दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे नए लोग जो एक्टर बनना चाहते हैं लेक़िन उनके पास साधन नही होता न ही पैसे जिससे वो बड़े एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सिख सके और फ़िर एक्टिंग में अपना बेहतरीन करियर बना सके।
आज बहुत सारे ऐसे नए लड़के लडकियां हैं जो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेक़िन उनके पास उतना साधन नही होता हैं और न ही घर परिवार से सपोर्ट होता हैं ख़ासकर एक्टिंग में करियर बनाने को लेकर । आज इस पोस्ट में उन्हीं लोंगो के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि किस तरह बिना ज़्यादा खर्च किये वो अपना करियर एक्टिंग में बना सकते हैं।
बात करें एक्टिंग की तो एक्टिंग आप दो तरह से कर सकते हैं या तो आप कही से सीख सकते हो, या कुछ लोग जन्मजात भी एक्टर होते हैं क्योंकि कहा जाता हैं कि एक्टिंग सीखने की चीज़ नही हैं हर किसी के अंदर एक एक्टर होता हैं बस एक्टिंग क्लास में उस एक्टर को बाहर लाया जाता हैं ।
क्योंकि हर इंसान अपने जीवन में एक्टिंग कर रहा होता हैं ये रोज रोज हमारे जीवन में हम जो भी करते हैं वही एक्टिंग होता हैं बस उसी को हमें कैमरे के सामने करना होता हैं जो आसान नही होता हैं बस उसी की क्लास में आसान बनाया जाता हैं ताकि आप एक्टिंग कर सको।
एक्टिंग क्लास
इसके लिए आप किसी भी एक्टिंग क्लास को जॉइन कर सकते हो, और वहाँ से अपने अंदर के एक्टर को बाहर निकलने की कला सिख सकते हो, हालांकि इसके लिए आपको एक अमाउंट खर्च करना पड़ सकता हैं जो सबके बस की बात नही होती हैं क्योंकि हर कोई उतना पैसा खर्च करने की स्थिति में नही होता हैं।
जिनका घर परिवार स सपोर्ट होता हैं उनके लिए आसान होता हैं लेक़िन जिनके पास ऐसा सपोर्ट नही हैं वो कैसे अपने सपने को पूरा कर सकते हैं इसके बारे में हम आगे जानेगे। आज बड़े बड़े एक्टिंग स्कूल हैं जैसे- विस्लिंग वुड , एक्टर प्रिपेयर्स, ये मुम्बई स्थित बड़े एक्टिंग अकादमी हैं जिनका चार्ज बहुत हैं। चलिए अब जानते हैं कि अगर आपके पास उतने पैसे नही हैं तो आप कैसे कर सकते हो।
थियेटर क्लास
जिन लोगों को फैमिली सपोर्ट नही हैं और वो एक्टिंग स्कूल में नही जा सकते उनके लिए कम ख़र्च में सबसे बेहतर ऑप्शन हैं थियेटर क्लास, क्योंकि यहाँ आप बहुत ही कम खर्च में एक्टिंग सिख सकते हो, और अपने करियर को एक मुक़ाम दे सकते हो।
वैसे भी कहा जाता हैं कि जो थियेटर करते हैं वो ज़्यादा ही बेहतर एक्टर साबित होते हैं क्योंकि थियेटर में कोई रीटेक नही होता हैं इसलिए वो एक अच्छे एक्टर होते हैं दूसरी बात की थिएटर आप बहुत ही कम खर्च में कर सकते हैं जो बड़े एक्टिंग क्लास की तुलना में बहुत ही कम बजट होता हैं ।
अगर आप बड़े शहर ने हैं तो यहाँ बडे बडे थियेटर होता हैं जिसे आप जॉइन कर सकते हैं और अगर आप छोटे शहर जे हैं तो वहाँ भी आप ढूंढ़ सकते हैं क्योंकि अब लगभग हर जगह थियेटर क्लास देखने को मिल जाता हैं।
आज बहुत सारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थियेटर देखने जाते हैं और वहाँ से अच्छे एक्टर को काम देते हैं तो ये एक बेहतरीन ऑप्शन हैं आप के लिए, बहुत सारे थियेटर फ्री में भी आपको एक्टिंग करने का मौक़ा देते हैं और बहुत सारे हैं जो एक अमाउंट चार्ज करते हैं।
अगर आप अच्छे एक्टर हो तो बहुत सारे थियेटर वाले ख़ुद आपको आमंत्रित करेंगे उनके साथ प्ले करने के लिए, और आप थियेटर में नाटक करके अपने आप को एक बेहतर एक्टर बना सकते हो, और फिल्मों में काम पा सकते हो।
NSD नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
एक और बेहतरीन ऑप्शन हैं उन लोगों के लिए जो ज़्यादा ख़र्च नही कर सकते हैं वो एनएसडी में अप्लाई कर सकते हैं और वहाँ से भी एक्टिंग का कोर्स पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको उनके वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। NSD का कुछ क्राइटेरिया हैं जिसको आप फुलफिल करते हो तो आपको वहाँ एड्मिसन मिल सकता हैं।
इसपे मैंने कई सारी वीडियो अपने YouTube चैनल पर बनाया हैं कि कैसे आप NSD में दाखिला ले सकते हो, आपको अगर जानकारी नही हैं तो आप उस वीडियो को देख सकते हो।
उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको कुछ न कुछ बेसिक जानकारी मिली होगी कि आप किस तरह अपने एक्टिंग करियर को एक नई उड़ान दे सकते हो, अगर आपके पास बहुत कम पैसे हैं तो, अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव जो तो अपनी राय ज़रूर कमेंट करें, साथ ही आप सब्सक्राइब भी कर सकते हो।
किसी भी सेलेब्रिटीज़ का कॉन्टैक्ट नंबर कैसे निकाले और अपनी बात उनके पास पहुँचाये