साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आनेवाली फ़िल्म कुली को लेकर आ गया हैं बड़ा अपडेट, इस फ़िल्म का न टीज़र न ट्रेलर होगा रिलीज़ डायरेक्ट फ़िल्म होगी रिलीज़। ये एक मच अवेटेड फ़िल्म हैं जिसको लेकर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक लोगों में क्यूरोसिटी बनी हुई हैं।
तो आइए जानते हैं इस पोस्ट में आख़िर ऐसा क्यों किया जा रहा हैं और इसके पीछे क्या मक़सद साथ ही जानेंगे इस फ़िल्म को लेकर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक आख़िर क्या चल रहा हैं जानेंगे सबकुछ ।
वॉर 2 से होगी कुली की मुक़ाबला
2025 की सबसे बड़ी फ़िल्म “रामायण” में रणबीर कपूर, यश, साईं पल्लवी करेंगे मॉडर्न महायुद्ध
सुपर स्टार रजनीकांत की फ़िल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं वही इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फ़िल्म वॉर 2 भी बॉक्सऑफिस पर दस्तक़ देने जा रही हैं वही दोनों फिल्मों को लेकर लोगों में काफ़ी उत्सुकता हैं ।
दोनों में साउथ से बॉलीवुड के स्टार्स हैं और दोनों ही फ़िल्म को लेकर काफ़ी बज्ज़ बना हुआ हैं और लोग बेसब्री के साथ इस दोनों फिल्मों का इंतज़ार कर रहे हैं अब देखना होगा कि जब ये दोनों एक साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी तो कौन किसपे भारी पड़ेगी।
बॉलीवुड के लेटेस्ट अप्डेट्स और कैरियर सपोर्ट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम, यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो।
कुली के मेकर्स ने बनाई नई स्ट्रेटजी
इसी क्लैश को देखते हुये कुली के मेकर्स ने अब एक नई स्ट्रेटजी लेकर आ रहे हैं सूत्रों के अनुसार इसके मेकर्स ने फ़िल्म का टीज़र, ट्रेलर सब को रिलीज़ नही करने का फ़ैसला किया हैं वही फ़िल्म डायरेक्ट सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही हैं।
थलपति विजयl बने सबसे ज़्यादा एक्टिंग फ़ीस लेने वाले स्टार
किसी भी फ़िल्म के लिए टीज़र और ट्रेलर एक ऐसा माध्यम होता हैं जिसके द्वारा फ़िल्म के बारे में दर्शक को जानकारी मिलती हैं और इसी के आधार पर दर्शक ये फ़ैसला करते हैं कि फ़िल्म को देखना हैं या नही । टीज़र और ट्रॉलर किसी भी फ़िल्म का आगे का रास्ता भी तय करती हैं कि फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी।
हालांकि कुली के मेकर्स ने कुछ अलग करने का मन बनाया हैं जिसका कारण बताया जाता हैं कि वॉर 2 के साथ क्लैश को देखते हुए इस तरह का फ़ैसला किया गया हैं। क्योंकि एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया हैं कि इनके मेकर्स को लगता हैं कि बॉलीवुड और साउथ के दो बड़े स्टार्स काफ़ी हैं लोगों को थियेटर तक खींच के लाने के लिए। लेक़िन इस बात की ऑफिशियली अभी कोई न्यूज़ नही हैं।
कुली स्टार कास्ट
ये मेगा बजट फ़िल्म जिसमें मुख्य भूमिका रजनीकांत के साथ साथ आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, सौबिन शाहिर जैसे कलाकार हैं जो इस फ़िल्म में आपको दिखाई देने वाले हैं।
2025 में सबको इंतज़ार हैं वॉर 2 का , अब आया रिलीज़ डेट सामने, क्यों हैं ये सबसे ख़ास
कुली का बजट
बताया जा रहा हैं इस फ़िल्म का कुल बजट 375 करोड़ रुपया हैं वही इस फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स, डिजिटल राइट्स को बेचकर अबतक 230 से 240 करोड़ की कमाई हुई हैं वही इस फ़िल्म के थियेट्रिकल राइट्स को 68 करोड़ में बेचा गया हैं। उस लिहाज़ से देखे तो फ़िल्म लगभग 300 करोड़ रिलीज़ से पहले ही कमा चुकी हैं।
🎬 बॉलीवुड अपडेट्स, फिल्म न्यूज़ और करियर सपोर्ट के लिए हमारे सोशल चैनल्स से जुड़ें:
ये भी एक बड़ा कारण हो सकता हैं इनके मेकर्स का इतना बड़ा रिस्क लेने का। ये तमिल सिनेमा के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी डील बताई जा रही हैं। इस फ़िल्म को दुनिया के लगभग 100 देशों में एक साथ रिलीज़ करने की योजना हैं।
अगर ये फ़िल्म एक साथ इतने देशों में रिलीज़ की जाती हैं तो ये कुली इतने बड़े लेवल पर रिलीज़ होने वाली भारत की पहली फ़िल्म बन जाएगी।
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।