संजय दत्त मौनी राय और पलक तिवाली की फ़िल्म “द भूतनी” का टीज़र हुआ रिलीज़

ravi
Oplus_131072

संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म द भूतनी का टीज़र आज महाशिवरात्रि के अवसर पर रिलीज़ कर दिया गया हैं और इस टीज़र में पलक तिवारी और मौनी राय का  खौफ़नाक अवतार देखने को मिल रहा हैं और ये फ़िल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। आइये जानते हैं फ़िल्म के बारे में विस्तार से।

इस फ़िल्म में संजय दत्त का अवतार बिल्कुल अलग हैं ये फ़िल्म हॉरर के साथ साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाएगी। पिछले साल स्त्री 2, मुंजया, जैसी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था मात्र 50 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म स्त्री 2 ने लगभग 900 करोड़ का बिज़नेस करके सबको दंग कर दिया था।

The Bhutni

अब दर्शकों का इंटरेस्ट भी इस तरह की फ़िल्म में ज़्यादा हैं और अब वो भी कुछ अलग देखना चाहते हैं अब एक बार फ़िर ये फ़िल्म “द भूतनी” बॉक्सऑफिस पर तहलका मचाने आ रही हैं जिसमें संजय दत्त घोस्टबस्टर के किरदार में नज़र आनेवाले हैं।

पलक तिवारी और मौनी राय बनी भूत

टीज़र में पालक तिवारी चिल्लाती नज़र आ रही हैं वही हवा में उड़ती नज़र आ रही हैं और कभी मौनी राय के साथ हवा में उड़ते नज़र आ रही हैं टीज़र के अंदर कई खौफ़नाक मंज़र नज़र आ रहा हैं जो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं वही संजय दत्त घोस्टबस्टर बने हैं। वही टीज़र लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा हैं इसमें संजय दत्त के लुक की काफ़ी तारीफ़ की जा रही हैं और लोग अब इस फ़िल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं जो अप्रैल में होगी।

सिद्धान्त सचदेव की फ़िल्म हैं “द भूतनी”

इस फ़िल्म को निर्देशक सिद्धान्त सचदेव ने डायरेक्ट किया हैं और ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर धूम मचाएगी ऐसा बताया जा रहा हैं वैसे भी अब बॉलीवुड ने हॉरर कॉमेडी का दौर चल रहा हैं जिस तरह से स्त्री सीरीज़ ने कमाल किया हैं अब कई फिल्में हैं जो आनेवाले दिनों में रिलीज़ होगी।

इसी कड़ी में अक्षय कुमार की फ़िल्म भूत बंगला भी आनेवाली हैं  मेडॉक फ़िल्म ने कई स्त्री, मुंजया जैसी फिल्में ले के आयी हैं जो सब हिट रही हैं और अब द भूतनी और भूत बंगला की बारी हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

फ़िल्म और टीवी में नए आर्टिस्ट को एक दिन काम करने का कितना मिलता हैं पैसा

Share This Article
Leave a comment