पिछले साल 5 दिसंबर को सुकुमार के निर्देशन में बनी फ़िल्म जिसके लीड में अल्लू अर्जुन और राश्मिका मंदाना, फहाद फसिल जैसे कलाकार हैं बॉक्सऑफिस पर आगाज़ किया था उसके बाद से ही फ़िल्म ने रोज रोज नए रिकॉर्ड्स बनाई और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई।
अबतक फ़िल्म ने 1700 करोड़ के आसपास की कमाई करके तीसरे नंबर पर खड़ी हैं और बाहुबली 2 और दंगल का पीछा कर रही हैं बाहुबली 2 के रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए अभी भी 61 करोड़ कमाने पड़ेंगे, वही फ़िल्म ने 40वें दिन अबतक कि सबसे कम कमाई मात्र 1 करोड़ की कमाई किया हैं।
अब पुष्पा 2 रिलोडेड की तैयारी
अब फ़िल्म के मेकर्स ने कहा हैं कि 17 जनवरी से पुष्पा 2 रिलोडेड रिलीज़ किया जाएगा, जिसमें 20 मिनट की एक्स्ट्रा फ़ुटेज होगा, इस बात की जानकारी फ़िल्म के स्टार अल्लु अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया हैं। इसी के साथ एक बार फ़िर से बॉक्सऑफिस पर नया आगाज़ कर्म करने की तैयारी हैं।
पुष्पा 2 रिलोडेड रिलीज़ होने से एक बार फिर दर्शकों का प्यार मिल सकता हैं और फ़िल्म एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं इस बीच रामचरण की फ़िल्म गेम चेंजर और सोनू सूद की फ़िल्म फ़तेह ने भी बॉक्सऑफिस पर दस्तक दिया हैं जिसके कारण फ़िल्म की कमाई में कमी आई हैं ।
वही 17 जनवरी को कँगना रानाउत की फ़िल्म इमरजेंसी भी रिलीज़ हो रही हैं और इसको लेकर कँगना ज़ोर शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं लेक़िन फ़िल्म का वो बज देखने को नही मिल रहा हैं।
क्या बाहुबली 2 का रिकॉर्ड्स तोड़ पाएगी
40वें दिन की कमाई को देखते हुए ये मुश्किल लग रहा हैं लेक़िन 17 को Pushpa 2 The Rule Reloaded के रिलीज़ के बाद फ़िल्म की कमाई बढ़ सकती हैं वही सिनेमा लवर्स डे का भी फ़िल्म को फ़ायदा मिलेगा क्योकि उस दिन फ़िल्म का टिकिट मात्र 99 रुपया होगा।
तो उम्मीद हैं कि फ़िल्म एकबार फ़िर से अच्छी कमाई कर सकती हैं और नए रिकॉर्डस भी बना सकती हैं जो दर्शक अभी तक फ़िल्म को नही देखा हैं उनको डबल फ़ायदा होगा क्योंकि उनको 20 मिनट का एक्सट्रा मज़ा वो भी 99 रुपये में मिल सकता हैं।
फ़िल्म की कमाई 17 जनवरी को एक बार फ़िर से बड़े अंको में कर सकती हैं और एक और रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती हैं पुष्पा 2 हिंदी से 800 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली पहली फ़िल्म बन गई हैं और अगर 17 को करिश्मा होता हैं तो और भी नए रिकॉर्ड्स बनने तय हैं।
आपको क्या लगता हैं फ़िल्म 17 जनवरी को फ़िर से बड़ी कमाई कर सकती हैं कृपया अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करें।।
इन्हें भी जाने –
सोनू सूद ने फ़तेह की पहले दिन की कमाई को किया दान, अब हमारी बारी हैं उनकी फ़िल्म को हिट बनाना