कौन हैं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री, कितना हैं नेट वर्थ, आलिया, प्रियंका, दीपिका सब फ़ेल हैं उसके सामने

ravi

लोंगो को हमेशा ये जानने की उत्सुकता रहती हैं कि कौन कितना अमीर हैं किसके पास कितनी दौलत हैं आज का विषय यही हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं और कितनी दौलत हैं उनके पास, तो आइए जानते हैं कौन हैं वो अभिनेत्री और कितनी दौलत के मालिक हैं।

वैसे जब भी हम अमीर अभिनेत्रियों की बात करते हैं तो दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट प्रियंका चौपड़ा का नाम सामने आता हैं लेक़िन सही मायने में ये सबसे अमीर नही हैं 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज़्यादा नेटवर्थ अपने ज़माने की सदा बाहर अभिनेत्री जूही चावला के पास हैं उनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ बताई गई हैं।

हालांकि ये बहुत ही आश्चर्यजनक हैं क्योंकि जूही चावला के पास इतनी दौलत हैं जबकि वो पिछले 15 सालों से बॉलीवुड में काम नही कर रही हैं लेक़िन इनका मुख्य आय का स्रोत केवल बॉलीवुड नही बल्कि बिज़नेस और क्रिकेट टीम भी हैं जहाँ से बहुत ज़्यादा कमाई करती हैं।

जूही चावला का करियर

जूही चावला का करियर मिस इंडिया के तौर पर शुरू हुआ उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और उसके बाद वो फिल्मों में काम करना शुरू किया। 1980 से 1990 के स्टार एक्टर ने ” कयामत से क़यामत तक” हम हैं राही प्यार के, डर, बोल राधा बोल, जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया और वो बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन गई।

KKR क्रिकेट टीम की सह मालकिन हैं

जूही चावला फिल्मों के बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर KKR ( कोलकता नाईट राइडर) टीम को खरीदा। 2007 में जूही चावला और उनके पति जय मेहता और शाहरुख खान ने इस टीम को 623 करोड़ में खरीदा था , वही इस टीम ने कई बार फाइनल मैच भी जीती हैं। आज ये टीम 9139 करोड़ की मानी जाती हैं एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया हैं।

रेड चिलीज़ की सह संस्थापक भी हैं जूही

जूही चावला  शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ ग्रुप की सह संस्थापक भी हैं और साथ ही वो अपने पति जय मेहता की सीमेंट कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट में भी हिस्सेदारी हैं उसके अलावा उन्होंने होटल, रियल स्टेट जैसे धंधों में भी निवेश किया हैं जहाँ से उनकी काफ़ी अच्छी कमाई होती हैं।

जूही का मुम्बई के मलबार हिल में स्थित बंगला हैं जो काफ़ी महंगा हैं क्योंकि वे मुम्बई के महंगे इलाको में एक हैं यही नही उनके पास दो रेस्तरां भी हैं इटालियन और लेबनानी साथ ही उनका पोरबंदर में भी बंगला हैं।

जूही का कार कलेक्शन

वही जूही कार की काफ़ी शौक़ीन हैं उनके पास ऐस्टन मार्टिन  रैपिड कार हैं जो 3.3 करोड़ , बीएमडब्ल्यू – 1.8 करोड़, मर्सिडीज बेंज – 1.7 करोड़, जगुआर – 1.2 करोड़, और पोर्श कैएन जिसकी कीमत 1.36 करोड़ हैं।

जूही चावला भारत और बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस हैं जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से की। 1984 में, उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता, जिसके बाद उनका बॉलीवुड करियर शुरू हुआ।जूही ने 1986 में फिल्म सल्तनत से डेब्यू किया, लेकिन 1988 की सुपरहिट फिल्म “क़यामत से क़यामत तक” (आमिर खान के साथ) ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।

इन्हें भी पढ़ें –

क्या होता हैं जूनियर आर्टिस्ट उनका काम क्या होता हैं कितनी मिलती हैं पेमेंट

Share This Article
Leave a comment