14 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई फ़िल्म छावा ने बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं मात्र 130 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म छावा ने अभी तक अपने बजट से चार गुने से अधिक कर ली हैं फ़िल्म ने कई सारी फ़िल्म को पीछे छोड़ दिया और बॉक्सऑफिस पर अभी भी बेहतरीन कमाई कर रही हैं फ़िल्म अब पांचवे हप्ते में हैं।
हालांकि छावा ने 32 दिन अभी तक कि सबसे कम कमाई की हैं और फ़िल्म ने मात्र 2.45 करोड़ की कमाई की हैं जो अबतक की सबसे कम कमाई हैं फ़िल्म ने लास्ट वीक बहुत ही शानदार कमाई की हैं फ़िल्म ने 32 दिनों में भारतीय बॉक्सऑफिस पर 565.25 करोड़ की कमाई की हैं इसमें से हिंदी से 551 करोड़ और तेलुगु से 14.25 करोड़ की कमाई की हैं।
हालांकि छावा ने काफी शानदार कमाई की हैं और इसमें लगभग 334 % की कमाई की हैं जबकि इसका बजट 130 करोड़ हैं वही ये स्त्री 2 के मुक़ाबले काफ़ी पीछे हैं स्त्री 2 ने 896% से अधिक की कमाई की और लाइफ टाइम 597.98 करोड़ की कमाई की हैं।
छावा 32 दिन बॉक्सऑफिस कलेक्शन
छावा ने 32 वें दिन 2.65 करोड़ की कमाई की हैं इसने हिंदी से 2.35 करोड़ और तेलुगु से 30 लाख की कमाई की हैं रिलीज़ के बाद ये फ़िल्म की अबतक की सबसे कम कमाई हैं और अब इसका मुक़ाबला 30 मार्च को सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर से भिरंत होगी ।
छावा वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस कलेक्शन
छावा ने जहाँ देश मे बेहतरीन कमाई की हैं वही फ़िल्म का विदेशों उतनी अच्छी कमाई नही हुई हैं इस फ़िल्म ने 32 दिनों में वर्ल्डवाइड 90 करोड़ 50 लाख की ही कमाई कर सकी हैं वही तेलुगु से फ़िल्म ने अभी तक लगभग 15 करोड़ की कमाई की हैं और सारी कमाई को मिला दे तो फ़िल्म अब तक 764 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग और करियर और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो देखने के लिये आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप – कितना सही और कितना ग़लत