कैसा रहा बॉलीवुड के लिए जून 2025 का महीना, क्यों ख़ास हैं ये महीना

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आपलोग, आज के इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बॉलीवुड के जून महीने के बारे में कैसा रहा ये महीना बॉलीवुड के लिए, किसको हुआ नुकसान और किसको हुआ फ़ायदा। बात करें जून महीने का तो ये ख़ुशी और ग़म दोनों से भरा रहा बॉलीवुड के लिए।

इस महीने कई बॉलीवुड की फिल्में रिलीज़ हुई जिसमें कुछ तो काफ़ी बढ़िया परफॉर्म किया वही कुछ डिज़ास्टर साबित हुई, जहाँ राजकुमार राव की फ़िल्म ” भूल चूक माफ़” ने छोटे बजट के होने के बाबाज़ूद भी अच्छी कमाई की और बॉलीवुड बॉक्सऑफिस पर ये साबित किया कि केवल बडे स्टार ही नही चते, अगर कंटेंट अच्छा हो तो स्टार मायने नही रखता हैं और फिल्में हिट हो सकती हैं।

वही अजय देवगन की रेड 2 ने भी अपना जलवा दिखाया और उम्मीद के मुताबिक़ काफ़ी अच्छी कमाई की वही सुनील शेट्टी स्टारर फ़िल्म “केसरी वीर” बुरी तरह से फ़्लॉप साबित हुई। वही बात करें साउथ की तो कमाल हासन की फ़िल्म ” “ठग लाइफ” भी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

और ये लाज़मी भी था इतना बड़ा एक्टर और डायरेक्टर लेक़िन कंटेंट के नाम पर वही घिसी पिटी कहानी, तो फ़िल्म कैसे हिट होगी, लोग अब कुछ भी नही देखना पसंद करते हैं उनका चॉइस अब बदल गया हैं अब वो स्टार देखकर फिल्में देखने नही जाते हैं उन्हें अब कंटेट चाहिए।

फिल्में जिसने बॉलीवुड में उम्मीद जगाई

वही दूसरी तरफ़ कुछ फिल्में जिसने बॉलीवुड में उम्मीद बनाये रखी जिसमें अक्षय कुमार और 19 स्टार्स से सजी फ़िल्म ” हॉउसफुल 5″ जिसने उम्मीद को क़ायम रखा,और कोई ख़ास कंटेंट न होते हुए भी बॉक्सऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर रही हैं और अब भी चलती जा रही हैं और बहुत जल्द अपने टारगेट तक पहुँच सकती हैं।

इस महीने की सबसे ख़ास हैं ” सितारे ज़मीन पर”

आज यानी कि 20 जून 2025 को रिलीज़ हुई बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फ़िल्म ” सितारे ज़मीन पर ” जिसपर सबकी नज़र हैं और एक लंबे अरसे के बात आमिर खान वापसी कर रहे हैं और उनकी फ़िल्म को लेकर हमेशा चर्चा होती हैं कि कुछ तो अलग होगा।

बताया जा रहा हैं ये फ़िल्म पहले दिन लगभग 12 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती हैं और वैसे भी आमिर खान की फ़िल्म धीमी शुरुआत करती हैं और लंबा चलती हैं ये तारे ज़मीन पर की थीम से जुड़ी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म हैं और अब सबकी  नज़र इस फ़िल्म पे हैं।

इस फ़िल्म को लेकर एक नया प्रयोग भी किया जा रहा हैं थियेटर के बाद इस फ़िल्म को यूट्यूब पर भी रिलीज़ किया जाएगा जो कि एक नई पहल हैं इससे आनेवाले समय में क्या फ़ायदा होता हैं वो समय बताएगा।

बॉलीवुड की चिंताएं

इस साल पिछले पांच महीने में लगभग 27 % की ग्रोथ हुई हैं उसके बाद भी बॉलीवुड चिंतित हैं इसका कारण हैं कंटेंट क्वालिटी, डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल, और उत्पादन लागत ये सब वज़ह हैं जो चिंता का कारण हैं बॉलीवुड की चिंता का सबसे बड़ा कारण कंटेंट हैं।

आपको क्या लगता हैं ऊपर बताई गई बातें आपके नज़र में कितना सही हैं अपनी राय कमेंट करके ज़रूर बताए।।

इन्हें भी पढ़ें –

द राजा साब की टीज़र रिलीज़ को तैयार, बड़े पैमाने पे हो रही रिलीज़ की तैयारी

Share This Article
Leave a comment