ईद के मौके पर सलमान खान और राश्मिका मंदाना की फ़िल्म सिकंदर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं अब इसी बीच फ़िल्म के डायरेक्टर ऐ आर मुरुगादॉस ने फ़िल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं और बताया हैं फ़िल्म से जुड़ी कुछ ख़ास बातें। उन्होंने बताया कि ये फ़िल्म क्यों हैं इतना ख़ास और क्यों वो फ़िल्म में सरप्राइज फैक्टर की बात कर रहे हैं तो आइये जानते हैं क्या क्या बातें उन्होंने बताई हैं।
लगभग दो सालों बाद सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर रिलीज़ होने जा रही हैं इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी बज हैं और अभी तक फ़िल्म का टीज़र और तीन गाने रिलीज़ किया गया हैं और अभी ट्रेंडिंग बना हुआ हैं फ़िल्म का भी लोग काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ये फ़िल्म अब सेंसर के लिए भेजा जाने वाला हैं और अब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली हैं वही अब फ़िल्म रिलीज़ से पहले फ़िल्म के निर्देशक ने फ़िल्म के कुछ हाईलाइट्स बताये हैं।
दो घंटे 20 मिनट की होगी फ़िल्म
फ़िल्म के रन टाइम को लेकर निर्देशक ने बताया हैं कि फ़िल्म का रन टाइम दो घंटे बीस मिनट का होगा जिसमें फर्स्ट हाफ 1 घण्टे 15 मिनट और फ़िर सेकेंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा, और ये फ़िल्म 30 मार्च को रिलीज़ होगी, साथ ही ये भी अनुमान हैं कि ये फ़िल्म पहले दिन अपनी ओपनिंग पर 60 करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं। निर्देशक ने कहा कि जो सलमान खान की फ़िल्म “मैंने प्यार किय” हम आपके हैं कौन को पसंद करता हैं वो इस फ़िल्म को भी पसंद करेंगे।
22 या 23 मार्च को हो सकता हैं ट्रेलर रिलीज़
आगे उन्होंने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर तैयार हैं और 22 या 23 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा, मुरुगादॉस ने कहा कि ट्रेलर पूरी तरह से तैयार हैं और इसके रिलीज़ की पूरी तैयारी हो चुकी हैं आगे कहा ट्रेलर के साथ हमें फर्स्ट डे फर्स्ट शो से लोगों को पूरी तरह संतुष्ट करना हैं और साथ ही उन्होंने कहा ये फ़िल्म किसी ख़ास वर्ग के लिए नही हैं बल्कि ये फ़िल्म ऐसी हैं जिसे आप बार बार देखना पसंद करेंगे।
कैसी हैं फ़िल्म की कहानी
इस सवाल का ज़बाब देते हुए उन्होंने कहा कि फ़िल्म की कहानी तो रिवील नही कर सकते लेक़िन इतना ज़रूर कहूंगा कि ये सलमान खान के फैंस के साथ साथ हर दर्शक वर्ग को ज़रूर पसंद आएगी। डायरेक्टर ने कहा, ‘ये फिल्म सलमान सर के करियर की एक अहम फिल्म होगी। ये सिर्फ एक ईद एंटरटेनर नहीं है। इसमें एक्शन है, इमोशन है और मास अपील का जबरदस्त मिक्स है। हमने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे सलमान के डाई-हार्ड फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर कोई एंजॉय करेगा।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मुरुगादॉस ने कहा, ‘गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया। इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा। इस फिल्म में सलमान सर के फैंस और सिनेमा के दर्शकों को एक सरप्राइज एलिमेंट भी मिलेगा।’ इस लिहाज़ से ये फ़िल्म वाकई बिल्कुल अलग होगी।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग और करियर और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो देखने के लिये आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
पहली बार छावा ने सबसे कम कमाई फ़िर भी बने कई रिकॉर्ड्स, कई फ़िल्म को छोड़ा पीछे