अयान मुखर्जी की नई फ़िल्म ” वॉर 2 ” का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया हैं और ये रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया हैं ये YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फ़िल्म हैं जिसमें कबीर ( ऋतिक रोशन ) और साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर आमने सामने हैं ट्रेलर देखने से समझ आता हैं कि ये फ़िल्म एक बार फ़िर एक्शन से भरपूर हैं जिसमें ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
ये इस साल की मच अवेटेड फ़िल्म हैं जिसको लेकर दर्शक काफ़ी रोमांचित हैं अब जब इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं तो दर्शक और ज़्यादा एक्ससाइटेड हैं इस फ़िल्म को देखने के लिए। बता दे कि ये फ़िल्म वॉर का ही एक्सटेंडेड वर्ज़न हैं ।
वॉर 2 की कहानी की झलक
ट्रेलर की शुरुआत गीता के श्लोक से शुरू होता हैं “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” – जिससे पता चल जाता हैं कि फ़िल्म का थीम क्या हो सकता हैं। कबीर जो अब केवल एक भारतीय एजेंट नही हैं अब वो पहले से ज़्यादा ताकतवर बन गया हैं और वो अपने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं।
अब एक बार फ़िर देश के सामने एक नया ख़तरा पैदा हो गया हैं जिसका नाम हैं विक्रम ( जूनियर एनटीआर ) इन दोनों के बीच का टशन ही फ़िल्म का मुख्य आकर्षण हैं और किस तरह कबीर अपने देश की रक्षा के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगाता हैं ये फ़िल्म की मुख्य कहानी हैं।
कबीर ( ऋतिक रोशन ) का किरदार
2019 में आई फ़िल्म वॉर जिसमें कबीर एक एजेंट की भूमिका में होता हैं और अपने देश की रक्षा करता हैं अब कबीर पहले से ज़्यादा खतरनाक हो गया हैं जिसके लिए कंट्री फर्स्ट ही सबकुछ होता हैं जो अपना सबकुछ खोकर भी देश की रक्षा करना चाहता हैं।
फ़िल्म और टीवी में नए आर्टिस्ट को एक दिन काम करने का कितना मिलता हैं पैसा
कबीर इस बार वह और भी अधिक गंभीर, घातक और मिशन-फोकस्ड नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कबीर की आवाज़ और उनका आत्मबल साफ झलकता है – एक ऐसा एजेंट जो ‘India First’ और ‘Death Before Dishonor’ जैसे मूल्यों पर जीता है।
विक्रम ( एनटीआर ) का किरदार विलेन या हीरो
इस फ़िल्म में एनटीआर का इंट्रो बहुत ही शानदार हैं उनका किरदार बहुत ही सस्पेंस से भरा हुआ हैं वो एक विलेन हैं या एन्टी हीरो ये फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा, लेक़िन उनका किरदार कबीर को पूरी तरह टक्कर देता नज़र आता हैं।उनके संवाद व एक्शन सीन दिल दहला देने वाले हैं। फैंस उन्हें इस अवतार में देखकर हैरान हैं, और यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेलर में वह ऋतिक रोशन को टक्कर देते दिखते हैं।
कियारा आडवाणी एक्शन अवतार में
किआरा आडवाणी इस ट्रेलर में एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। उनका लुक, स्टाइल और एक्शन मूव्स फिल्म को एक नया आयाम देते हैं। ट्रेलर में उनका किरदार सीमित समय में भी प्रभाव छोड़ता है और साफ करता है कि वह सिर्फ ‘लव इंटरेस्ट’ नहीं बल्कि कहानी का एक अहम हिस्सा हैं।
दमदार VFX और एक्शन
फ़िल्म के ट्रेलर में प्लेन पर फाइट, पानी के जहाज पर टकराव, तलवारबाज़ी और हाइवे चेज़ जैसे कई बड़े-बजट वाले एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते जो ऑडियंस को काफ़ी रोमांचित कर रहे हैं इसमें हाई क्लास का VFX को यूज़ किया गया हैं जो फ़िल्म की जान हैं
हालाँकि एक्शन दखने से ऐसा महसूस होता हैं कि ये नया नही हैं ऐसा पहले भी देखा गया हैं लेक़िन इसको पेरजेंट करने का तरीक़ा बहुत अलग हैं जो बहुत ही रोमांच पैदा करता हैं।
ट्रेलर विवाद
ट्रेलर में ऋतिक और कियारा का चुंबन दृश्य बहुत वायरल हो रहा हैं जिसको लेकर कुछ लोग इसका विरोध तो कुछ सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं बताया जा रहा कि 18 साल का उम्र गैप में ये शोभा नही देता हैं।
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के ट्रेलर के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।
इन्हें भी पढ़ें –
बॉक्सऑफिस पर तहलका मचाने वाली फ़िल्म सैयारा पर आरोप, ये कोरियन क्लासिक A की कॉपी हैं
Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.
अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।
🎬 बॉलीवुड अपडेट्स, फिल्म न्यूज़ और करियर सपोर्ट के लिए हमारे सोशल चैनल्स से जुड़ें: