अगर आपकी आवाज़ में दम हैं तो आप कमा सकते हो लाखों रुपया, आइये जानते हैं कैसे

ravi

दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि अगर आपकी आवाज़ अच्छी हैं आपके डिक्शन अच्छी हैं तो आप महीने का लाखों रुपये की कमाई कर सकते हो, बस आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, और उस बेसिक को सीखना पड़ेगा ताकि आप समझ सको और उसपर काम कर सको।

फ्रेंड्स आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो केवल अपनी आवाज़ को बेचकर महीने का लाखों रुपये की कमाई करता हैं बस आपको कैसे करना हैं कहाँ करना हैं वो सारी बातें आज आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा, बस उस पर आप अमल कर सकते हो, और आप भी अर्निंग कर सकते हो।

अगर आपकी आवाज़ बहुत अच्छी नही हैं जैसी भी हैं उस आवाज़ के साथ भी आप कमाई कर सकते हो, बस आपकी शब्दों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए, मेरा मतलब डिक्शन अच्छा होना चाहिए। तो आइए जानते हैं आप कैसे शुरू कर सकते हो।

फिल्मों की डबिंग करना

अगर आप अच्छी बात कर पाते हो, आपका Pronounciation अच्छा हैं तो आप फ़िल्म की डबिंग के लिए ट्राय कर सकते हो, क्योंकि आज बहुत सारी हिंदी के साथ साथ क्षेत्रिय भाषा की फिल्में बनती हैं जिसके अंदर बहुत सारे पात्र होते हैं जिसमें बहुत सारे पात्र ख़ुद डबिंग करते हैं लेक़िन बहुत सारे पत्रों का डबिंग करने के लिए डबिंग आर्टिस्ट को बुलाया जाता हैं।

https://youtu.be/3aIrID0XTLg

अगर आपकी आवाज़ किसी पात्र से मेल खाती हैं तो आपको बहुत आसानी से वो काम मिल सकता हैं बस इसके लिए आपको डबिंग स्टूडियोज़, और डबिंग कॉर्डिनेटर के संपर्क में रहना होगा, ताकि जब भी ज़रूरत लगे वो आपको बुला सके। इसके बदले में आपको पर शिफ़्ट, या घंटे के अनुसार या फ़िर लंबा काम है तो पैकेज मिल सकता हैं।

बस आपको आवाज़ के साथ साथ फीलिंग की समझ होनी चाहिए, तब ही आप अच्छा डबिंग कर सकते हो, अन्यथा आप नही कर सकते हो। डबिंग करते समय करैक्टर का मूड , माहौल, कैसा हैं उस हिसाब से आपको डायलॉग बोलना होता हैं ताकि वो पात्र से मैच कर सके।

Dubbing आप सिख भी सकते हो

डबिंग कोई जन्मजात गुण नही होता हैं इसको सीखा भी जाता हैं इसके लिए आपको कुछ पैस ख़र्च करने पड़ेंगे, आज बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं डबिंग का जिसे आप जॉइन कर सकते हो, और उसके बाद डबिंग में काम कर सकते हो। ये सारे कोर्स कोई ज़्यादा महँगा भी नही होता हैं बस थोड़े ख़र्च करके आप कर सकते हो। इसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हो।

आज बहुत सारी कार्टून फिल्में भी बनती हैं  आप वहाँ भी अपनी आवाज़ दे सकते हैं साथ आज हर बड़े प्रोजेक्ट का क्षेत्रिय भाषा ने भी डबिंग की जाती हैं तो आप जिस भाषा के जानकार हो, उस इंडस्ट्री में आप कॉर्डिनेटर के द्वारा काम पा सकते हो, और बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो, और अपना करियर एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पे बना सकते हो।

आख़िर क्या होता हैं डबिंग

डबिंग का मतलब होता हैं अपनी आवाज़ किसी पात्र के लिए देना। जैसे अभी पुष्पा 2 फ़िल्म में अल्लू अर्जुन के लिए हिंदी में श्रेयस तलपड़े ने अपनी आवाज़ दिया हैं क्योंकि फ़िल्म मूल रूप से तेलुगू में शूट हुई हैं लेकिन पूरी फ़िल्म के जितने भी पात्र हैं सबका हिंदी में या किसी दूसरी  भाषा में डबिंग अर्टिस्ट ने उस भाषा के लिए अपनी आवाज़ दिया हैं इसी को हम डबिंग कहते हैं और जो डबिंग करता हैं उसको डबिंग आर्टिस्ट कहते हैं।

ऑनलाइन डबिंग

इसके अलावा आप YouTube पे बहुत सारे प्रोजेक्ट बनते हैं जिसका डबिंग होता हैं उसके लिए आप डबिंग कर सकते हैं और उसके बाद आप ऑनलाइन बहुत सारे साइट जैसे- फ्रीलांसर और भी बहुत साइट हैं जिसके लिए आप अपना प्रोफाइल बना सकते हो और काम ले सकते हो।

आप अपना फेसबुक, इंस्टाग्राम, YouTube एकाउंट बना सकते हो, और अपने काम का , आवाज़ का सैंपल डाल सकते हो, और अपने आप को प्रमोट कर सकते हो, ताकि आपको ज़्यादा से ज़्यादा काम मिल सकें।

उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको डबिंग के फील्ड की जानकारी मिली होगी, अगर पोस्ट अच्छा लगा हो, तो आप इसे लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं साथ ही करियर से रिलेटेड वीडियो देखने के लिए आप हमारे YouTube चैनल को भी विजिट कर सकते हो।

इन्हें भी देखें –

एक्टर बनने के लिए सबसे सरल रास्ता हैं थियेटर करना, बहुत कम खर्च में आप बन सकते हैं एक अच्छा एक्टर

Share This Article
2 Comments