अक्षय खन्ना की फ़िल्म अक्षरधाम ” ऑपरेशन वज्र शक्ति” का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं और जिसमें गांधीनगर गुजरात मे स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की सच्ची कहानी को दिखाया गया हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोग अक्षय खन्ना को लेकर अलग अलग प्रतिकिया दे रहे हैं।
हाल ही में अपनी पिछली फ़िल्म “छावा” में औरंगजेब के किरदार निभाकर अक्षय खन्ना ने सबको चौका दिया था लोगों ने उनकी जमकर तारीफ़ भी की थी उस किरदार के लिए, अब एक बार फ़िर अक्षय खन्ना हाज़िर हैं अपनी फ़िल्म अक्षरधाम को लेकर जो एक सच्ची आतंकवादी घटना पर आधारित हैं।
लोगों को उम्मीद हैं कि वो एक बार फ़िर से इस फ़िल्म में कुछ नया करते दिखेंगे, हालांकि ट्रेलर में उनको देखकर लोगों को बॉर्डर की याद ताज़ा हो गई और लोग तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
केन घोष ने किया हैं निर्देशन
केन घोष ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं और इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना NSG कमांडो मेजर हनूत सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे। ये फ़िल्म 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले को NSG द्वारा किये गए ऑपरेशन पर आधारित कहानी हैं और इसके ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही लोगों को काफ़ी पसंद आ रही हैं।
NSG कमांडो के रोल में दिखेंगे अक्षय खन्ना
इस फ़िल्म में अक्षय खन्ना एक NSG अधिकारी के रोल हैं ट्रेलर की ओपनिंग एक टेंशन भरे माहौल से शुरू होता हैं जहाँ एक मैसेज हनूत सिंह ( अक्षय खन्ना ) को मिलता हैं जिसमें कहा जाता हैं – गौर से सुनना आपके वजीर-ए-आलम के लिए पैगाम हैं आतंकी कहता हैं जब जब हम ख़ामोश होते हैं तो ऐसा ही धमाका होता हैं उसके बाद होता हैं शुरू एक ख़ूनी खेल जिसमें निशाने पर होते हैं कई निर्दोष ।
अक्षरधाम रिलीज़ डेट
इस फ़िल्म के रिलीज़ डेट की घोषणा मेकर्स ने अपने नए तऱीके से किया हैं एक पोस्टर पोस्ट किया हैं जिसमें हाथों में बंदूक लेकर कमांडो नज़र आ रहे हैं वही कैप्सन में लिखा हुआ नज़र आता हैं – ‘एक आतंकी घटना का सामना बेमिसाल बहादुरी से हुआ। साहस, बलिदान और जीवित रहने की कहानी जीवंत हो उठी है। अक्षरधामः ऑपरेशन वज्र शक्ति 4 जुलाई से सिनेमाघरों में।’
ट्रेलर में अक्षय को देख लोगों ने दिया अपना रिएक्शन
ट्रेलर में अक्षय खन्ना को देखकर लोग अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं एक ने लिखा हैं अचानक बॉर्डर की याद आ गई, वैसे अक्षय खन्ना के एक्टिंग का कोई ज़ोर नही हैं एक अन्य ने लिखा इस तरह की फिल्में बननी चाहिए जो भारत को गौरवान्वित करता हैं वही दूसरी ओर कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं-
एक यूजर ने लिखा क्या बॉलीवुड वालों को कोई और कंटेंट नही दिखता हैं एक ही तरह की कहानी बार बार लेकर आते हैं वही दूसरे ने कहा इस तरह के कई कंटेंट पहले जस मौज़ूद हैं और अब एक और । एक अन्य ने लिखा अक्षय खन्ना के लिए बुरा लग रहा हैं क्योंकि वे एक अच्छे स्क्रिप्ट के हकदार हैं मैं ये फ़िल्म कई बार देख चुका हूं अब नाम बदलकर रिलीज़ कर रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म ” स्टेट ऑफ सीज़” टेम्पल अटैक जो पहले ओटीटी पर रिलीज़ थी उसी का नाम बदलकर रिलीज़ किया जा रहा हैं जो 2021 में रिलीज़ की गई थी।
इन्हें भी पढ़ें –
अगर आप राइटर कम्पोज़र या पब्लिशर हो तो तीन तऱीके से पैसे कमा सकते हो