मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1997 में आई फ़िल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो गई हैं इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर सनी देओल ने जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे कहा हैं कि मिशन पूरा हुआ जो वादा एक फ़ौजी ने किया था वो अब पूरा हो गया हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर सेना की वर्दी में एक तस्वीर शेयर किया हैं और उसके साथ ” संदेशे आते हैं गाना भी बज रहा हैं।
बॉर्डर एक सुपर हिट फ़िल्म थी जो साल 1997 में रिलीज़ हुई थी और कब से लोग इसके दूसरे पार्ट के इंतज़ार में थे अब वो इंतज़ार ख़त्म हो गया हैं और इस फ़िल्म का प्रोडक्शन अब ख़त्म हो गया है और अब ये पोस्ट प्रोडक्शन में जाने के लिए तैयार हैं।
बॉर्डर 2 स्टार कास्ट
इस बार बॉर्डर 2 बहुत सारे नये चेहरे देखने को मिलेंगे, सन्नी देओल के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे, दोनों ने हाल ही में फ़िल्म की शूटिंग पुणे में कंप्लीट किया हैं वही अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपने साथी एक्टर वरुण धवन, दलजीत दोसांझ और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ एक पोस्ट शयेर किया हैं ।
🎬 बॉलीवुड अपडेट्स, फिल्म न्यूज़ और करियर सपोर्ट के लिए हमारे सोशल चैनल्स से जुड़ें:
उन्होंने कैप्सन में लिखा है – “और क्या हैं ये बॉर्डर” ? बस एक फ़ौजी और उसका भाई। शूटिंग पूरी हो गयी हैं और अब आगे का काम शुरू किया जाएगा।
बॉर्डर 2 रिलीज़ डेट
बॉर्डर 2 एक वॉर ड्रामा फ़िल्म हैं जिसको अनुराग सिंह ने निर्देशित किया हैं इस फ़िल्म की कहानी की पूरी ज़िमेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के ऊपर हैं इस फ़िल्म को जेपी दत्ता फिल्म्स के तहत प्रस्तुत किया जा रहा हैं वही ये फ़िल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
वरुण धवन ने भी किया पोस्ट
वरुण धवन ने भी पोस्ट किया हैं इस फ़िल्म को लेकर, उन्होंने नेशनल डिफेंस अकैडमी के शेड्यूएल पूरा होने की जानकारी दी हैं और उन्होंने बताया कि हमने ये शूटिंग पूरी होने की खुशी में मैं और अहान ने चाय और बिस्किट के साथ इसको सेलिब्रेट किया हैं।
फ़िल्म का थीम
जैसा कि हमने बॉर्डर में देखा था इस फ़िल्म की कहानी जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध दिखाया गया था जिसमें हमारे भारतीय वीरो ने बिना अपने जान की परवाह किये पाकिस्तान को उसकी औक़ात दिखाते हैं दूसरे पार्ट में भी इसी के इर्द गिर्द कहनी हो सकती हैं हालाँकि इस फ़िल्म की कहानी को अभी तक रिवील नही किया गया हैं।
अब लोगों को इस फ़िल्म का रिलीज़ का इंतज़ार हैं क्योंकि ये सिकवल अपने आप में अलग होगी क्योंकि जिस तरह गदर 2 ने बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़े थे ठीक उसी तरह ये फ़िल्म भी तहलका मचा सकती हैं। तो चलिए इंतज़ार रहेगा हम सबको इस फ़िल्म के रिलीज़ का।
आप इस फ़िल्म को लेकर क्या सोचते हो, क्या ये फ़िल्म भी बॉर्डर की तरह ही सुपर हिट हो पाएगी अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करें।।
इन्हें भी पढ़ें –
रजनीकांत और आमिर खान की कुली को लेकर आया बड़ा अपडेट, न टीज़र न ट्रेलर, डायरेक्ट होगी फ़िल्म रिलीज़