लिहाज़ से ये फ़िल्म 100 करोड़ के3 क्लब के बहुत क़रीब हैं और आनेवाले समय में ये 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती हैं क्योंकि इस फ़िल्म का माउथ पब्लिसिटी , सोशल मीडिया रिव्यु काफ़ी बढ़ती जा रही हैं साथ ही अभी सामने कोई बड़ी फ़िल्म भी रिलीज़ नही होने वाली हैं जिसके कारण इसके पास कमाई का पूरा मौक़ा भी हैं ।
तो दोस्तों, आपकी क्या राय है ‘महावतार नरसिम्हा’ के इस जबरदस्त कलेक्शन पर?
क्या ये फिल्म 150 करोड़ तक पहुंच सकती है?
कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही अपडेट्स के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलें।
आपकी क्या राय हैं महावतार नरसिम्हा को लेकर , अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।
इन्हें भी पढ़ें –
सैयारा को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से टक्कर, किसने की तगड़ी एडवांस बुकिंग
Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.
अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।
Disclosure: यह एक एफिलिएट लिंक है। अगर आप इसके माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो हमें थोड़ा सा कमीशन मिल सकता है,
धन्यवाद