Metro In Dino ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, लेकिन शुरुआती आंकड़े फिल्म के लिए ज्यादा उत्साहजनक नहीं हैं। इस ब्लॉग में जानिए फिल्म की पहले दिन की कमाई कितनी रही, ऑडियंस और क्रिटिक्स का क्या कहना है, और क्या वाकई ये फिल्म देखने लायक है या नहीं। अगर आप इस फिल्म को लेकर कन्फ्यूज़ हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए है।
कल 4 जुलाई को बॉलीवुड की एक और फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं अनुराग बसु के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म अब रिलीज़ हो गई हैं वही इस फ़िल्म की शुरआत काफ़ी धीमी हैं और अब ये वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे बहुत हद तक हैं। तो आइए आज बात करते हैं इस फ़िल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बारे में वही जानेंगे क्यों ये फ़िल्म आपको देखना चाहिए ?
मेट्रो इन दिनों 2007 में रिलीज़ हुई फ़िल्म मेट्रो इन लाइफ का सिकवल हैं हालांकि दोनों फिल्मों की आत्मा एक हैं लेक़िन कहानी बिल्कुल अलग हैं इस फ़िल्म में आज कल मेट्रो में लोगों की लाइफ कैसी हैं वही दिखाया गया हैं।
जिस तरह से मेट्रो इन अ लाइफ ने धीमी शुरआत की थी और बाद में वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे 80 लाख की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की थी ठीक उसी तरह ये फ़िल्म भी वर्ड ऑफ माउथ के ऊपर निभर्र लगती हैं।
फ़िल्म की ओपनिंग कलेक्शन
मेट्रो इन दिनों ने एडवांस बुकिंग में कुछ ख़ास नही कर पाई हैं यही वज़ह हैं कि फ़िल्म ने पहले दिन ओपनिंग की उम्मीद के मुताबिक़ नही कर पाई हैं रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िल्म ने अपने पहले दिन 3 करोड़ 35 लाख की कमाई की हैं जो आज के दौर में बिल्कुल समान्य हैं।
मेट्रो इन दिनों कास्ट
अगर हम इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फ़िल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फ़ज़ल और फ़ातिमा सना शेख हैं वही इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं अनुराग बसु ने।
मेट्रो इन लाइफ बजट
अगर बात करें इस फ़िल्म के बजट की तो इस फ़िल्म का बजट 80 से 85 करोड़ बताया जा रहा हैं हालांकि फ़िल्म का बजट न ज़्यादा न कम हैं अगर ये फ़िल्म वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे दम दिखती हैं तो ये बहुत आसानी से अपना बजट भी निकाल सकती हैं और कमाई कर सकती हैं।
हालांकि ये आसान नही होगा क्योंकि इसके सामने काजोल की माँ, अक्षय कुमार और विष्णु मांचू की कन्नप्पा और वही ब्रैड पिट की F 1 हैं जिसमें F 1 काफ़ी अच्छा बिज़नेस कर रही हैं साथ ही आमिर खान की सितारे ज़मीन पर से भी इसको टक्कर हैं।
क्यों आपको देखना चाहिए ये फ़िल्म
अगर आप मेट्रो में रहते हो तो आपको इसकी कहनी पसंद आएगी क्योंकि आज कल मेट्रो में लोगों की लाइफ स्टाइल कैसी हैं वही इस फ़िल्म की कहानी हैं तो ऐसे में वे लोग जो शहर में रहते हैं उनलोगों को फ़िल्म पसंद आ सकती है ।
🎬 बॉलीवुड अपडेट्स, फिल्म न्यूज़ और करियर सपोर्ट के लिए हमारे सोशल चैनल्स से जुड़ें:
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका