‘बिश्नोई को बोलूं क्या’ सलमान की सूटिंग साइड पर घुसा अनजान व्यक्ति, जान से मारने की दी धमकी

Mukesh Chandra

Salman Khan Security Breach: बॉलीवुड के टाइगर कहे जाने वाले सलमान पिछले कुछ समय काफी सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही बिश्नोई गैंग से उन्हें मारने की धमकी मिली थी। जिस वजह से सलमान सुर्खियों में बने हुए है। जब से उन्हें मारने की धमकियां आ रही है तब से सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ाया गया है।

लेकिन अब उन्ही सुरक्षा में बढ़ती चूक नजर आ रही है। जी हाँ, क्योंकि हाल ही सलमान खान शूटिंग साइट पर पहुंचे थे। इसी शूटिंग साइड पर एक अनजान व्यक्ति घुस आया. जब उससे पूछा गया तो उसने बिश्नोई गैंग का नाम लेते हुए मारने की धमकी दे डाली।

बता दे कि सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध तरीके से अंदर घुस आया. जब उससे पूछताछ की गई तब उसने बिश्नोई को बोलूं क्या ऐसा कुछ कहाँ। रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

सलमान खान को मिली है Y प्लस कैटिगिरी की सुरक्षा

इसी साल 12 अक्टूबर 2024 को सलमान खान के काफी करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई का काफी समय से विवाद चल रहा है। जिस वजह से उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को भी काफी लंबे समय से करने की धमकियां मिल रही थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई और सलमान खान को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है।

धमकियों के बीच लगातार काम कर रहे सलमान खान

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच काला हिरण शिकार को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार करने की धमकियां मिल रही है।

हालांकि सलमान खान इन धमकियों के बीच लगातार अपना काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें Y कैटिगरी की सिक्योरिटी भी दी गई है। बता दें कि सलमान खान अपने आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वह रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग में भी शामिल हो रहे हैं।

ये भी जानिये –25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, वीडियो शेयर करते हुए दी जानकारी

Share This Article
Leave a comment