Rashmika Mandanna Highest Grosser Film:रश्मिका मंदाना बैसे तो मुख्य रूप से साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस कहलाती है। लेकिन पिछले कुछ सालों के उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल कुछ इस कदर जीता है कि बॉलीवुड में भी वो अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।
रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की श्रीवल्ली कहलाती है वही बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती के चर्चे हमेसा रहते है। फिलहाल वह जल्द अल्लु अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाली है। जिसका दर्शको को काफी लंबे समय से इंतजार है।
‘पुष्पा 2’ मूवी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार करने वाली है। ‘पुष्पा 2’ के कारोबार से पहले हम रश्मिका मंदाना की कुछ हिट मूवी लिस्ट को लेकर आये है जो अब तक सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है।
पुष्पा (Pushpa)
साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा का नाम इस मूवी में सबसे ऊपर आता है। इस मूवी में रश्मिका मंदाना अल्लु अर्जुन के साथ नजर आयी थी। इस मूवी से उन्हें श्रीवल्ली नाम दिया गया था। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाकर गयी थी। फ़िल्म ने भारत सहित देश भर में 200 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था।
किरिक पार्टी (Kirik Party)
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की डेब्यू फिल्म किरिक पार्टी काफी शानदार मूवी थी। बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर रही थी। कारोबार की बात करें तो मूवी ने 41 करोड़ का कारोबार किया था।
देवदास (Devdas)
रश्मिका मंदाना की देवदास मूवी भी इस सूची में शामिल है। जोकि बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट मूवी थी इस मूवी में नागार्जुन भी नजर आए थे। यह एक तेलुगू मूवी थी जिसे करीब बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड रुपए का बिजनेस किया था।
सरिलेरू नीकेवरु (Sarileru Neekevvaru)
2020 जनवरी में आई फ़िल्म सरिलेरू नीकेवरु भी ओस सूची के शामिल है। इस फ़िल्म में रश्मिका मंदाना साउथ के प्रिंस कहे जाने साले महेश बाबू के साथ नजर आयी थी। यह एक सुपरहिट मूवी थी। जो लगभग 176 करोड़ रुपये का कारोबार करके गयी थी।
गीता गोविंदम (Geeta Govindam)
15 अगस्त 2018 में रिलीज की गई गीता गोविंदम काफी शानदार मूवी थी इस मूवी में रश्मिका मंदाना अपने रूममेट बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थी। यह एक सुपरहिट मूवी थी। इस मूवी ने लगभग 112 करोड रुपए का कारोबार किया था।
ये भी जानिए –‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू, महज 24 घंटे में कर डाली करोडो की कमाई